25.2 C
Ranchi
Thursday, March 6, 2025 | 06:06 pm
25.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Breaking News Live: अमित शाह ने कहा-चुनाव आयोग ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया

Advertisement

Breaking News Live updates: जीएसटी परिषद की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर के समूचे बकाया को जारी किया जाएगा. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मानपाड़ा इलाके में हैप्पी वैली सोसाइटी में 46 वर्षीय डॉक्टर पवन लक्ष्मण साबले ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मौके से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्रद्धालुओं को लेकर शिव खोड़ी मंदिर जा रही बस शनिवार को सड़क से फिसल कर खड्ड में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

अमित शाह ने कहा-चुनाव आयोग ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुणे में कहा कि कल चुनाव आयोग ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया. यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मोदी @20 पुस्तक के मराठी संस्करण का आज विमोचन हुआ है. इस देश के लोकतंत्र को कैसे सफल बनाया जा सकता है, कैसे बनाया गया इसकी अगर कहानी पढ़नी है तो मोदी @20 पुस्तक को जरूर पढ़िए.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने रियल एस्टेट विजन 2030 का अनावरण किया

तमिलनाडु में लगभग 49 प्रतिशत आबादी शहरी क्षेत्रों में रहती है. परिवारों और वाणिज्यिक उद्देश्यों हेतु हमेशा बढ़ने वाली जरूरतों को देखते हुए राज्य सरकार बदलती जरूरतें पूरी करने के लिए कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार परियोजनाओं के लिए त्वरित मंजूरी देने के लिए प्रतिबद्ध है और नए उपग्रह नगर स्थापित करने की योजना बना रही है.

हैप्पी वैली सोसाइटी में डॉक्टर ने की आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट बरामद

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मानपाड़ा इलाके में हैप्पी वैली सोसाइटी में 46 वर्षीय डॉक्टर पवन लक्ष्मण साबले ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मौके से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. मृतक मुंबई के परेल इलाके में केईएम अस्पताल में प्रैक्टिस करता था. ठाणे पुलिस ने घटना की जानकारी दी.

जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर के समूचे बकाया को किया जाएगा जारी, निर्मला सीतारमण

जीएसटी परिषद की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर के समूचे बकाया को जारी किया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर में खड्ड में गिरी बस, दो यात्रियों की मौत, 19 अन्य घायल

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्रद्धालुओं को लेकर शिव खोड़ी मंदिर जा रही बस शनिवार को सड़क से फिसल कर खड्ड में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसा रानसु इलाके के तरयाथ में अपराह्न करीब साढ़े बारह बजे उस समय हुआ, जब चालक ने घुमावदार रास्ते में बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया.

रमेश बैस ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की

महाराष्ट्र के नए राज्यपाल रमेश बैस ने आज मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इससे पहले उन्होंने दिन में पद की शपथ ली.

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने निक्की यादव के परिजनों से की मुलाकात

हरियाणा में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने झज्जर के गांव खेड़ी में निक्की यादव के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की.

दिल्ली में 22 फरवरी को होगा मेयर चुनाव, LG ने केजरीवाल की सिफारिश को मंजूरी दी

दिल्ली में महापौर चुनाव 22 फरवरी को होना तय हुआ है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उप राज्यपाल वी.के.सक्सेना से 22 फरवरी को महापौर चुनाव कराने की सिफारिश की, जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया है.

गृह मंत्री शाह ने RSS संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को नागपुर में स्मृति मंदिर में श्रद्धांजलि दी 

महाराष्ट्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और लेखक एमएस गोलवलकर को नागपुर में आरएसएस स्मृति मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर लगाया आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एलजी वीके सक्सेना ने उस मामले को प्रभावित करने की कोशिश की जिसकी सुप्रीम कोर्ट ने कल सुनवाई की थी. मैंने कई वकीलों से बात की और यह न्याय के प्रशासन में हस्तक्षेप के समान है, उपराज्यपाल ने अदालत की आपराधिक अवमानना की है.

12 चीतों के रूप में मध्यप्रदेश को मिला महाशिवरात्रि का तोहफा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 12 चीतों के रूप में मध्यप्रदेश को महाशिवरात्रि का तोहफा मिला है. गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका से आज 12 चीते मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क पहुंचे हैं.

रमेश बैस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली

रमेश बैस ने सीएम एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली.

मुंबई में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

मुंबई पुलिस ने बताया, पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान 26 वर्षीय गणेश उत्तम उगले की मौत हो गई. वह 1600 मीटर की दौड़ लगा रहे थे कि अचानक उन्हें चक्कर आ गया और वे जमीन पर गिर गये. मामला दर्ज और जांच चल रही है.

राजस्थान में PFI पदाधिकारियों के 7 ठिकानों पर NIA की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज राजस्थान में सात स्थानों पर तलाशी ली. पीएफआई साजिश मामले में कोटा जिले में तीन, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी और जयपुर में एक-एक तलाशी ली गई.

क्रिकेटर पृथ्वी शॉ सेल्फी विवाद में दो युवक लिये गये हिरासत में

मुंबई पुलिस ने बताया, क्रिकेटर पृथ्वी शॉ सेल्फी विवाद मामले में रुद्र और साहिल नामक 2 युवकों को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया. अब तक कुल 3 गिरफ्तार और 5 आरोपी फरार. गिरफ्तार आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पाकिस्तानी सीमा पर तस्करी का प्रयास विफल, नशीला पदार्थ एवं पिस्तौल बरामद

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा के पास शनिवार को तस्करी के एक प्रयास को विफल करते हुए नशीला पदार्थ, चीन और तुर्किये निर्मित पिस्तौल और 242 कारतूस बरामद किये.

सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि उन्हें सीबीआई ने कल 19 फरवरी को अपने मुख्यालय में बुलाया है. उन्होंने ट्वीट किया कि उन्होंने हमेशा जांच में सहयोग किया है और आगे भी करते रहेंगे.

ब्रिटेन में शैम्पेन की बोतल से पिता की हत्या के जुर्म में भारतीय मूल के व्यक्ति को उम्रकैद की सजा

उत्तरी लंदन में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को पिता की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. आरोपी डीकन पॉल सिंह विज (54) को पिछले महीने ओल्ड बेली अदालत में सुनवाई के बाद दोषी पाया गया और शुक्रवार को उसी अदालत में विज को 18 साल की सजा सुनाई गई.

इंडिगो ने बताया, 500 और विमान के ऑर्डर मिले हैं

इंडिगो अंतर्राष्ट्रीय सेल प्रमुख विनय मल्होत्रा ने बताया, हमारे पास विस्तार योजना के लिए 500 और विमान ऑर्डर हैं. वर्तमान में एक दिन में 1,800 उड़ानें और उनमें से 10% अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान भर रही हैं. सबसे दूर हम तुर्की, इस्तांबुल की यात्रा करते हैं और दूर तक उड़ान भरने के इच्छुक हैं.

शिवराज सिंह बोले- कूनो नेशनल पार्क में चीतों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या बढ़ने वाली है. आज 12 चीते आएंगे जिससे यहां चीतों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी. मैं पीएम मोदी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं, यह उनका विजन है.

दिल्ली के शकूरपुर में व्यक्ति ने पत्नी और बेटे की चाकू मारकर हत्या की

उत्तर पश्चिम दिल्ली के शकूरपुर इलाके में बृजेश नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या की.

निक्की यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अक्टूबर 2020 में हुई थी आरोपी साहिल के साथ शादी

निक्की यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी साहिल और निक्की की शादी अक्टूबर 2020 में नोएडा के एक मंदिर में हुई थी. साहिल का परिवार उनकी शादी से नाखुश था. साहिल के परिवार ने दिसंबर 2022 में उसकी शादी तय की और लड़की के परिवार से छुपाया कि साहिल ने निक्की से पहले ही शादी कर ली थी.

दक्षिण अफ्रीका से कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आज आयेंगे 12 चीते

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आज 12 और चीतों के स्वागत का इंतजार किया जा रहा है. इनके पहुंचने पर इस उद्यान में चीतों की संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी. एक अध्ययन में कहा गया है कि इन चीतों से आसपास रहने वाले लोगों के लिए खतरा बहुत ही कम है. दक्षिण अफ्रीका से लाये जा रहे 12 चीतों के इस जत्थे में सात नर और पांच मादा चीते हैं.

पाकिस्तान के कराची में पुलिस ऑफिस पर आतकंवादी हमला, 4 की मौत, 3 आतंकवादी भी ढेर

पाकिस्तान के सबसे घनी आबादी वाले शहर कराची में हथियारबंद आतंकवादियों ने पुलिस प्रमुख कार्यालय पर हमला कर दिया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों और हमलावरों के बीच शुरू हुई भीषण गोलीबारी में 3 आतंकवादी और चार अन्य लोग मारे गए.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर