21.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 11:57 am
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: केंद्रीय भारी उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव से मिले संजय सेठ, एचईसी पर की बात

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

केंद्रीय भारी उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव से मिले संजय सेठ, एचईसी की समस्या से कराया अवगत

रांची के सांसद संजय सेठ एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय जायसवाल ने नई दिल्ली में केंद्रीय भारी उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव विजय मित्तल से मुलाकात की. मुलाकात के क्रम में सांसद संजय सेठ ने एचईसी के पुनरुद्धार की दिशा में पहल किए जाने एवं एचईसी अधिकारियों व कर्मचारियों का अब तक बकाया वेतनमान नहीं मिलने सहित कई अन्य समस्याओं से अवगत कराया.

- Advertisement -

सिमडेगा में जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला

सिमडेगा, मो इलियास. सिमडेगा के जलडेगा प्रखंड की परबा पंचायत के परबा डोंगादरहा गांव में बुधवार की रात पुष्पा देवी को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना वन विभाग एवं जलडेगा पुलिस को दी गयी. इसके बाद वन विभाग के सत्येंद्र बड़ाईक, प्रदीप कुल्लू, हेमंत कुमार एवं नितिश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे एवं मृतक के परिजनों को तत्काल दस हजार रुपये सहायता राशि के रूप में दी. कागजी प्रक्रिया के बाद चार लाख रुपये मुआवजा राशि दी जाएगी.

सिमडेगा में गला दबाकर युवती की हत्या, कुएं से शव बरामद

सिमडेगा, मो इलियास. सिमडेगा थाना क्षेत्र के किनकेल में एक युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गयी और कुआं में डाल दिया गया. गुरुवार को किनकेल स्थित मिशन आम बागान के निकट स्थित कुआं से युवती का शव बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार किनकेल करयगुड़ा निवासी रोहित लकड़ा एवं गांव की ही 22 वर्षीया रेखा मिंज के बीच पिछले छह साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक फरवरी की रात्रि सात बजे से रेखा घर से गायब थी. आठ फरवरी को लड़की के पिता ने थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने शक के आधार पर रोहित लकड़ा से पूछताछ की. इसके बाद रोहित लकड़ा ने पुलिस के समक्ष सच्चाई कबूल कर ली.

जॉब मार्केट के लिए व्यावसायिक कौशल विकास है महत्वपूर्ण, बोले सीयूजे के वीसी प्रो क्षिति भूषण दास

रांची : सीयूजे के वीसी प्रो क्षिति भूषण दास ने कहा कि व्यावसायिक कौशल विकास जॉब मार्केट के लिए महत्वपूर्ण है. छात्रों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए और सर्वोत्तम नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए अपने कौशल को ठीक करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कौशल डिग्री से अधिक जोर से बोलता है. वे 8 सप्ताह के व्यावसायिक कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन कर रहे थे. प्रोफेसर मनोज कुमार, डीन एकेडमिक्स अफेयर्स और डॉ डी बी लाटा, चीफ प्लेसमेंट ऑफिसर मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी डॉ सुदर्शन यादव के स्वागत से हुई. प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी डॉ भास्कर सिंह ने आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी डॉ नितेश भाटिया भी उपस्थित थे.

देवघर में सड़क हादसा, बाबा मंदिर पूजा करने आ रहीं 11 महिला श्रद्धालु घायल

झारखंड के देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित लीला मंदिर के समीप गुरुवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलट गयी. इस घटना में सीमावर्ती बांका जिले के बौंसी व मोहनपुर थाना क्षेत्र के रत्नसार गांव से देवघर बाबा मंदिर पूजा करने आ रहे 11 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक की देखरेख में सभी का उपचार किया गया.

कार्ड बांटने जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत, गांव में मातम

गुमला शहर से सटे करौंदी गांव के समीप दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. गमी का कार्ड बांटने जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. तीनों युवक मांझाटोली के थे. करौंदी के समीप बाइक से अनियंत्रत होकर गिरने से इनकी मौत हुई. मृतकों में अमन बेक (21 वर्ष), कुलदीप खलखो (22 वर्ष) व अकाश बेक (21 वर्ष) शामिल हैं. ये तीनों युवक मांझाटोली से गुमला आ रहे थे.

जमीन खाली नहीं करने पर बुजुर्ग को जिंदा जलाया

साहिबगंज: जमीन खाली नहीं करने की सजा एक बुजुर्ग को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर दियारा निवासी मटरु सिंह को किराए की जमीन नहीं खाली करने पर उन्हीं के गांव के कुछ लोगों द्वारा बुधवार रात करीब 11 बजे उनकी झोपड़ी में आग लगाकर उन्हें जिंदा जला दिया गया.

सेल्फी लेने के चक्कर में पेड़ से टकरायी स्कूटी, दो छात्रों की हालत नाजुक

सिजुआ (धनबाद), अजय राणा. धनबाद के टाटा डीएवी सिजुआ के दो छात्र गुरूवार को भेलाटांड़ कतरास मुख्य मार्ग के टाटा भेलाटांड़ वाशरी के समीप सेल्फी लेने के चक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गये. छात्र अपने विद्यालय से कतरास अपने घर स्कूटी से जा रहे थे. इसी क्रम मे सेल्फी लेने के दौरान स्कूटी असंतुलित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. घायल छात्रों को आसपास के लोग आनन-फानन में टाटा फीडर अस्पताल भेलाटांड़ ले गये, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुऐ अशर्फी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. छात्रों के नाम रितिक कुमार एवं मनीष कुमार गुप्ता हैं.

गुमला में विक्षिप्त बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, शादी नहीं होने से था नाराज

गुमला जिला अतर्गत कामडारा थाना के पकरा पाहनटोली निवासी शनिचर बागे (21 वर्ष) ने बुधवार की देर रात को शराब के नशे में अपने पिता बुधवा बागे (50 वर्ष) की टांगी से काट कर हत्या कर दी. शनिचर विक्षिप्त है और वह शादी करना चाहता है. शादी की बात को लेकर पिता से विवाद हुआ था. इसके बाद शनिचर ने अपने पिता को टांगी से काट दिया.

देवघर में सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत

देवघर नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत देवघर- गिधनी मार्ग पर देवघर कॉलेज के दूसरे गेट के पास स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप बुधवार को देर रात हुई सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम पुरुषोत्तम कुमार था, जो जमुई जिला के सिमुलतला थाना क्षेत्र के सोनाडाबर गांव का रहने वाला था.

पाकुड़ में पेयजल की किल्लत को लेकर सड़क जाम

पाकुड़: पेयजल की समस्या को लेकर तारापुर के ग्रामीणों ने हिरणपुर-पाकुड़ सड़क जाम किया. बीडीओ के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा. इस दौरान बीडीओ को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में चल रहा इलाज

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है. उन्हें आनन-फानन में रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ अमित की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, रांची के मेदांता में चल रहा इलाज

धनबाद से खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी समेत दो को एसीबी ने रिश्वत लेते दबोचा

धनबाद : एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते धनबाद के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद और सेवानिवृत हेल्थ सुपरवाइजर रामापति तिवारी को धर दबोचा.

पूर्व मंत्री सत्यानंद झा के वाहन को रोकने का प्रयास, पुलिस एस्कॉर्ट में पहुंचे घर

देवघर : पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाल-बाल बचे. बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री मिहिजाम से अपने घर कुंडहित लौट रहे थे. इसी क्रम में बांदो गांव के समीप अज्ञात वाहन ने पूर्व मंत्री के स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया. पूर्व मंत्री के चालक ने वाहन को भी रोका, लेकिन जैसे ही किसी अनहोनी का संदेह हुआ, तो पूर्व मंत्री के चालक ने अपने वाहन को तेज गति से भगाकर बिंदापाथर थाना पहुंचा. जहां पुलिस को सारी बातें बताई. इसके बाद बिंदापाथर पुलिस ने पूर्व मंत्री को एस्कॉर्ट कर नाला पहुंचाया. फिर नाला पुलिस ने उन्हें उनका घर कुंडहित पहुंचाया.

यूथ फेस्ट को लेकर आज से बीआइटी मेसरा और जेवियर में धूम

राजधानी में 9 फरवरी से चार दिनों तक रंगशाला की धूम रहेगी. यह रंगशाला बीआइटी मेसरा और जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआइएसएस) मेंसजेगी. बीआइटी मेसरा मेंनौ से 12 फरवरी तक वार्षिक यूथ फेस्ट बीटोत्सव-23 का धूम होगा. वहीं, एक्सआइएसएस परिसर में आज और कल युवा महोत्सव पनाश का धमाल होगा.

रांची के ऑड्रे हाउस में 12 फरवरी तक चित्रकलाप्रदर्शनी

ऑड्रे हाउस में चित्रकला प्रदर्शनी 12 फरवरी तक बढ़ा दी गयी है. प्रदर्शनी में द्वितीय राष्ट्रीय जनजातीय लोक चित्रकला शिविर में शामिल हुए देशभर के चित्रकारों की पेंटिंग लगायी गयी है. शांति निकेतन, बनारस हिंदू विवि, भोपाल, त्रिपुरा आदि जगहों से पहुंचे आदिवासी समुदाय के शिक्षकों की भगवान बिरसा मुंडा पर आधारित 35 पेंटिंग की सीरीज देखी जा सकती है. इनमें भगवान बिरसा मुंडा के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को चित्रित किया गया है. टीआरआइ की ओर से आयोजित शिविर में केरल के वायनाड जिले की आदिवासी शैली की चित्रकला समेत वारली, राठवा, मीणा, भील, सहरिया, गोंड, सउरा, सोहराई और मधुबनी पेंटिंग की झलक दिखेगी.

कोकर स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर का चौथा वार्षिकोत्सव आज

रांची. कोकर डेलाटोली शिव साईं नगर, रोड नंबर 2 स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर का चौथा वार्षिकोत्सव गुरुवार को मनाया जाएगा. सुबह आठ बजे पूजा शुरू होगी. सुबह 10 बजे रुद्राभिषेक, दोपहर एक बजे हवन, दोपहर दो से शाम पांच बजे तक भंडारा और शाम छह बजे जागरण होगा. इस अवसर पर अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष महेश्वर झा, राजेश खेमका, लालबाबू सिंह, राजकुमार सिंह, प्रणय सिन्हा,अनिल वर्मा आदि मौजूद थे.

रांची में सुबह- शाम चलेगा वाहन जांच अभियान

रांची में अब सुबह- शाम वाहन जांच अभियान चलेगा. सुबह आठ से दस और शाम छह से नौ बजे तक का समय सड़क दुर्घटना की दृष्टि से पीक आवर माना जाता है. इसे देखते हुए एडीजी अभियान संजय आनंद राव लाठकर ने जिलों के एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया है कि वह थाना स्तर पर सुबह आठ से दस और शाम छह से नौ बजे के बीच चेकिंग अभियान चलायें. जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आये.

बजट सत्र से पहले आज हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक

झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक आज होगी. शाम चार बजे से होने वाली बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. बैठक में राज्य के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं पर विचार के बाद फैसला किया जायेगा. झारखंड में 27 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. बजट सत्र 2023-24 अगले महीने 24 मार्च तक चलेगा. हेमंत सोरेन की सरकार 3 मार्च 2023 को अपना बजट पेश करेगी. झारखंड की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें