21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:39 am
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Pathaan LIVE: साउथ अफ्रीका में हाउसफुल जा रही है पठान, फैंस बोले- अभी और ज्यादा रिकॉर्ड बनाएगा…

Advertisement

Pathaan News LIVE: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म टिकट खिड़की पर कमाल किए जा रही है. हर तरफ बस इस फिल्म की तारीफ हो रही है. रविवार को एक्टर ने अपने मुंबई स्थित घर मन्नत की बालकनी में नजर आए. वहीं, एक पीसी में किंग खान बोले- मेरी चार साल बाद कोई फिल्म रिलीज हुई है. चार साल तो घर पर नहीं था, क्योंकि डेढ़ दो साल से, तो मैं पठान फिल्म की शूटिंग ही कर रहा था. इन सालों में कुछ अच्छा हुआ. कुछ बुरा हुआ. मैं काम नहीं कर रहा था.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

साउथ अफ्रीका में हाउसफुल जा रही है पठान

अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' साउथ अफ्रीका में हिंदी सिनेमा जगत के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी है. देश में इस फिल्म के सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं. साउथ अफ्रीका में हिंदी फिल्मों के प्राथमिक वितरक एवलॉन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए बी मूसा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, दक्षिण अफ्रीका के सभी प्रमुख सिनेमा हॉल और स्वतंत्र थिएटरों में रोजाना फिल्म के सात शो दिखाए जा रहे हैं और इस सप्ताहांत के दौरान हजारों प्रशंसकों ने यह फिल्म देखी. मूसा ने कहा, इससे पहले प्रशंसकों ने शाहरुख की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के लिए ऐसा उत्साह दिखाया था.

- Advertisement -

एसआरके का स्टाइल

शाहरुख खान ने कही ये बात

पठान फिल्म ने की इतनी कमाई

पठान ने कमाए 600 करोड़

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, पठान ने वैश्विक स्तर पर 600 करोड़ रुपये कमाए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "#पठान 600 करोड़ के साथ ऑल-टाइम टॉप 10 WW इंडियन ग्रॉसर्स में शामिल हो गया है."

Jhoome Jo सॉन्ग पर झूमे शाहरुख-दीपिका और जॉन 

शाहरुख बोले- हमें किस करने का बहाना चाहिए

जानें पठान ने छठे दिन कितनी कमाई की

फिल्म पठान सिनेमा हॉल में ताबड़तोड़ चल रही है. एक्शन-ड्रामा ये फिल्म भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने पठान का छठे दिन का कलेक्शन बताया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, पठान के शुरुआती अनुमान के अनुसार छठे दिन पूरे भारत में नेट 25 करोड़ हुआ. अबतक मूवी ने 300 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

शाहरुख खान ने सबके सामने जॉन अब्राहम को किया KISS

वो चार साल इन चार दिनों ने भुला दिया

मेरी चार साल बाद कोई फिल्म रिलीज हुई है. चार साल तो घर पर नहीं था, क्योंकि डेढ़ दो साल से, तो मैं पठान फिल्म की शूटिंग ही कर रहा था. इन सालों में कुछ अच्छा हुआ. कुछ बुरा हुआ. मैं काम नहीं कर रहा था. अपने बच्चों के साथ मैंने समय बिताया. उन्हें बड़ा होते देखा. जो मैंने एक अरसे से नहीं देखा था. (हंसते हुए ) मेरी फ़िल्में नहीं चल रही थी, तो मैं कैरियर के दूसरे विकल्प ढूंढने में लग गया था. खाना बनाने सीख गया था. रेड चिलीज फ़ूड इटरी रेस्टोरेंट शुरू करने वाला था. इटालियन खाना बनाना सीखा. मैं पठान सेट पर हर दिन कुछ ना कुछ बनाता रहता था. मैंने सबको पिज़्ज़ा बनाकर बहुत खिलाया है.वैसे मेरी फिल्म आने में देर हो रही है, इसलिए मुझे कभी फिल्म नहीं करनी थी , बल्कि मैं लोगों को खुशी बांटना चाहता हूं, जब मैं इसमें फेल होता हूं, तो सबसे ज्यादा दुखी होता हूं. मैं बहुत खुश हूं कि मैं आपलोगों से खुशी बांट सका. फिल्मों के असफल होने पर सबसे ज्यादा मैं ही रोता भी हूं. जो मुझे जानते हैं.उन्हें पता है कि मेरे घर में एक ऐसा बाथरूम हैं, जहां मैं रोने के लिए जाता हूं. मेरा परिवार भी मेरी असफलता से परेशान होता है. मैं उन्हें अपने काम से जितना भी अलहायदा रखना चाहूं. वे जुड़ ही जाते हैं. मैं आदित्य चोपडा और सिद्धार्थ आनंद का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होने मुझे ये फिल्म करने दी. मैं वो चार साल इन चार दिनों में भूल गया.

इंदौर को ‘आग लगाने’ की बात कहने के आरोपी ने मांगी माफी

शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘‘पठान’’ के परदे पर उतरने के बाद इंदौर में पांच दिन पहले हुए विवाद के दौरान शहर को आग लगाने का भड़काऊ बयान देने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कथित तौर पर भड़काऊ बयानों और नारेबाजी से भरे इस प्रदर्शन में शामिल कुरैशी और बाकी लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर किए गए विद्वेषपूर्ण कार्य), धारा 153-ए (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच वैमनस्य फैलाना) और अन्य प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बीच सोशल मीडिया पर कथित वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुरैशी अपने दोनों कान पकड़ कर माफी मांगता दिखाई दे रहा है. वीडियो में कुरैशी को कहते सुना जा सकता है,‘‘उस दिन बड़वाली चौकी पर जो धरना-प्रदर्शन हुआ था, उसमें मैंने अभद्र भाषा का उपयोग किया था और शहर को जलाने वाली बात की थी. इसके लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूं और दोबारा ऐसी हरकत नहीं करूंगा और हिन्दू-मुस्लिम एकता को बरकरार रखूंगा.’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले- शाहरुख खान

पठान की कामयाबी पर शाहरुख खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी पहुंचे थे. इस दौरान एसआरके ने कहा कि मुझे खुशी है कि फैंस को ये फिल्म पसंद आई. क्योंकि दो साल मेरे पास कोई काम नहीं था. मैंने इस दौरान खाना बनाना सीखा. बाद में ये फिल्म ऑफर हुई, तो मेहनत कि क्योंकि मुझे एक्शन करना था. उन्होंने मेरा जनरल डिजायर ये रहता है कि मैं फैंस और मेरे पर जो लोग मेहनत करते हैं, उन्हें खुशी दूं और जब ये चीज नहीं हो पाती है तो मुझे बुरा लगता है. लेकिन इस बार मेरी मेहनत रंग लाई. उसके लिए धन्यवाद. मैं आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे ये मौका दिया. क्योंकि ये बहुत महंगी फिल्म थी. दीपिका हमेशा से ही मेरी लकी चार्म रही हैं.

Pathaan Live: साउथ अफ्रीका में हाउसफुल जा रही है पठान, फैंस बोले- अभी और ज्यादा रिकॉर्ड बनाएगा...
Pathaan live: साउथ अफ्रीका में हाउसफुल जा रही है पठान, फैंस बोले- अभी और ज्यादा रिकॉर्ड बनाएगा... 1
Pathaan Live: साउथ अफ्रीका में हाउसफुल जा रही है पठान, फैंस बोले- अभी और ज्यादा रिकॉर्ड बनाएगा...
Pathaan live: साउथ अफ्रीका में हाउसफुल जा रही है पठान, फैंस बोले- अभी और ज्यादा रिकॉर्ड बनाएगा... 2
Pathaan Live: साउथ अफ्रीका में हाउसफुल जा रही है पठान, फैंस बोले- अभी और ज्यादा रिकॉर्ड बनाएगा...
Pathaan live: साउथ अफ्रीका में हाउसफुल जा रही है पठान, फैंस बोले- अभी और ज्यादा रिकॉर्ड बनाएगा... 3

पठान ने तोड़ा DDLJ का रिकॉर्ड

पठान को लेकर धमाकेदार पार्टी

500 करोड़ के पार हुई पठान

सिनेमा हॉल के बाहर नाचे फैंस

पठान को लेकर फैंस का क्रेज

दिग्गज अभिनेता मंदीप रॉय का निधन

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कॉमेडियन मंदीप रॉय का रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि एक्टर 500​ ​से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. अभिनेता और निर्देशक वेंकट भारद्वाज के अनुसार, मनदीप रॉय एक बंगाली थे, जो बेंगलुरु में बस गए थे और उन्होंने कन्नड़ फिल्म उद्योग में अभिनय किया था. रंगमंच की पृष्ठभूमि से आने वाले दिवंगत अभिनेता ने 'मिनचिना ओटा', 'पुष्पक विमान', 'देवरा अता', 'नागरहावु', 'आपथा रक्षक', 'अमृतधरे' और 'कुरिगालु सार कुरिगालु' जैसी फिल्मों में अपनी पहचान बनाई थी.

दीपिका पहुंची थियेटर

'पठान' की सफलता के बाद, फिल्म की मुख्य अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फैंस का रिएक्शन देखने के लिए मुंबई के एक थिएटर में पहुंची. रविवार को दीपिका ने मुंबई के प्रतिष्ठित गेयटी गैलेक्सी का दौरा किया. एक्ट्रेस ने इस दौरान अपना चेहरा छुपाया हुआ था. थिएटर जाने के उनके कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दीपिका ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक कैप भी पहन रखी थी. इस बीच, सिद्धार्थ आनंद द्वारा अभिनीत 'पठान' ने चार दिनों में दुनिया भर में 429 करोड़ रुपये की कमाई की है.

शाहरुख खान ने अपने ही फिल्म के तोड़े रिकॉर्ड

जॉन अब्राहम की तारीफ में कुछ शब्द

यशराज बैनर्स ने की ये अनाउंसमेंट

ये शख्स हुआ गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक वीडियो के आधार पर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से शख्स ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' का विरोध करने वाले दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं को पकड़ने में विफल रहने पर कथित रूप से इंदौर शहर को “आग” लगाने की धमकी दी थी. पुलिस ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में वह व्यक्ति भी शामिल है जो वीडियो में लोगों के एक समूह को संबोधित करते हुए कथित रूप से कह रहा है कि ‘पूरे इंदौर शहर को आग लगा देंगे. व्यक्ति इस वीडियो में यह भी कह रहा था कि यदि फिल्म 'पठान' का विरोध करने वाले दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं को पकड़ने में पुलिस विफल रहती है तो वे शुक्रवार को दोपहर की नमाज के बाद इकट्ठा होंगे. पुलिस अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि विवादित भाषण देने के आरोपी बड़वाली चौकी इलाके के निवासी आवेश खान को कालू, शादाब, इरफान और दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि रिजवान नाम के एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है जिसने आवेश खान के साथ मिलकर कथित रूप से भड़काऊ भाषण दिया था.

शाहरुख खान का डांस करता वीडियो वायरल

वीरेंद्र सहवाग को पसन्द आई शाहरुख खान की 'पठान'

मन्नत के बाहर शाहरुख के फैंस

पठान का कलेक्शन

पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस के शुरुआती अनुमानों की मानें तो, हिंदी वर्जन ने रविवार को फिल्म ने 60-62 करोड़ रुपये कमाए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रविवार देर रात अपने ट्विटर पर लिखा, पठान...शुरुआती अनुमान. दिन 5- 60 करोड़ से 62 करोड़. हालांकि ये राशि थोड़ी ऊपर नीचे हो सकती है.

उर्फी जावेद का शाहरुख खान के लिए प्यार

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. एक फोटोग्राफर ने उनसे पूछा, फिल्म 'पठान' को बॉयकॉट करने वाले गैंग को क्या कहना चाहेंगे आप? इसपर उर्फी ने कहा, 'मुझे बैन कर दो, लेकिन शाहरुख खान की फिल्म देख लो'. फिर पैपराजी ने एक्ट्रेस से पूछा, क्या वो शाहरुख खान के लिए क्या कहना चाहेंगी. इसपर फटाक से एक्ट्रेस ने कहा, आई लव यू शाहरुख खान. प्लीज मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो'.

Pathaan: शाहरुख खान पर आया इस एक्ट्रेस का दिल, सरेआम कैमरे के सामने बोलीं- 'मुझे दूसरी बीवी बना लो'

‘पठान’ ने की 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई 

‘पठान’ ने चौथे दिन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. वाईआरएफ की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, “फिल्म ने चौथे दिन विदेश में कुल 52 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके बाद चौथे दिन फिल्म की सकल कमाई 116 करोड़ रुपये रही.

फैंस से मिले शाहरुख खान

फिल्म ‘पठान’ के रिलीज होने के बाद पहली बार शाहरुख खान अपने घर मन्नत की बालकनी में नजर आए. इस दौरान एक्टर ने फैंस के प्यार के लिए उनका अभिवादन किया. वीडियो उन्होंने अपने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है. साथ ही लिखा, मेहमान नवाजी पठान के घर पर... मेरे रविवार को इतना प्यार भरा बनाने के लिए आप सभी मेहमानों का धन्यवाद. ग्रेटफुल. हैप्पी. लप्ड.

महाराष्ट्र पठान प्रदर्शन भीड़ ने ‘पठान’ के खिलाफ प्रदर्शन किया

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कथित रूप से एक दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े लोगों के एक समूह ने रविवार शाम को शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ का प्रदर्शन कर रहे एक सिनेमा हॉल के डिस्प्ले बोर्ड को तोड़ दिया.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना जिले के भायंदर की है. उनके मुताबिक, खान और फिल्म के खिलाफ भीड़ द्वारा नारेबाज़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. उन्होंने बताया कि इस बाबत नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें