15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 09:23 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Wrestler vs WFI Live: कल जांच शुरू करेगी समिति, सभी टूर्नामेंट पर रोक, अनुराग ठाकुर ने कही यह बात

Advertisement

Wrestler Protest Live Updates: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगट समेत कई दिग्गज पहलवानों का विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ. खिलाड़ी बुधवार (18 जनवरी) को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना पर बैठे गये थे. शुक्रवार को कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच विवाद में भारतीय ओलंपिक संघ ने बड़ा फैसला लिया है. संघ ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी गठित की है. इस कमेटी के सदस्यों में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो अधिवक्ताओं के नाम शामिल हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

समिति कल से शुरू करेगी जांच

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुश्ती महासंघ पर लगे आरोपों पर सरकार ने धैर्य के साथ सभी पहलवानों और खिलाड़ियों को सुना. गंभीरता से विचार करते हुए निगरानी कमेटी का गठन किया गया है. तुरंत प्रभाव से होने वाले टूर्नामेंट को रोका गया है. कल से कमेटी काम शुरू करेगी ताकि निष्पक्ष जांच हो सके.

- Advertisement -

कुश्ती महासंघ की एजीम रद्द

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की एजीएम, जो आज सुबह 10 बजे अयोध्या में शुरू होनी वाली थी वह चार हफ्तों के लिए रद्द कर दी गई है. कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह आज इस एजीएम में अपना पक्ष रखने वाले थे, लेकिन अचानक बैठक रद्द करने का निर्णय ले लिया गया. बैठक टालने का फैसला खेल मंत्रालय की रोक के चलते लिया गया.

'आरोप निराधार हैं, ऐसा कुछ नहीं है': WFI के सहायक सचिव

पहलवानों के विरोध और आरोपों पर WFI के सहायक सचिव विनोद तोमर ने एएनआई से बातचीत में कहा कि 'आरोप निराधार हैं, ऐसा कुछ नहीं है. 3-4 दिन हो गए हैं, और उन्होंने अभी तक कोई सबूत पेश नहीं किया है. मैं पिछले 12 सालों से उनके साथ जुड़ा हुआ हूं, और मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा.' उन्होंने आगे कहा कि, मुझे नहीं पता कि वह (बृजभूषण सिंह) कल बैठक में शामिल होंगे या नहीं, लेकिन अगर वह करते हैं, तो वह वहां अध्यक्ष के रूप में नहीं रहेंगे.'

जांच कमेटी 8-10 दिन में तैयार करेगी रिपोर्ट

आईओए के कार्यकारी सदस्य और डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यीय जांच समिति में से एक योगेश्वर दत्त ने बताया कि, 'समिति दोनों पक्षों को सुनने के बाद 8-10 दिन में रिपोर्ट तैयार करेगी. पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली आईओए की सात सदस्यीय समिति के सदस्य योगेश्वर दत्त ने कहा, हम रिपोर्ट खेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय दोनों के साथ-साथ प्रधानमंत्री को भी भेजेंगे. साथ ही, अगर आरोप झूठे हैं, तो इसकी जांच की जानी चाहिए कि उन्हें क्यों लगाया गया और इसके पीछे क्या मकसद था?

सभी आरोपों की गंभीरता से होगी जांच: अनुराग ठाकुर

पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. खेल मंत्री अनुराज ठाकुर ने शुक्रवार को मैराथन बैठक के बाद कहा, ‘एक निगरानी समिति बनाने का फैसला किया गया है. समिति चार हफ्ते में जांच पूरी करेगी. वह डब्ल्यूएफआई और इसके अध्यक्ष के खिलाफ वित्तीय या यौन उत्पीड़ के सभी आरोपों की गंभीरता से जांच करेगी.' उन्होंने बताया, ‘जांच पूरी होने तक वह (सिंह) अलग रहेंगे और जांच में सहयोग करेंगे जबकि डब्ल्यूएफआई के रोजमर्रा के काम को निगरानी समिति देखेगी.'

पहलवानों का धरना प्रदर्शन समाप्त

दिल्ली के जंतर-मंतर पर दो दिन से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने सरकार से उनकी शिकायतों का समाधान करने का आश्वासन मिलने के बाद शुक्रवार देर रात अपना धरना समाप्त कर दिया. उनकी शिकायतों के समाधान के पहले कदम के तहत निशाने पर आए भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई)अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ दूसरे दौर की वार्ता में गतिरोध दूर होने पर विनेश फोगाट, बंजरग पुनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया सहित अन्य पहलवानों ने अपना धरना समाप्त करने का फैसला किया.

'मैं कोई इस्तीफा नहीं दूंगा': बृजभूषण

कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शुक्रवार को मीडिया से बात करने वाले थे, लेकिन जैसे ही प्रदर्शनकारी पहलवान खेल मंत्री के आवास पर बैठक के लिए पहुंचे, उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को रद्द करने का फैसला लिया. इससे पहले बृजभूषण शरण ने ट्वीट किया कि वो प्रेस कांफ्रेंस में उनके खिलाफ हो रही साजिश का पर्दाफाश करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरी अभी तक किसी से बात नहीं हुई है और न ही मैं कोई इस्तीफा देने वाला हूं. बृजभूषण ने इस बीच पहलवानों पर हमला बोलते हुए कहा कि 'अगर वे मुंह खोलेंगे, तो सुनामी आ जायेगी.'

विनेश फोगाट मामले में भारतीय ओलंपिक संघ ने बनाई 7 सदस्यों की कमेटी, मैरी कॉम भी शामिल

कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच विवाद में भारतीय ओलंपिक संघ ने बड़ा फैसला लिया है. संघ ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी गठित की है. इस कमेटी के सदस्यों में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो अधिवक्ताओं के नाम शामिल हैं.

बृजभूषण शरण सिंह आज नहीं करेंगे मीडिया से बात, MLA बेटे ने कहा– बाद में देंगे जवाब

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे थे. हालांकि, आज शाम उनके बेटे और विधायक प्रतीक भूषण ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि फेडरेशन की बैठक के बाद इन पूरे मामले पर निर्णय लिया जाएगा. प्रतीक ने बताया है कि उनके पिता ने खेल मंत्रालय को अपना जवाब भेजा है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को इसकी बैठक होगी, इसके बाद बृजभूषण खुद पत्रकारों से रूबरू होकर जवाब देंगे.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर पहुंचे रेसलर्स 

रेस्लिंग फेडरेशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवान शुक्रवार को फिर से खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे हैं. इससे पहले सभी गुरुवार को भी अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे थे. हालांकि दो घंटे से ज्यादा चली देर रात की बैठक के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला था.

जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के खिलाफ FIR करवा सकती है फेडरेशन

रेस्लिंग फेडरेशन धरना दे रहे पहलवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, फेडरेशन का कहना है कि गोंडा में 20 जनवरी से 23 जनवरी तक सीनियर ओपन नेशनल रेंकिंग चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करने वाले पहलवानों को जंतर मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों ने गलती जानकारी दी है. उन्होंने जंतर मंतर पर आकर धरने में बैठने को भी कहा है. इस गलत जानकारी की वजह से होने वाली चैंपियनशिप कैंसल हो गई है.

विरोध कर रहे पहलवान फिर से खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे

रेस्लिंग फेडरेशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवान शुक्रवार को फिर से खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे हैं. यह सभी गुरुवार को भी अनुराग के घर पहुंचे थें. हालांकि, दो घंटे से ज्यादा चली देर रात की मीटिंग के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला था. आज खेल मंत्री के घर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डीजी संदीप प्रधान और सचिव खेल सुजाता चतुर्वेदी पहुंची है.

विनेश फोगाट का दावा, हैरसमेंट का ऑडियो हमारे पास

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ बैठीं हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट ने आज मीडिया से बात की. इस दौरान विनेश ने कहा कि लड़कियों का हैरसमेंट होता था. सुबूत के तौर पर हमारे पास हैरसमेंट का ऑडियो भी है. विनेश ने कहा कि आज शाम को हमारी 6 बजे मीटिंग है. सरकार के समक्ष हम अपनी सारी मांगें रख रहे हैं.

पहलवान विनेश फोगाट बोलीं- हम खुले तौर पर एक-एक का खुलासा नहीं कर सकते

पहलवान विनेश फोगाट ने दिल्ली में कहा कि हम सभी मुद्दे रख रहे हैं. ये सिर्फ कुश्ती की बात होती तो क्या पता एक घंटे की बैठक में समाधान हो जाता. ये एक लड़की का नहीं बहुत सारी लड़कियों का मामला है. हम खुले तौर पर एक-एक का खुलासा नहीं कर सकते, इस तरह से उनके जीवन और परिवारों को खतरा होगा.

धरने पर बैठे पहलवानों से शाम 6 बजे मिलेंगे खेल मंत्री, शिकायतों पर होगी चर्चा

दिग्गज पहलवानों की फौज ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वहीं, यौन उत्पीड़न सहित तमाम गंभीर आरोपों से घिरे बृजभूषण अपनी बात पर अड़े हुए कि वो इस्तीफा नहीं देंगे. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, धरने पर बैठे पहलवानों से आज शाम 6 बजे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मिलेंगे. वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ की वर्चुअल बैठक शाम 5:45 बजे होगी. इस दौरान पहलवानों की शिकायतों पर होगी चर्चा.

बजरंग पुनिया के पिता बोले, कुश्ती को खत्म करना चाहते हैं बृजभूषण

बजरंग पुनिया के पिता बलवान सिंह पुनिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सीबीआई जांच होनी चाहिए. बलवान सिंह ने कहा, बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती को खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने कई लड़कियों का यौन शोषण किया है.

WFI चीफ की PC के बाद खेल मंत्री से मुलाकात कर सकते हैं प्रदर्शनकारी पहलवान

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है. इसी मुद्दे को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की खेल मंत्रालय के सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक समाप्त हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह की प्रेस वार्ता खत्म होने के बाद प्रदर्शनकारी पहलवान एक बार फिर से खेल मंत्री से मुलाकात कर सकते हैं. पहलवान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करने उनके घर आ सकते हैं.

पहलवानों के आरोपों पर बोले बृजभूषण सिंह, इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं उठता

भारतीय कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि मैंने पीएमओ और गृहमंत्री से कोई बात नहीं की है. इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. बृजभूषण सिंह ने कहा, मैं बयान दूंगा तो सुनामी आ जाएगी. किसी की दया से नहीं बना हूं, चुनकर आया हूं.

बृजभूषण शरण सिंह चार बजे करेंगे प्रेस काॅन्फ्रेंस

पहलवानों के आरोपों को नकारते हुए कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह चार बजे प्रेस काॅन्फ्रेंस करेंगे. वे इस बात पर अड़े है कि वे इस्तीफा नहीं देंगे.

आरोपों की पूरी जांच होनी चाहिए: विजेंदर सिंह

ओलंपियन बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने मीडिया से बता करते हुए कहा कि, 'मैं चाहता हूं कि उन पहलवानों को न्याय मिले, पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की पूरी जांच होनी चाहिए और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सीबीआई जांच होनी चाहिए.'

विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए मुक्केबाज विजेंदर सिंह

भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में मुक्केबाज विजेंदर सिंह शामिल हुए. उन्होंने कहा, 'मैं आज यहां पहलवानों से मिलने आया हूं.'

बृजभूषण सिंह शाम 4 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आज शाम 4 बजे के बाद उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

बृजभूषण सिंह के इस्तीफे पर अड़े पहलवान, विरोध जारी

पहलवानों ने गुरुवार को अपना विरोध तेज करने की बात करते हुए कहा था कि सरकार ने उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया है, कोई ‘संतोषजनक जवाब नहीं’ और अगर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को तुरंत प्रभाव से भंग नहीं किया गया तो वे डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. भारतीय रेसलरों का धरना प्रदर्शन अब भी जारी है.

कुश्ती मामले को लेकर बेहद चिंतित और परेशान हूं: पीटी उषा

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने गुरुवार को कहा कि वह देश के चोटी के पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से काफी चिंतित और परेशान हैं. उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च खेल संस्था महिला खिलाड़ियों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी. भारतीय पहलवानों ने अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न और डराने का आरोप लगाया है. इन खिलाड़ियों ने महासंघ को भंग करने की मांग की है.

WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आज दोपहर 12 बजे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, खेल मंत्रालय ने गुरुवार को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को 24 घंटे में पद से इस्तीफा देने का आदेश दिया है. 

खिलाड़ियों से धरना समाप्त करने की अपील

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ पहलवानों की बैठक करीब ढाई घंटे से जारी है. समाचार चैनल आज तक के मुताबिक खेल मंत्रालय ने 24 घंटे के अंदर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह से इस्तीफा मांगा है. जबकि श्री सिंह आरोप के कारण इस्तीफा देने से इनकार कर रहे हैं. वहीं कुश्ती संघ ने शुक्रवार दोपहर तक रिपोर्ट सौंपने की बात कही है. खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को धरना समाप्त कर वापस ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने की अपील की हे.

खेल मंत्री और पहलवानों की बैठक जारी

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर रात 10 बजे से विनेश फोगाट और अन्य पहलवानों की बैठक जारी है. कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है. लेकिन बृजभूषण सिंह इस्तीफे को तैयार नहीं है. समाचार चैनल आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक खेल मंत्रालय ने श्री सिंह से 24 घंटे के अंदर इस्तीफा मांगा है.

अनुराग ठाकुर के आवास पर पहुंचे पहलवान

बबीता फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगट और अन्य पहलवान WFI के खिलाफ अपने विरोध और आरोपों के सिलसिले में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर पहुंचे हैं.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली पहुंचे, थोड़ी देर में रेसलर्स से मुलाकात करेंगे

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली पहुंच चुके हैं. वे थोड़ी देर में रेसलर्स से मुलाकात करने वाले हैं जिसपर सबकी नजर बनी हुई है.

पीटी उषा ने क्या कहा

IOA अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि हम एथलीटों से अनुरोध करते हैं कि वे आगे आएं और अपनी चिंताओं को हमारे सामने रखें. हम न्याय दिलाने के लिए पूरी जांच सुनिश्चित करेंगे. हमने भविष्य में उत्पन्न होने वाली ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए एक विशेष समिति बनाने का फैसला किया है ताकि तेजी से कार्रवाई हो.

Wrestler Vs Wfi Live: कल जांच शुरू करेगी समिति, सभी टूर्नामेंट पर रोक, अनुराग ठाकुर ने कही यह बात
Wrestler vs wfi live: कल जांच शुरू करेगी समिति, सभी टूर्नामेंट पर रोक, अनुराग ठाकुर ने कही यह बात 1

खिलाड़ियों से मिलेंगे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि जो आरोप लगे हैं वो गंभीर हैं, इसका संज्ञान लेते हुए खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को नोटिस दिया है और 72 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. जो कैंप लगना था उसे आगे के लिए टाल दिया गया है. मेरा प्रयास है कि मैं वापस जाकर खिलाड़ियों से मिलूंगा. उचित कार्रवाई की जायेगी.

भ्रष्ट व्यक्ति को पद पर नहीं रहना चाहिए : महावीर सिंह फोगाट

विनेश फोगाट के चाचा महावीर सिंह फोगाट ने कहा कि भ्रष्ट व्यक्ति को पद पर नहीं बने रहना चाहिए. इस पद पर एक अच्छा पहलवान या एथलीट आना चाहिए, राजनीतिक व्यक्ति नहीं. लड़कियां आवाज उठाएं तो भविष्य में ऐसी धमकियां टल सकती हैं.

जबतक कार्रवाई नहीं धरना जारी रहेगा : विनेश

विनेश फोगाट ने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, धरना जारी रहेगा. बंद कमरे के अंदर होता है खिलाड़ियों का शोषण. अध्यक्ष का इस्तीफा भी लेंगे और जेल भी भिजवायेंगे. हमारे साथ बहुत गलत हुआ है.

बैठक में मिले आश्वासन से खुश नहीं : साक्षी मलिक

महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि बैठक में मिले आश्वासन से खुश नहीं है. बैठक में केवल आश्वासन दिया जा रहा है. हम ठोस कार्रवाई चाहते हैं. हमें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. पूरी रेसलिंग फेडरेशन भंग होनी चाहिए.

इंसाफ नहीं मिला तो पुलिस के पास जायेंगी विनेश फोगाट

सरकार से बात के बाद पहलवान आश्वस्त दिख रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनकी मांगे मानी जायेगी. इस बीच विनेश फोगाट ने कहा कि अध्यक्ष उनके सामने दो मिनट भी नहीं बैठ सकते. अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो पुलिस के पास जायेंगी.

22 जनवरी को इस्तीफा दे सकते हैं बृजभुषण शरण

भारतीय कुश्ती महासंघ की कार्यकारी समिति और वार्षिक आम बैठक (एजीएम) की बैठक 22 जनवरी को यूपी के अयोध्या में होगी. बैठक में महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह हिस्सा लेंगे.

केंद्रीय खेल मंत्रालय के कार्यालय पहुंचे रेसलर

WFI और उसके प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध के बीच पहलवान अधिकारियों के साथ बैठक के लिए शास्त्री भवन में केंद्रीय खेल मंत्रालय के कार्यालय पहुंचे.

खेल मंत्रालय के अधिकारियों से मिलेंगे रेसलर्स

दिल्ली के जंतर-मंतर पर डब्ल्यूएफआई के खिलाफ पहलवानों के विरोध के बीच पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि 'हम केंद्रीय खेल मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने जा रहे हैं और बैठक समाप्त होने के बाद मीडिया को इसके बारे में बताएंगे.'

खिलाड़ियों के साथ है सरकार: बबिता फोगाट

दिल्ली में जंतर-मंतर धरना स्थल पर चैंपियन पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगट ने कहा कि, 'मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि सरकार उनके साथ है. मैं कोशिश करूंगी कि आज उनके मुद्दों को सुलझाया जाए.'

जंतर-मंतर पर पहुंचीं बबीता फोगाट

चैंपियन पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगट दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना स्थल पर पहुंचीं. 'सरकार की तरफ से बबीता फोगाट मध्यस्थता के लिए आई हैं. हम उसके साथ बात करेंगे और फिर अधिक जानकारी देंगे.': बजरंग पुनिया

हम अपने अधिकारों के लिए भी लड़ सकते हैं: बजरंग पुनिया

दिल्ली के जंतर मंतर पर जारी धरने में ओलंपियन पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि 'अगर हम अपने देश के लिए लड़ सकते हैं, तो हम अपने अधिकारों के लिए भी लड़ सकते हैं.'

खेल मंत्रालय बनायेगी जांच कमेटी

खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगाये गये आरोपों पर जांच कमेटी गठित करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनायी जाएगी, जो कि भारतीय रेसलर्स के द्वारा अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर लगे आरोपों की जांच करेगी.

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र एस हुड्डा CBI जांच की मांग की

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र एस हुड्डा ने कहा CBI और SC की निगरानी में जांच होनी चाहिए. उन्होंने यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पहलवानों को उनके महासंघ द्वारा नहीं सुने जाने के बाद विरोध करना पड़ा. मैं मांग करता हूं कि भारत सरकार रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को निलंबित कर तत्काल कार्रवाई करे.

WFI अध्यक्ष बृज भूषण के आवास की बढ़ायी गई सुरक्षा

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के आवास पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा बढ़ाई गई. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के खिलाफ जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध का आज दूसरा दिन है.

दूसरे दिन मौन धरने पर बैठे रेसलर्स

पहलवान विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और अन्य पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) और उसके प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर दूसरे दिन मौन धरने पर बैठे, जिनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे.

बृजभूषण सिंह के समर्थन में उतरी दिव्या काकरान

भारतीय रेसलर दिव्या काकरान ने रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, 'बृजभूषण शरण सिंह सर जी पर कई आरोप लगाये जा रहे हैं. जो धरना देने वाले हैं उनको कोई जवाब नहीं मिला तो वे और आरोप ढूंढ कर ला रहे हैं. मैं 2013 से जब मैं 14 साल की थी तब से कैंप में जाती हूं और आज 2023 में खुद कैंप में नाम डलवाती हूं. मैं 10 साल से कैंप में हूं और मैंने आज तक नहीं देखा कि किसी लड़की को कुछ कहा गया है. बल्कि वे ये ध्यान रखते हैं कि किसी के साथ भेदभाव न हो.'

खेल मंत्रालय ने 72 घंटों के भीतर मांगा जवाब

गुरुवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि, 'केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) से स्पष्टीकरण मांगा और उसे ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं सहित पहलवानों द्वारा लगाये गए आरोपों पर अगले 72 घंटों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है.' बता दें कि धरना देने वाले पहलवानों में टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले बजरंग, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक समेत कुल 30 पहलवान शामिल हैं.

WFI अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप

पहलवान विनेश फोगाट ने WFI अध्यक्ष पर गंभीर लगाये हैं, उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि कोच महिलाओं का शारीरिक शोषण करते हैं. विनेश ने कहा कि ऐसी कई लड़कियां हैं जिनका अध्यक्ष शारीरिक शोषण कर चुके हैं. फेडरेशन में कुछ अध्यक्ष के चहेते हैं, जो महिला कोच का भी शोषण करते हैं. अगर हमारे साथ कुछ भी गलत हुआ तो उसके लिए अध्यक्ष ही जिम्मेदार होंगे. विनेश ने कहा कि पीएम के पास हमसे मिलने का समय है, लेकिन अध्यक्ष के पास नहीं है

आरोपों पर क्या बोले अध्यक्ष बृजभूषण सिंह

वहीं भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ने उनपर लगाये गए आरोंपों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि, 'मेरे खिलाफ पहलवानों के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं, यौन उत्पीड़न का एक भी मामला साबित होने पर मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं... मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ूंगा लेकिन मैं सीबीआई या पुलिस की जांच के लिए तैयार हूं. मेरे खिलाफ इस साजिश के पीछे एक उद्योगपति का हाथ है. जान से मारने की धमकी मिलने पर विनेश ने पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया.'

फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया

वहीं ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने ट्वीट कर लिखा, 'खिलाड़ी देश के लिए पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया है. मनमाना कानून लागू करके खिलाड़ियों को परेशान किया जा रहा है. जबकि संगीता ने कहा, 'खिलाड़ी स्वाभिमान चाहता है और ओलंपिक और बड़े खेलों की तैयारी पूरे जोश के साथ करता है, लेकिन अगर महासंघ उसका साथ नहीं देता है तो मनोबल टूट जाता है, लेकिन अब हम झुकेंगे नहीं, अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे.'

अब हमें लड़ना है, हम पीछे नहीं हटेंगे: बजरंग पुनिया

बजरंग पुनिया ने ट्विटर पर लिखा, 'फेडरेशन का काम खिलाड़ियों को सपोर्ट करना, उनकी खेल जरूरतों का ध्यान रखना है. अगर कोई समस्या है तो उसे सुलझाना होगा. लेकिन महासंघ ही समस्या खड़ी करे तो क्या करें? अब हमें लड़ना है, हम पीछे नहीं हटेंगे.'

कुश्ती महासंघ पर लगाये कई गंभीर आरोप

भारतीय रेसलर बुधवार को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के तानाशाही रवैये के खिलाफ दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गये. खिलाड़ियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए डब्ल्यूएफआई पर कई गंभीर आरोप लगाये. उनका आरोप है कि मनमाने नियमों और विनियमों के माध्यम से पहलवानों का उत्पीड़न किया जा रहा है. दिग्गज पहलवानों ने कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण के खिलाफ ट्विटर पर बॉयकॉट WFI प्रेसिडेंट का ट्रेंड चला रहे हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें