25.7 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 11:41 am
25.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Breaking News Live: पूर्णिया में अलाव ताप रहे 5 लोगों को कार ने कुचला, मां-बेटी की मौत

Advertisement

Bihar Breaking News Live: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

ऑटो चालक से की छिनतई

गया. मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के चौरहर गांव के रहनेवाले सुरेंद्र सिंह के बेटे बिट्टू कुमार के साथ मारपीट और रुपये छीनने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर रविवार को मगध मेडिकल थाने में फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

- Advertisement -

पूर्णिया में अलाव ताप रहे 5 लोगों को कार ने कुचला, मां-बेटी की मौत

बिहार के पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. यह हादसा भवानीपुर थाना क्षेत्र के बभन चक्का गांव में हुआ है. यह सड़क हादसा तब हुआ जब सड़क किनारे ठंड को लेकर सभी लोग अलाव ताप रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को कुचल दिया.

टमाटर लदा पिकअप पलटा, चालक की मौत

कोटवा-मोतिहारी बाईपास रोड में स्टेट बैंक के समीप सोमवार की सुबह टमाटर लदा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे पिकअप चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है.

टैंकर की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत

मोतिहारी में एनएच-27 पर रविवार की देर रात मदर डेयरी का एक दूध टैंकर की ठोकर से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त टैंकर बथना से सिवान जा रहा था. इसी दौरान उक्त व्यक्ति चपेट में आ गया, जिससे मौत हो गयी.

जेपी नड्डा के बिहार दौरे पर बोले अखिलेश सिंह

पटना. जेपी नड्डा के बिहार दौरे पर अखिलेश सिंह ने कहा कि अपने घर की सीट तो बचा नहीं पाए. हिमाचल में जनता ने सबक सिखाया है. 2024 में भी जनता सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा से बीजेपी में घबराहट है.

मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की आइकॉन

पटना. लोक गायिका मैथिली ठाकुर स्टेट आइकॉन बन गयी है. मैथली ठाकुर को चुनाव आयोग ने बिहार का आइकॉन घोषित किया है. मैथिली ठाकुर चुनाव आयोग के स्टेट आइकॉन का काम करेंगी. मैथिली ठाकुर सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है.

खरमास बाद बीजेपी के कई नेता महागठबंधन में होंगे शामिल: राजद प्रवक्ता

पटना. बीजेपी को लेकर राजद प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने दावा किया है कि बीजेपी के कई बड़े नेता महागठबंधन के संपर्क में है. खरमास के बाद कई नेता महागठबंधन में आएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद आगे की बातचीत की जाएगी.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आएंगे पटना

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सोमवार को विशेष विमान से पटना आएंगे. जेपी नड्डा देर रात तक पटना पहुंच सकते हैं. पटना पहुंचने के बाद वे वैशाली के हरिहरनाथ मंदिर जाएंगे. जहां ने पूजा-पाठ करने के बाद पारु में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

सीएम नीतीश जनता दरबार में सुनेंगे फरियादियों की समस्या

नए साल 2023 पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में जनती का समस्याओं को सुनेंगे. बता दें कि ठंड और घने कोहरे के कारण जनता दरबार में फरियादियों की संख्या बेहद कम देखने को मिली.

आज से पटना हाईकोर्ट में कामकाज हुआ शुरू

क्रिसमस की छुट्टी के बाद आज से पटना हाईकोर्ट खुल गये हैं. कोर्ट में सामान्य अदालती कामकाज शुरु हो गये हैं.

खगड़िया में ठंड और कुहासे से लोग परेशान

खगड़िया में ठंड और कुहासे से लोग परेशान हैं. यहां घने कुहासे के कारण विजिबिलिटी पांच मीटर तक आ गई है. विजिबिलिटी कम होने के चलते हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए.

गोपालगंज में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस

गोपालगंज में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. तापमान में लगातार गिरावट से सबसे ज्यादा असर कामगारों पर पड़ा है. जो ठंड के बावजूद घर से निकलने के लिए मजबूर हैं.

पटना का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया

बिहार में इन दिनों प्रचंड ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह में पटना का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी पटना समेत पूरा बिहार घने कोहरे की चादर में लिपटा है. पटना में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक पहुंच गई है.

बेगूसराय में पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब को जब्त किया

बेगूसराय के तेघड़ा थाना इलाके में पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब को जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है.

बेगूसराय में बाइक एजेंसी के संचालक से लूट

बेगूसराय में बदमाशों ने बाइक एजेंसी के संचालक से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश एजेंसी संचालक को पिस्टल दिखाकर नकद और गहने छिनकर भाग गये हैं. विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल के बट से मारकर पीड़ित को घायल भी कर दिया है. पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

पटना में 8वीं तक के सभी स्कूलों को 7 जनवरी तक किया गया बंद

बढ़ती ठंड और शीतलहर के चलते राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में नर्सरी से आठवीं क्लास तक के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे. इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह के जारी आदेश के अनुसार, सरकारी और प्राइवेट स्कूल, दोनों बंद रहेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें