21.2 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 06:09 pm
21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Entertainment News: शीजान खान की फैमिली का बड़ा बयान, कहा- तुनिशा अपनी मां से थी परेशान

Advertisement

Entertainment News Live: काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन ने नये साल का जश्न अपने दोस्तों के साथ दुबई के एक नाइट क्लब में मनाया. न्यासा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके दोस्त ओरहान अवतरमणि, तानिया श्रॉफ और अभिनेता अहान शेट्टी दिखे रहे है. न्यासा ब्लैक ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही है. वहीं, कपल करीना कपूर और सैफ अली खान ने स्विट्जरलैंड में नया साल मनाया. करीना ने फोटो शेयर की है, जिसमें वो सैफ और अपने दोनों बच्चे तैमूर औऱ जेह के साथ दिख रही है. ग्रीन ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

तृप्ति डिमरी ने कर्णेश शर्मा संग शेयर किया रोमांटिक फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन-दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. खबर है कि वह अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा को डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कर्णेश संग रोमांटिक फोटोज शेयर की है, जिसमें दोनों को प्यार से गले लगते देखा जा सकता है. फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''माई लव''. दोनों की रोमांटिक तस्वीर सामने आने के बाद से इनके रिलेशनशिप में होने की चर्चा तेज हो गई है. फैंस दोनों को बधाई दे रहे हैं.

- Advertisement -

शोएब और दीपिका कक्कड़ ने लिया ब्रैंड न्यू कार

सबा इब्राहिम ने सनी को दिया सरप्राइज

सबा इब्राहिम के वीडियोज का फैंस इंतजार करते हैं. उनके वीडियोज के व्यूज मिलियन में जाते हैं. अब सबा का नया वीडियो यूट्यूब पर आया है, जिसमें उन्हें धूमधाम के साथ अपने ससुराल में नये साल का आगाज करते देखा गया. यही नहीं उन्होंने सनी के जन्मदिन से पहले उनके लिए एक खास सरप्राइज भी प्लान किया. सबा छुप-छुपाकर किसी तरह मार्केट गई और वहां से गुलाब, केक और कार्ड लेकर आई. उन्होंने कमरे में सभी डेकोरेशन किया.

कौन हैं विजय वर्मा

विजय वर्मा पेशे से बॉलीवुड एक्टर हैं. उन्होंने पिंक (2016) में अपनी भूमिका के साथ घर-घर में पहचान बनाई थी. इसके अलावा एक्टर को एमसीए (2017), गली बॉय (2019), बाघी 3 (2020), डार्लिंग्स (2022) जैसी फिल्मों में देखा गया. उनकी एक्टिंग के फैंस कायल है. अभिनेता को डार्लिंग्स में आलिया भट्ट के साथ एक शराबी और अपमानजनक पति हमजा के रूप में अपनी भूमिका के लिए काफी तारीफ मिली थी.

विजय वर्मा को डेट कर रही हैं तमन्ना भाटिया

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और गली बॉय फेम विजय वर्मा ने एक साथ गोवा में बड़े ही धूमधाम से नये साल का आगाज किया. दोनों स्टार्स की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आई, जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. दरअसल एक वीडियो में तमन्ना और विजय को एक दूसरे संग रोमांटिक होकर किस करते देखा जा सकता है. इसे देखकर फैंस को यकीन हो गया है कि तमन्ना और विजय रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, अभिनेत्री ने अभी तक अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

नहीं हुआ था तुनिशा और शीजान का ब्रेकअप

शीजान खान के वकील एड. शैलेंद्र मिश्रा, उनकी बहनें फलक नाज, शफाक नाज और उनकी मां ने कई आरोपों का सामना करने के बाद पहली बार अपनी बात रखी. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मामले के बारे में मीडिया से बात की. शीजान की बहन फलक नाज ने कहा कि तुनिशा शर्मा और शीजान का कभी ब्रेकअप हुआ ही नहीं था. दोनों एक दूसरे संग रिलेशनशिप में थे और एक दूसरे से बात किया करते थे. शीजान तुनिशा को बच्चों जैसा प्यार करता था. फलक नाज ने कहा, "तुनिशा मेरी बहन की तरह थी. मैं उससे लद्दाख में एक शूट के सेट पर मिली थी. तब से, मैंने उसके लिए एक बड़ी बहन की तरह काम किया है. हम उसे कभी परेशानी में नहीं देख सकते थे. हिजाब के बारे में ये सभी बातें, दरगाह निराधार हैं. एक धर्म का पालन करना हमारी अपनी व्यक्तिगत पसंद है. हम कभी किसी को मजबूर नहीं करते. यह हमारा अधिकार भी नहीं है. शीजान के वकील ने कहा, "तुनिशा शीजान के परिवार के साथ बिताए समय से बहुत खुश थी.

तुनिशा के वकील ने कही ये बात

साल की शुरुआत में ही दिखा प्रभास की सालार का जलवा 

प्रभास और प्रशांत नील के इंडस्ट्री में सबसे बड़े सहयोग में से एक और 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्म सालार ने नए साल पर एक बहुत ही रोमांचक शुरुआत की है. फिल्म 2023 के पहले ही दिन ट्रेंड करने लगी, जब फैन्स ने सोशल मीडिया पर #SaalNahiSalaarHai के साथ फिल्म की जमकर तारीफ की. फैंस ने दावा किया कि 2023 सालार के नाम होगा. सोशल मीडिया पर फैन्स ने सालार के लिए अपनी जबरदस्त एक्साइटमेंट शो करते हुए कई ट्वीट्स किए हैं.

ऋतिक रोशन ने फ्लॉन्ट किये 8 पैक एब्स

ऋतिक रोशन की नयी तस्वीर चर्चा में आ गई है. वो लेटेस्ट तस्वीर 8 पैक एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इसपर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

जबलपुर से बांद्रा पहुंचा फैन

एक युवक जो खुद को सलमान का 'दीवाना' बताता है, अपने आइडल से मिलने के लिए जबलपुर से बांद्रा (मुंबई) तक साइकिल चलाता है. दिलचस्प बात यह है कि किस्मत उनके पक्ष में थी क्योंकि सुपरस्टार उस समय अपने आवास पर मौजूद थे. उन्होंने साइकिल से 1100 किमी की दूरी तय की. प्रशंसक को अंततः टाइगर 3 अभिनेता के साथ पर्सनली बातचीत करने का मौका मिला. यहां तक कि उन्होंने उनके साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

जानें कब कहां देख पायेंगे फोन भूत

फोन भूत का प्रीमियर 2 जनवरी 2023 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा. प्राइम वीडियो ने रविवार को तारीख की घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर पोस्ट किया, "देखिए आपको नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए यहां कौन है. #PhoneBhootOnPrime, 2 जनवरी." वीडियो में सिद्धांत और ईशान को अपनी फिल्म की डिजिटल रिलीज की घोषणा करते हुए देखा जा सकता है.

तुनिशा सुसाइड केस

तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान की बहनों ने कहा, हिजाब में तुनिशा की वायरल हो रही तस्वीर शो के सेट की है. आप सीरियल के सेट पर जाकर पूछ सकते हैं. हमने उसे कभी हिजाब नहीं पहनाया, यह चैनल की ओर से था. एक्टर की बहन शफाक नाज और फलक नाज ने कहा कि शीजान को 'जेल में प्रताड़ित' किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि तुनिशा को इंसाफ मिले, वह हमारी बच्ची जैसी थी.

शीजान खान की फैमिली का बयान

शीजान खान ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा, कि तुनिशा हमारे दिल के काफी करीब थी, हमने हमेशा उसे प्यार देना चाहा. हम भी चाहते हैं कि तुनिशा को इंसाफ मिले और सच सामने आये. तुनिशा अपनी मां से परेशान थी. वह काम नहीं करना चाहती थी. हालांकि फिर भी जबरदस्ती उनकी मां उनके काम करवाती थी. वह सेट पर भी बार-बार तुनिशा को फोन करके परेशान करती थी. वह बच्ची घूमना चाहती थी.

राज और डीके की वेब सीरीज का हिस्सा नहीं हैं समांथा

Siasat.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक सामंथा रुथ प्रभु अब राज और डीके की वेब सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. तेलुगु अभिनेत्री को कथित तौर पर गढ़ के भारतीय स्पिनऑफ़ के लिए वरुण धवन के साथ कास्ट किया गया था. सीरीज के ग्लोबल वर्जन के लिए प्रियंका चोपड़ा जोनास, रिचर्ड मैडेन और स्टेनली टुकी जैसे कलाकार इसका नेतृत्व कर रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि सामंथा रुथ प्रभु ने कथित तौर पर अपने खराब स्वास्थ्य के कारण सीरीज से बाहर होने का ऑप्शन चुना है.

साल 2023 का पहला नॉमिनेशन

बिग बॉस 16 में इस साल का पहला नॉमिनेशन धमाकेदार होनेवाला है. इसका प्रोमो जारी कर दिया गया है.

हनी सिंह ने गर्लफ्रेंड संग शेयर किया वीडियो

इंस्टाग्राम पर टीना के साथ वीडियो शेयर करते हुए हनी सिंह ने लिखा, "सभी प्रेमियों को नया साल मुबारक हो!! यह प्रेमियों का मौसम है न कि नफरत का मौसम #yoyo @tinathadani #yoyohoneysingh." वीडियो में वह एक्सेसरी के तौर पर अपने नाम के लॉकेट के साथ ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. टीना उनके पीछे नजर आ रही हैं और उनकी नाक पर किस करती हैं. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली का वीडियो

पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में सज्जाद कहते है, मैं यूटयूब पर एक कुछ नयी फिल्मों के म्यूजिक सुन रहा था, तो मुझे अपना 25-26 साल पुराना एक गाना याद आ गया. उसके बाद वो अपना गाना 'अब के हम बिछड़े' पूरा गाकर सुनाते है. इसका म्यूजिक पूरा 'बेशर्म रंग' से मिलता-जुलता है. सिंगर ने फिल्म और गाने का नाम लिए बिना मेकर्स पर इसके कॉपी होने की बात कह दी है.

आयुष्मान खुराना की साल 2023 की पहली तसवीर

आयुष्मान खुराना 2023 की अपनी पहली तसवीर फैंस के साथ पोस्ट की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, साल नया है. फीलिंग पुरानी है. ठंडा नहीं लगती. जिंदा जवानी है. जाने कौन सी बहार लाया है जनवरी. मुझे तो दिसंबर भी नया सा लगता था. बता दें कि आखिरी बार 2022 में 'एन एक्शन हीरो' में देखा गया था.

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को देख बेकाबू हुई भीड़

नये साल का जश्न मनाने गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान विरल भयानी ने कपल का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में गुरमीत और देबीना के साथ फैंस फोटो लेने के लिए बेताब दिख रहे है. गुरमीत, देबिना को लेकर प्रोटेक्टिव दिखे और उन्हें भीड़ से बचाते दिखे. इस दौरान एक्टर के पैर में खरोंच आ गई.

करीना कपूर ने शेयर की फैमिली फोटो

करीना कपूर और सैफ अली खान ने स्विट्जरलैंड में अपने बच्चों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. तसवीर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 2023 में सभी के लिए शांति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि. फैमिली फोटो में सारे कैमरे को देखकर पोज दे रहे है. तैमूर और जेह बहुत प्यारे लग रहे है. करीना की बहन करिश्मा ने इसपर कमेंट में रेड हार्ट बनाया.

न्यासा देवगन ने दोस्तों संग की पार्टी

काजोल की बेटी न्यासा देवगन पार्टी लवर है. अक्सर वो दोस्तों के साथ घूमते-फिरते एजॉय करते दिख जाती है. उनके दोस्त ओरहान अवतरमणि ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें न्यासा दिख रही है. 19 वर्षीय न्यासा ब्लैक ड्रेस में नाइट क्लब में जमकर डांस करती दिखी. वीडियो पर खूब सारे कमेंट आ रहे है. बता दें कि न्यासा ने हाल ही में सिंगापुर में ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. उनका एक छोटा भाई युग भी है, जो 12 साल का है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें