16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 01:34 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP बनेगा विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में पावर सरप्लस स्टेट, 67 हजार करोड़ के निवेश से मिलेगी इतना मेगावाट बिजली

Advertisement

योगी सरकार 19 फरवरी को 10 लाख करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 की शुरुआत करने जा रही है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

योगी सरकार 19 फरवरी को 10 लाख करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 की शुरुआत करने जा रही है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. इस बार की जीबीसी उत्तर प्रदेश को विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि पावर सरप्लस स्टेट का दर्जा दिलाने की दिशा में भी अभूतपूर्व साबित होगी. इसमें नवीकरणीय ऊर्जा का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. जीबीसी 4.0 के मध्यम से उत्तर प्रदेश में 67 हजार करोड़ से नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन की आठ परियोजनाओं का शुभारंभ होने जा रहा है. पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट्स (पीएसपी) में विद्युत उत्पादन का शुभारंभ होने से प्रदेश को एक स्थायी और हरित ऊर्जा क्रांति के लिए मंच मिलेगा, जबकि नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में यूपी अग्रणी स्थान पर खुद को मजबूती से स्थापित कर सकेगा. बता दें कि शुरू होने वाली इन परियोजनाओं के तहत ग्रीनको ग्रुप, टोरेंट पावर ग्रुप, जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड, एसीएमई क्लीनटेक सॉल्यूशंस, अमुनरा इन्फ्राटेक एवं एग्रीटेक प्रा. लि. तथा अवाड़ा वॉटर बैटरी प्राइवेट जैसी कंपनियां उत्तर प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा निवेश करने को तैयार हैं. इन आठ परियोजनाओं में से छह सोनभद्र, दो मिर्जापुर और चंदौली जिलों में स्थित हैं. इनकी सामूहिक क्षमता 13,250 मेगावाट है. सोनभद्र की परियोजनाओं के लिए जल सोन नदी से लिया जाएगा, जबकि मिर्जापुर तथा चंदौली के लिए जल का स्रोत अदवा और मूसाखंड डैम होंगे.

- Advertisement -

Also Read: योगी सरकार आपदा नियंत्रण के लिए IIT रुड़की के एक्सपर्ट्स की लेगी मदद, जल्द साइन होगा एमओयू
सोनभद्र बनेगा नवीकरणीय ऊर्जा का केंद्र

नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की अधिकतम परियोजनाओं का शुभारंभ उत्तर प्रदेश में ऊर्जा के केंद्र के रूप में पहचान बनाने वाले सोनभद्र जिले में हो रहा है. पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट पर्यावरण के अनुकूल तथा संधारणीय ऊर्जा के स्रोत माने जाते हैं. इस क्षेत्र की प्रख्यात पंप स्टोरेज परियोजनाओं में सबसे प्रमुख है ग्रीनको का 3600 मेगावाट वाला गुरार संयंत्र. सोन नदी पर निर्मित इस परियोजना के लिए जलाशय को एक बार भरने के लिए 43.66 एमसीएम तथा वार्षिक रिकूपिंग के लिए 27.629 एमसीएम जल की आवश्यकता होगी. यह परियोजना गुरार, गारवा, पिंडारी, रानीदेव, मुहुना तथा बैजनाथ जैसे ओबरा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांवों की कायापलट कर सकती है. इसी तरह टोरेंट पॉवर ने सोन नदी पर 1750 मे गावाट की क्षमता वाला पंप स्टोरेज संयंत्र स्थापित किया है. सोनभद्र जिले में निर्मित यह संयंत्र एक स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल परियोजना है, जो कि रिवराइन ईकोसिस्टम को न परिवर्तित करती है, न ही नुकसान पहुंचाती है. इन परियोजनाओं की लागत तो कम है ही, साथ ही पावर स्टोरेज की लागत भी कम है. क्लोज्ड लूप पंप स्टोरेज परियोजना सस्ती, सुलभ व पूर्णतः नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन करती है. टोरेंट पावर ने क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक ढांचे के उत्थान के लिए आस-पास के क्षेत्र में सीएसआर गतिविधियां संचालित करने का भी संकल्प लिया है.

Also Read: BHU Foundation Day : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में होती है नर्सरी से शोध तक की पढ़ाई, महामना की यह थी परिकल्पना
जीबीसी में शामिल पीएसपी परियोजनाएं

बता दें कि ग्रीनको एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड सोनभद्र में 3660 मेगावाट उत्पादन के लिए 17,180.79 करोड़ रुपए निवेश करेगी. टोरेंट पावर लिमिटेड सोनभद्र में 2 परियोजनाओं की संचालन कर 4150 मेगावाट उत्पादन करेगी, जिसके लिए 24,200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड 1200 मेगावाट उत्पादन के लिए 5,530 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. एसीएमई क्लीनटेक सॉल्यूशंस चंदौली और मिर्जापुर 1500 मेगावाट उत्पादन करेगी. जिसके लिए 6,561 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. अवाडा वॉटर बैटरी प्राइवेट सोनभद्र में 1120 मेगावाट उत्पादन के लिए 6119 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. अमुनरा इन्फ्राटेक एवं एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड सोनभद्र में 1620 मेगावाट उत्पादन के लिए 7374.57 करोड़ रुपए निवेश करेगी.

Also Read: Rajya Sabha Election 2024 : बीजेपी के सातों प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन, 8वां प्रत्याशी उतार सकती है पार्टी

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें