![Valentines Day: अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को बनाएं रोमांटिक, Ott पर एंजॉय करें ये धांसू मूवीज 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/000a79b2-157a-4e4c-b5a7-74f6d4cbb6fb/OTT.jpg)
वैलेंटाइन डे कपल के लिए बेहद खास दिन मन जाता है और इसकी तैयारी महीनों पहले से शुरू हो जाती है लोग अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस करवाने के लिए बेहद यूनिक गिफ्ट देते है, जैसे चॉकलेट, फूल, जूते, ड्रेस. अगर आपके पार्टनर मूवी के शौकीन है तो उन्हें मूवी डेट का सुझाव बेहद पसंद आएगा. घर पर रोमांटिक मूवी और स्नैक्स का प्लान आपकी शाम को काफी खूबसूरत बना सकता है. इन कुछ बॉलीवुड मूवी और वेब सीरीज के साथ आपका वेलेंटाइन बन सकता है स्पेशल और रोमांटिक….. अभी देखें लिस्ट…
![Valentines Day: अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को बनाएं रोमांटिक, Ott पर एंजॉय करें ये धांसू मूवीज 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/230728b4-d808-4134-a5ed-1fa9fef2969e/OTT__1_.jpg)
Little Things
ध्रुव सेहगल दुवार निर्मित यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स का एक रोमांटिक वेब सीरीज है, जो पहले यूट्यूब पर डाइस मीडिया नामक चैनल पर रिलीज हुआ था. यह कहानी एक कपल के रोजमर्रा की जिंदगी में आई छोटी-छोटी परेशानियों को दर्शाता है.
![Valentines Day: अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को बनाएं रोमांटिक, Ott पर एंजॉय करें ये धांसू मूवीज 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/77525cb6-ce83-4430-9219-70708bd49114/OTT__2_.jpg)
Ok Jaanu
Ok Jaanu, रोमांटिक तमिल मूवी ‘o kadhal kanmani’ का बॉलीवुड रीमेक है. यह मूवी 2017 में रिलीज हुई थी. यह मूवी दो ऐसे महत्वाकांक्षी लोगों के बारे में है, जो शादी नहीं बस कैजुअल रिलेशनशिप पर भरोसा रखते है. इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
![Valentines Day: अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को बनाएं रोमांटिक, Ott पर एंजॉय करें ये धांसू मूवीज 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/2577c8b8-d603-4ee5-94c3-308e559d477e/image__4_.jpg)
Jab Harry Met Sejal
यह 2017 की रोमांटिक कॉमेडी मूवी है जो इम्तियाज अली द्वारा लिखा और बनाया गया है. इस मूवी में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा ने साथ में काम किया है. फिल्म की कहानी अलग होने के कारण नेगटिव कमेंट्स भी मिले थे. इसे नेटफ्लिक्स में देखा जा सकता है.
![Valentines Day: अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को बनाएं रोमांटिक, Ott पर एंजॉय करें ये धांसू मूवीज 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/a21fd3f3-f0b0-483a-8a63-f4d4ae613352/rocky_rani_ki_prem_kahani.jpg)
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani
करण जौहर की ओर से निर्देशित बॉलीवुड मूवी साल 2023 में रिलीज हुई थी. इसमे दो ऐसे लोगों की कहानी दिखाई गई है, जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग होने के बावजूद भी एक दूसरे से प्यार करने लगते और शादी से पहले तीन महीने तक एक दूसरे के परिवार के साथ रहने का फैसला करते है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Also Read: Valentine Gift Ideas: वैलेंटाइन डे बनाएं और भी खास, पार्टनर को गिफ्ट करें ये धांसू स्मार्टवॉच![Valentines Day: अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को बनाएं रोमांटिक, Ott पर एंजॉय करें ये धांसू मूवीज 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/47f2e250-1d67-46b8-85c5-c29f290b6541/image__3_.jpg)
Sanam Teri Kasam
यह 2016 में रिलीज हुई बेहद रोमांटिक और ईमोशनल मूवी है. यह मूवी दो ऐसे प्रेमियों के बारे में है, जिनको काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. जब ये एक होते हैं, तो किसी बीमारी के कारण जिंदगी उन्हें अलग कर देता है. इसे फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
![Valentines Day: अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को बनाएं रोमांटिक, Ott पर एंजॉय करें ये धांसू मूवीज 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/b4740d44-0d95-4d35-9077-4aae8bc7f211/image__2_.jpg)
Aakash Vaani
आकाशवाणी लव रंजन द्वारा निर्मित बॉलीवुड रोमांटिक मूवी है. यह मूवी 2013 में रिलीज हुई थी और दर्शकों को ये बेहद पसंद आया था. ये मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
![Valentines Day: अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को बनाएं रोमांटिक, Ott पर एंजॉय करें ये धांसू मूवीज 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/64aa6f7a-58d7-4c96-b092-5ba102379b3e/OTT__3_.jpg)
Mismatched
यह नेटफलिक्स का एक रोमांटिक वेब सीरीज, साल 2020 में रिलीज हुई थी. कॉलेज रोमांस होने के कारण ये दर्शकों को काफी पसंद आया था. प्रजक्ता कोली ने अपना पहला डैब्यू इस वेब सीरीज में किया.
![Valentines Day: अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को बनाएं रोमांटिक, Ott पर एंजॉय करें ये धांसू मूवीज 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/f155b745-f0e5-469f-8a7e-b11226dd6720/satyaprem_ki_katha__1_.jpg)
Satyaprem Ki Katha
इस मूवी में कार्तिक आर्यन और कियार आडवाणी ने साथ में काम किया है. ये मूवी रोमांस के साथ ही मैरिटल रेप जैसे अपराध के बारे में भी जागरूक है. यह अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.
Also Read: Panchayat season 3 OTT Release Date: जितेंद्र कुमार छोड़ देंगे फुलेरा गांव! जानें कब रिलीज हो रही है वेब सीरीज