![बसंत पंचमी पर लगवाना चाहती हैं ट्रेंडी डिजाइन की मेहंदी, तो अभी देखें ये यूनिक आइडियाज 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/1b4b9c6f-afd8-44d0-b847-022027a82e77/mehndii1112232222232.jpg)
विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा का त्योहार कल यानी 14 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन सम्पूर्ण विधि विधान के साथ लोग मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं, इस दिन अधिकतर महिलाएं ट्रेडिशनल कपड़ों में तैयार होती हैं, तो अगर आप अपने लुक पर चार चांद लगाना चाहती हैं तो ये हैं आप के लिए बसंत पंचमी से रिलेटेड कुछ शानदार मेंहदी डिजाइंस.
![बसंत पंचमी पर लगवाना चाहती हैं ट्रेंडी डिजाइन की मेहंदी, तो अभी देखें ये यूनिक आइडियाज 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/c3baf35a-b3c5-4c46-b3ed-157a5c4e56ea/mehndii11.jpg)
कमल फूल वाली मेहंदी
मां सरस्वती कमल के फूल पर विराजमान होती हैं तो अगर आप को फ्लोरल पैटर्न की मेहंदी पसंद है तो आप इस बसंत पंचमी अपने हाथों पर कमल के फूल की डिजाइन बनवा सकती हैं.
![बसंत पंचमी पर लगवाना चाहती हैं ट्रेंडी डिजाइन की मेहंदी, तो अभी देखें ये यूनिक आइडियाज 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/aeb97c38-3402-44fb-9c74-7d5021cc74aa/mehndii1112.jpg)
हंसो के जोड़े वाली मेहंदी
देवी सरस्वती का वाहन होता है हंस, तो आप इस बसंत पंचमी के त्योहार में अपने हाथों में हंसो के जोड़े वाली डिजाइन बनवा सकती हैं, ये बेहद ही खूबसूरत और यूनिक लगेगी.
![बसंत पंचमी पर लगवाना चाहती हैं ट्रेंडी डिजाइन की मेहंदी, तो अभी देखें ये यूनिक आइडियाज 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/2479c185-c923-4fff-a958-a22bf0be5594/mehndii111223.jpg)
माता सरस्वती की नाम वाली मेहंदी
बसंत पंचमी के मौके पर अपने हाथों में मां सरस्वती के नाम की मेहंदी लगाए, या आप अपने हाथों पर मां सरस्वती का सुंदर सा प्रारूप भी बना सकते हैं.
![बसंत पंचमी पर लगवाना चाहती हैं ट्रेंडी डिजाइन की मेहंदी, तो अभी देखें ये यूनिक आइडियाज 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/e0284e78-6f10-4ea0-807c-fbb7a4bf9684/mehndii1112232222.jpg)
टैटू डिजाइन वाली मेहंदी
अगर आप को पूरे हाथों में भरकर मेहंदी लगवाना पसंद नहीं है और आप बस एक छोटी सी डिजाइन की मेंहदी लगवाना चाहती हैं , तो आप अपने हाथों पर एक सिंपल सी टैटू डिजाइन जैसी मेहंदी लगा सकती हैं.
![बसंत पंचमी पर लगवाना चाहती हैं ट्रेंडी डिजाइन की मेहंदी, तो अभी देखें ये यूनिक आइडियाज 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/b451b83d-8e47-41bd-93c7-563840ad6b92/mehndii11122322222.jpg)
भरे हाथों वाली मेहंदी
भरे हाथों वाली मेहंदी डिजाइन लड़कियों की सबसे फेवरेट डिजाइंस में से एक है, ये किसी भी अवसर के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. आप अपने हाथों में भरे हुए डिजाइन की मेहंदी लगा सकती हैं, इससे आप के बसंत पंचमी लुक में चार चांद लग जायेंगे.
![बसंत पंचमी पर लगवाना चाहती हैं ट्रेंडी डिजाइन की मेहंदी, तो अभी देखें ये यूनिक आइडियाज 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/befd68cd-5724-4347-9390-6b0475b9b454/mehndii111223222.jpg)
मंडाला आर्ट वाली मेंहदी
अगर आप कम समय में एक सुंदर सी मेहंदी डिजाइन लगवाना चाहती हैं, तो मंडाला डिजाइन आप के लिए सबसे बेस्ट है, ये देखने में मुश्किल लगती है लेकिन इसे लगाना बेहद ही आसान है और ये काफी खूबसूरत दिखती है.
![बसंत पंचमी पर लगवाना चाहती हैं ट्रेंडी डिजाइन की मेहंदी, तो अभी देखें ये यूनिक आइडियाज 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/c46a77c3-f4fb-436f-ab33-d069e30299b3/mehndii11122322.jpg)
ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी
अगर आप इस बसंत पंचमी एक इंडो वेस्टर्न आउटफिट को स्टाइल करने वाली हैं, तो उसके साथ आप अपने हाथों पर ब्रेसलेट डिजाइन की मेहंदी लगवा सकती हैं. ये आप को एक खूबसूरत और स्टाइलिश लुक देगी.
![बसंत पंचमी पर लगवाना चाहती हैं ट्रेंडी डिजाइन की मेहंदी, तो अभी देखें ये यूनिक आइडियाज 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/0c994273-8e82-4976-a8d4-b30d733776ff/mehndii111223222223.jpg)
अरबी डिजाइन वाली मेहंदी
अरबी डिजाइन की मेहंदी इस वक्त सबसे ज्यादा ट्रेंड में है, ये एक ऐसी डिजाइन होती है जो पूरे हाथ को नहीं ढकती लेकिन फिर भी आप के हाथों को काफी खूबसूरत लुक देती है.
रिपोर्ट-पुष्पांजलि