15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 04:49 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कठिन समय में धर्म और अध्यात्म देता है ताकत, दक्षिण अफ्रीका के रामभक्त स्पिनर केशव महाराज ने कही यह बात

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ स्पिनर केशव महाराज भगवान राम के बहुत बड़े भक्त हैं. वह अपने घर पर हर भारतीय त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. महाराज ने एक इंटरव्यू में कहा कि कठिन समय में धर्म और अध्यात्म से उनको ताकत मिलती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

दाहिने हाथ में ‘ओम नम: शिवाय’ लिखा तांबे का कड़ा पहनने वाले और जल्द ही अयोध्या जाने की तमन्ना रखने वाले दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज के लिए धर्म और अध्यात्म कठिन हालात में उनकी ताकत है. केशव मैदान पर भी कभी अपनी आस्था की अभिव्यक्ति से परहेज नहीं करते हैं और मैदान में उतरने पर डीजे से ‘राम सियाराम’ बजाने को कहते हैं. भारत में वनडे विश्व कप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ मैच में उनके बल्ले पर ‘ओम’ का स्टिकर लगा था और पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में मैच जीतने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में जीत पर खुशी जाहिर करने वाले संदेश के अंत में लिखा ‘जय श्री हनुमान’.

- Advertisement -

केशव का परिवार काफी धार्मिक है

भारत के खिलाफ अपनी सरजमी पर हाल ही में टेस्ट सीरीज के दौरान मैदान पर उतरते समय उन्होंने डीजे से ‘राम सियाराम’ बजाने के लिये कहा था और यह वीडियो काफी वायरल हुआ. भारतीय मूल के केशव महाराज ने यहां ‘एसए 20 फाइनल’ से पहले भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘मैं काफी धार्मिक और अध्यात्म में रूचि रखने वाले परिवार से हूं. धर्म और अध्यात्म मुझ पर थोपे नहीं गए लेकिन मैं महसूस करता हूं कि कठिन हालात में यह मुझे मार्गदर्शन और एक दृष्टिकोण देते हैं. मैं अपनी आस्था से काफी जुड़ा हुआ हूं.’

Also Read: केशव महाराज पूरे परिवार के साथ जाना चाहते हैं राम मंदिर अयोध्या, लखनऊ सुपर जायंट्स से कर दी ये डिमांड

मजदूरी करने दक्षिण अफ्रीका गए थे केशव के परदादा

केशव के परदादा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से थे जो 1874 में मजदूरी के लिए डरबन आए थे. केशव ने कहा, ‘मैं घर पर सारे त्योहार मनाता हूं और सभी को संदेश देता हूं कि जीवन में कोई ना कोई आस्था जरूर होनी चाहिए.’ अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से वह इतने उत्साहित थे कि उन्होंने उसे लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए थे. उन्होंने कहा, ‘मैं भगवान राम का अनन्य भक्त हूं और वह खास दिन था. इतने बड़े पैमाने पर ऐसा कुछ होना बहुत विशेष था. दुनिया में हर जगह ऐसा नहीं होता और मुझे खुशी है कि यह हुआ.’

एसए 20 में खेल रहे हैं केशव

एसए 20 में लखनऊ सुपर जाइंटस की साथी टीम डरबन सुपर जाइंट्स के कप्तान ने कहा, ‘मैं जब भी भारत आया और समय रहा तो अयोध्या जरूर जाना चाहूंगा.’ क्रिकेट के बारे में बातचीत में उन्होंने कहा कि खेल के विकास और प्रचार के लिए टी20 क्रिकेट जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘मुझे आईपीएल खेलने का अनुभव नहीं है लेकिन एसए 20 का अनुभव शानदार रहा है. इससे युवा खिलाड़ियों को अच्छा मौका मिल रहा है और दर्शकों को बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिल रहा है. मैदान में दर्शक उमड़ रहे हैं.’

Also Read: Ram Mandir Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए साउथ अफ्रीका स्टार केशव महाराज की विशेष शुभकामनाएं

आईपीएल में इस बार धूम बचाएंगे केशव

उनका मानना है कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी. उन्होंने कहा, ‘विकेट अब बेहतर हो रहे हैं और बाउंड्री छोटी हो रही है. ऐसे में टीम को संतुलन और विविधता के लिये स्पिनर की जरूरत है. उम्मीद है कि टी20 विश्व कप में स्पिनर अच्छा प्रदर्शन करके आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी बड़ी भूमिका निभायेंगे.’ भारत में विश्व कप में नौ मैचों में 14 विकेट ले चुके इस गेंदबाज ने कहा कि बायें हाथ का स्पिनर होने के कारण इस प्रारूप में चुनौतियां आसान नहीं है.

विराट की छुट्टी पर कही यह बात

उन्होंने कहा, ‘इसके लिए काफी चतुर होना पड़ता है. अपना होमवर्क पक्का रखना होता है. बायें हाथ के या दाहिने हाथ के या कलाई के स्पिनर हों, एक दूसरे के पूरक के तौर पर गेंदबाजी करनी होती है.’ वह बतौर बल्लेबाज भी अपने खेल पर काफी मेहनत कर रहे हैं और एक अच्छा हरफनमौला बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर सकता हूं और इस पर मेहनत कर रहा हूं. उम्मीद है कि भविष्य में यह देखने को मिलेगा.’ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से विराट कोहली के ब्रेक लेने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘यह व्यक्तिगत मामला है और मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता.’

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें