18.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 09:06 pm
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Cabinet Decision: इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को बड़ा तोहफा, पंचायत भवनों का होगा निर्माण

Advertisement

Bihar Cabinet Decision चार वर्षीय बीटेक कोर्स के सातवें सेमेस्टर के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को आठ सप्ताह के इंटर्नशिप के एवज में एक मुश्त 10 हजार रुपये दिये जायेंगे. इच्छुक छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा संचालित परियोजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर इंटर्नशिप दिया जायेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में सातवें सेमेस्टर के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के प्रस्ताव सहित कुल 14 प्रस्तावों की स्वीकृति दी गयी. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डा एस सिद्धार्थ ने बताया कि राज्य के 38 राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़नेवाले विद्यार्थियों को फिजिकल मोड में इंटर्नशिप की स्वीकृति दी गयी है. छात्र राज्य सरकार के निगम, बोर्ड, सोसायटी के अलावा पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पीएचइडी, जल संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व ऊर्जा विभाग जैसे संगठनों में इंटर्नशिप कर सकेंगे.

- Advertisement -

प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी होगी

इनको इस दौरान प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी होगी. उसकी पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने और इसे संस्थान स्तर पर गठित कमेटी के मूल्यांकन के बाद विद्यार्थी के बैंक खाते में सीधे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया जायेगा. विद्यार्थी को लैपटॉप की व्यवस्था खुद करनी होगी, जबकि चिह्नित विभागों, निगमों, बोर्ड व सोसाइटी द्वारा कार्यस्थल पर इंटरनेट और प्रशिक्षण के लिए अन्य आवश्यक वस्तुएं दी जायेंगी. सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों को इसके लिए विकसित किये जा रहे ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में फिर बढ़ेगी ठंड…इन जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर येलो अर्लट जारी
नये पंचायत सरकार भवनों का होगा निर्माण

राज्य में 2165 ग्राम पंचायतों में नये पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए सरकार ने कुल 6010 करोड़ की राशि मंजूर की है. नये पंचायत सरकार भवनों में 1082 भवन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जबकि 1083 भवन सामान्य क्षेत्रों में निर्मित किये जायेंगे. डाॅ एस सिद्धार्थ ने बताया कि राज्य में 8053 ग्राम पंचायत हैं. इनमें चरणवार पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कराया जाना है. अब तक 4236 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की स्वीकृति की जा चुकी है.

Also Read: Bihar News: भोजपुर ओपी प्रभारी सस्पेंड, पढ़िए एसपी ने क्यों लिया यह फैसला…
ग्राम कचहरी के न्यायालय कक्ष बनेगा

हर पंचायत सरकार भवन में निर्वाचित प्रतिनिधियों व पंचायत स्तरीय कर्मियों के बैठने का स्थान, ग्राम कचहरी के न्यायालय कक्ष, अभिलेखों के सुरक्षित रखने का स्थान, स्टोर, पंचायत की स्थायी समितियों की बैठकों के लिए हॉल, नागरिकों के लिए स्वागत कक्ष, महत्वपूर्ण कर्मियों के लिए आवासीय खंड, कंप्यूटराइज्ड सेवा प्रदान करने के लिए सेवा केंद्र, स्टोर, पैंट्री और शौचालय का प्रावधान किया गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बनने वाले पंचायत सरकार भवन में दो अतिरिक्त बड़े हॉल का भी प्रावधान किया गया है. ऐसे में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 8924 वर्गफीट में हर पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर कुल दो करोड़ 86 लाख 30 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. सामान्य क्षेत्रों में 6600 वर्ग फीट में एक करोड़ 99 लाख 92 हजार की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जायेगा.

तीन लाख 46 हजार 777 कार्यालय परिचारी का परीक्षा शुल्क माफ

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों कार्यालय परिचारी के पदों पर सीधी नियुक्ति की जानी है. विज्ञापन संख्या 02-2022 के विज्ञापन के तहत कुल तीन लाख 46 हजार 777 अभ्यर्थियों का आवेदन प्राप्त हुआ है. इस विज्ञापन के तहत आवेदकों से किसी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया गया था. बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा उनकी लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है. उनकी परीक्षा पर कुल 14 करोड़ खर्च होगा. सरकार ने आवेदकों के परीक्षा शुल्क को माफ कर दिया है और अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क दिये बगैर ही आयोजित होनेवाली परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें