![Panchayat या Gullak छोड़िए, देखें Tvf की 6 सुपरहिट सीरीज, Imdb पर मिली है 9 से ज्यादा रेटिंग, अभी करें एंजॉय 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/75ffd218-3744-4a1a-a201-6641a11e0f69/spne.jpg)
द वायरल फीवर का ‘सपने वर्सेज एवरीवन’ विश्व स्तर पर IMDb के टॉप 250 टीवी शो की लिस्ट में प्रवेश करने वाला 7वां शो बन गया. शो ने दर्शकों की व्यस्तता, उच्चतम रेटिंग, दर्शकों की समीक्षा और तकनीकी पहलुओं से लेकर सभी मेट्रिक्स में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. इसे आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं.
![Panchayat या Gullak छोड़िए, देखें Tvf की 6 सुपरहिट सीरीज, Imdb पर मिली है 9 से ज्यादा रेटिंग, अभी करें एंजॉय 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/15b09ed2-542c-42e2-8ed9-7ff436beefe0/spne2.jpg)
इसकी कहानी दर्शकों के दिल को छू गई. इसमें दो बड़े सपनों वाले भावुक व्यक्ति सामाजिक मानदंडों और एक-दूसरे से टकराते हैं, जिससे उनकी आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए एक भावनात्मक यात्रा शुरू होती है. इस सीरीज को आईएमडीबी पर 9.6 रेटिंग मिली है.
![Panchayat या Gullak छोड़िए, देखें Tvf की 6 सुपरहिट सीरीज, Imdb पर मिली है 9 से ज्यादा रेटिंग, अभी करें एंजॉय 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/71842551-7251-4081-a27b-012df938f90c/sandeep_bhaiya_news.jpg)
एस्पिरेंट्स और संदीप भैया को आईएमडीबी पर 9.2 रेटिंग मिली है. एस्पिरेंट्स के संदीप भैया को एक किरदार का स्पिन-ऑफ मिलता है. टीवीएफ के संदीप भैया का ये सीरीज युवाओं में काफी लोकप्रिय है. इसे आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं.
![Panchayat या Gullak छोड़िए, देखें Tvf की 6 सुपरहिट सीरीज, Imdb पर मिली है 9 से ज्यादा रेटिंग, अभी करें एंजॉय 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/e58a9794-0a3a-4fec-9ee7-7548bc41a694/aspirants3.jpg)
एस्पिरेंट्स को आईएमडीबी पर 9.2 रेटिंग मिली है. इसकी कहानी ओल्ड राजिंदर नगर में रहने वाले तीन साथी, अभिलाष, गुरी और एसके की है, जो यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते है.इसे आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं.
![Panchayat या Gullak छोड़िए, देखें Tvf की 6 सुपरहिट सीरीज, Imdb पर मिली है 9 से ज्यादा रेटिंग, अभी करें एंजॉय 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/b8cfb96e-0d49-483c-97ee-817b7da10dce/pitchers_2_review.jpg)
पिचर्स को आईएमडीबी पर 9.1 रेटिंग मिली है और इसके दोनों सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इसकी कहानी चार दोस्तों और युवा उद्यमियों की कहानी है, जिन्होंने अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए अपनी नौकरियां छोड़ दी.
Also Read: सनी हिंदुजा बोले- संदीप भैया की तरह निजी जिंदगी में मैंने भी असफलता का लम्बा दौर जिया, किया ये बड़ा खुलासा![Panchayat या Gullak छोड़िए, देखें Tvf की 6 सुपरहिट सीरीज, Imdb पर मिली है 9 से ज्यादा रेटिंग, अभी करें एंजॉय 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/7b6c19be-a692-4c7a-a432-5ec67e42832b/kota_factory1.jpg)
वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री‘ को आईएमडीबी पर 9 रेटिंग मिली है और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इसे आप Netflix और YouTube पर देख सकते हैं. इसके दोनों सीजन ने काफी चर्चो बटोरी.
![Panchayat या Gullak छोड़िए, देखें Tvf की 6 सुपरहिट सीरीज, Imdb पर मिली है 9 से ज्यादा रेटिंग, अभी करें एंजॉय 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/d173b1d1-9d34-4d85-b967-867d6a48fbec/jitendar_sachiv_ji.jpg)
सौरभ खन्ना द्वारा निर्देशित, कोटा फैक्ट्री भारत में एक आईआईटी-जेईई उम्मीदवार के जीवन को दर्शाती है. यह वेब सीरीज राजस्थान के कोटा शहर में एक आईआईटी-जेईई उम्मीदवार के संघर्ष के बारे में बात करती है. इसमें जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे और रंजन राज ने मुख्य रोल निभाया है.
Also Read: Look Back 2023: ओटीटी पर इन वेब सीरीज को देखकर याद आ जाएगी आपको अपनी जिंदगी, हो जाएंगे इमोशनल