13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 03:51 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पटना के स्कूलों का समय फिर बदला, जानिए अब कितने बजे लगेगी क्लास और क्या है DM का आदेश..

Advertisement

Patna School Timing: पटना के स्कूलों का समय एकबार फिर से बदला गया है. पटना के डीएम ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. ठंड को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया. पटना में ठंड में कमी होने पर अब नए आदेश डीएम ने दिए. जबकि समस्तीपुर में स्कूल में ठंड लगने से छात्राएं बीमार हो गयीं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Patna School Timing: बिहार में ठंड को लेकर कक्षाओं के संचालन के समय में लगातार बदलाव किया जा रहा है. पटना में ठंड में कमी को देखते हुए जिलाधिकारी कपिल अशोक ने जिला के सभी निजी और सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का आदेश दिया है.इधर, ठंड के तेवर प्रदेश में कम जरूर हुए हैं लेकिन स्कूलों में बच्चों के बीमार पड़ने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. समस्तीपुर में फिर एकबार स्कूल में बच्चे बीमार पड़े हैं. तीन छात्राओं की सेहत अचानक बिगड़ गयी जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है.

- Advertisement -

पटना के स्कूलों के लिए क्या है आदेश..

पटना के स्कूलों में कक्षाएं अब नये निर्देश के अनुसार ही लगेंगी. नये समय के अनुसार सुबह के आठ बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक सभी कक्षाओं का संचालन करना है और 5 से 10 फरवरी तक यह प्रभावी रहेगा. स्कूलों का साथ जिला के आंगनबाड़ी और कोचिंग संस्थानों में भी आदेश लागू करने को कहा गया है. वहीं मिशन दक्ष और बोर्ड की परीक्षाओं के लिए चालये जा रहे विशेष क्लास पर यह लागू नहीं होगा.

ठंड बढ़ी तो स्कूल में कक्षाओं को किया गया था बंद

गौरतलब है कि बिहार में जब ठंड का प्रकोप बढ़ गया तो कक्षा आठ तक के संचालन को पूरी तरह बंद कर दिया गया था. वहीं कक्षा 9 से 12 तक के समय में बदलाव किया गया था. प्रदेश के कई हिस्सों से स्कूल में बच्चों के बीमार पड़ने की खबर सामने आने पर जिलाधिकारियों ने धारा-144 के तहत ये फरमान जारी किया था. हालांकि ठंड के तेवर नरम होते गए और आदेश में बदलाव भी आता रहा. पटना के पूर्व डीएम ने भी स्थिति को देखते हुए स्कूलों के लिए निर्देश जारी किए थे. पटना में अब नए जिलाधिकारी आए हैं. राजधानी में ठंड में भी अब नरमी आयी है. जिसके बाद अब ये नए फरमान जारी किए गए.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में बारिश और ठनके का अलर्ट जारी, जानिए अगले 4 दिनों तक मौसम कैसा रहेगा..
पटना का मौसम

बात दें कि पटना में ठंड के तेवर थोड़े नरम हुए हैं. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. जबकि न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हुई है. न्यूनतम तापमान शनिवार को 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अगले 48 घंटे में बारिश और ठनके के आसार बन रहे हैं.

स्कूल बंद करने को लेकर शिक्षा विभाग ने जब जताया विरोध

बता दें कि स्कूलों में कक्षा संचालन को बंद करने के आदेश को लेकर शिक्षा विभाग ने कड़ी आपत्ति तक दर्ज कर दी थी. अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने जिलाधिकारियों के इस आदेश का विरोध किया था. उन्होंने धारा-144 के तहत स्कूलाें को बंद करने पर सवाल खड़े किए थे. वहीं प्रदेश में ठंड के तेवर सख्त हुए थे तो कई जिलों में स्कूल में ही बच्चे अचेत होकर गिरने लगे थे. स्कूल में बच्चे की मौत तक इस ठंड में हो चुकी है.

समस्तीपुर में स्कूल में बीमार पड़ीं 3 छात्राएं

इधर, शनिवार को समस्तीपुर जिले के मोहनपुर में ठंड लगने से फिर तीन छात्राएं बीमार हो गयीं. उन्हें प्रधानाध्यापक ने पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया है. खास बात यह है कि ये छात्राएं उसी विद्यालय की हैं. जिसके दो छात्र दो दिन पहले बीमार हुए थे. अब ठंड से बीमार होने वाले छात्रों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है. तीन अलग-अलग विद्यालयों से छात्र बीमार हुए है. ये सभी विद्यालय एक ही पंचायत में अवस्थित है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय धरनीपट्टी की आरती, अनीता व साक्षी कुमारी बीमार हो गयीं. इनके शरीर में प्रार्थना के समय ही थरथराह महसूस हुई थी. प्रधानाध्यापक बैद्यनाथ शर्मा ने आशंका व्यक्त की है कि गंगा नदी के तट पर विद्यालय अवस्थित होने के कारण ठंडी हवा का दुष्प्रभाव झेलना पड़ रहा है. बीइओ अजीत कुमार व लेखा सहायक योगेश कुमार ने प्रधानाध्यापकों से सावधानी बरनते की बात कही है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें