Adani Ports Share Price: भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) ने दिसंबर तिमाही में जबरदस्त कमाई की है. अदाणी पोर्ट्स की इनकम तीन महीने में 65 प्रतिशत जबकि, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) की कमाई दो गुनी बढ़ी है. इसका असर आज कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल रहा है. अदाणी पोर्ट्स के शेयर में करीब पांच प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. सुबह 10 बजे APSEZ के शेयर 5 प्रतिशत यानी 61 रुपये की तेजी के साथ 1285.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जबकि, सुबह 11 बजे, 4.14 प्रतिशत यानी 50.45 रुपये की तेजी के साथ 1,269.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में सुबह 10.05 बजे 0.84 प्रतिशत यानी 26.50 रुपये की तेजी के साथ 3180 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
![Adani Ports: तीन महीने में 65 प्रतिशत बढ़ गयी अदाणी पोर्ट्स की कमाई, 5% तक उछल गया शेयर का भाव 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/81848dd7-812c-4c84-8084-9c7651664249/ad.jpg)
अदाणी एंटरप्राइजेज ने कमाया 1,888 करोड़ रुपये
अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) का शुद्ध लाभ बढ़कर दोगुना से अधिक हो गया है. अरबपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह की प्रमुख कंपनी ने कहा कि उसके मजबूत प्रदर्शन में नवीकरणीय ऊर्जा, हवाई अड्डों और सड़क व्यवसायों का विशेष योगदान रहा. कंपनी ने बयान में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 में उसका शुद्ध लाभ 1,888 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 820 करोड़ रुपये था. अदाणी एंटरप्राइजेज ने बताया कि हरित हाइड्रोजन व्यवसाय में कर-पूर्व लाभ चार गुना होकर 1,655 करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह सड़क व्यवसाय का कर-पूर्व लाभ दोगुना होकर 910 करोड़ रुपये और हवाई अड्डा कारोबार का कर-पूर्व लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 1,774 करोड़ रुपये रहा.
गौतम अदाणी ने कहा- ग्राहकों की संतुष्टि बढ़ाने पर जोर
कंपनी का कर-पूर्व लाभ 89 फीसदी बढ़कर 3,717 करोड़ रुपये हो गया. अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि कंपनी के लिए तीसरी तिमाही मजबूत रही है, हमारे दो प्रमुख नए व्यवसायों (नयी ऊर्जा और हवाई अड्डा) ने गति पकड़ी है. उन्होंने कहा कि हमारे हवाई अड्डों पर ग्राहकों की संतुष्टि बढ़ाने और उपभोक्ता अनुभव को फिर से परिभाषित करने की हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ बनी हुई है. हम हरित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए पूरी तरह से एकीकृत विनिर्माण श्रृंखला स्थापित करने में अपनी प्रगति से भी खुश हैं. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय सात प्रतिशत बढ़कर 28,827 करोड़ रुपये हो गयी.
अदाणी पोर्ट्स ने कमाया 2,208 करोड़ रुपये
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) के लिए एकीकृत शुद्ध लाभ 65.22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,208.21 करोड़ रुपये रहा है. देश की सबसे बड़ी एकीकृत लॉजिस्टिक्स कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 1,336.51 करोड़ रुपये रहा था. एपीएसईजेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 7,426.95 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,051.17 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 4,588.10 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,507.18 करोड़ रुपये था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.