Big Car for Rich Family: भारत के लोगों में क्रयशक्ति की कमी नहीं है. यहां के लोग सस्ती कारों को भी पसंद करते हैं, तो महंगी से महंगी लग्जरी एसयूवी कारों पर भी पूरे ठसक के साथ सफर करते हैं. हर वर्ग के ग्राहकों को मिजाज अलग-अलग और पसंद अलग है. भारत में अगर मारुति, महिंद्रा और टाटा की किफायती कारों की धूम है, तो रोल्स रॉयस, लैंड रोवर, जगुआर लैंड रोवर, टोयोटा और फोर्ड जैसी कार निर्माता कंपनियों की लग्जरी गाड़ियों के भी खरीदारों की कमी नहीं है. ब्रिटेन कार निर्माता कंपनी लैंड रोवर की 6 कारें भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें 70 लाख से लेकर 4.14 करोड़ रुपये तक है. आइए, बड़े परिवार के लिए बड़ी से भी बड़ी लग्जरी कारों के बारे में जानते हैं.
![बड़े परिवार की बड़ी कारें! 70 लाख से 4.14 करोड़ तक की रेंज में लैंड रोवर की 6 लग्जरी एसयूवी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/ab2d9727-34ba-477b-a1e9-52f27686951b/Land_Rover_Range_Rover_1.jpg)
लैंड रोवर की बड़े परिवार की बड़ी कारों के बारे में बात करते हैं, तो सबसे पहले लैंड रोवर रेंज रोवर आती है. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 2.39 करोड़ रुपये से शुरू होती है, जो 4.17 करोड़ रुपये तक जाती है. यह एसई, एचएसई, ऑटोबायोग्राफी, फर्स्ट एडिशन और एसवी वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसमें 3.0 लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल (400पीएस प्रति 550एनएम), 3.0 लीटर डीजल (351पीएस प्रति 700एनएम) और 4.4 लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन (530पीएस प्रति 750एनएम) के इंजन दिए गए हैं.
फीचर्स के तौर पर लैंड रोवर रेंज रोवर में 13.1 इंच फ्री फ्लोटिंग पीवी प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी ओवर-द-एयर अपडेट के साथ और 13.7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है. कंफर्ट के लिए इसमें एक्टिव नॉइस केंसलेशन, 1600वॉट मेरिडियन साउंड सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल में एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम और लग्जरीयस अपहोल्स्ट्री भी मिलती है. इसमें छह ड्राइविंग मोड के साथ लैंड रोवर का टेरेन रिस्पॉन्स 2 सिस्टम दिया गया है, जिससे इसकी ऑफ-रोड कैपेसिटी पहले से काफी बेहतर हो गई है.
![बड़े परिवार की बड़ी कारें! 70 लाख से 4.14 करोड़ तक की रेंज में लैंड रोवर की 6 लग्जरी एसयूवी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/343023b3-3242-44e5-a223-2cd524696bc0/Land_Rover_Defender.jpg)
बड़े परिवार की बड़ी कारों में दूसरे नंबर पर लैंड रोवर डिफेंडर आती है, जिसकी एक्स-शोरूम की कीमत 91.80 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 2.30 करोड़ रुपये तक जाती है. यह कार दो बॉडी स्टाइल 90 और 110 में उपलब्ध है. इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 300 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा, इसमें ज्यादा क्षमता वाला 3.0-लीटर इंजन भी दिया गया है, जो माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 400 पीएस की पावर और 550 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें नेविगेशन, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच टचस्क्रीन, 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टायर प्रेशर मॉनिटरिग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
![बड़े परिवार की बड़ी कारें! 70 लाख से 4.14 करोड़ तक की रेंज में लैंड रोवर की 6 लग्जरी एसयूवी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/92778392-9da4-41de-9b0c-3a843f2cbddd/Land_Rover_Range_Rover_Velar.jpg)
लैंड रोवर ने अपनी नई कार रेंज रोवर वेलार को अभी हाल के दिनों में भारत के बाजार में लॉन्च किया है, जिसकी डिलीवरी शुरू हो गई है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत कीमत 93 लाख रुपये रखी गई है. यह डायनामिक एचएसई वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें दो पावरट्रेन 2-लीटर पेट्रोल इंजन (250 पीएस प्रति 365एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (204 पीएस प्रति 420 एनएम) दिए गए हैं. फीचर्स के तौर पर इसमें 11.4-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इसमें 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, 1,300-वॉट मेरीडियन साउंड सिस्टम, केबिन एयर प्यूरीफायर, और हीटेड, कूल्ड और मसाज फंक्शन वाली फ्रंट सीटें भी मिलती हैं.
![बड़े परिवार की बड़ी कारें! 70 लाख से 4.14 करोड़ तक की रेंज में लैंड रोवर की 6 लग्जरी एसयूवी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/b417c8a9-1790-43d9-80b7-dce687b6587d/Land_Rover_Range_Rover_Sport.jpg)
लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत 1.64 करोड़ रुपये से शुरू होती है, जो 1.84 करोड़ रुपये तक जाती है. यह डायनामिक एसई, डायनामिक एचएसई और ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 6-सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड डीजल इंजन दिया गया है, जो 345 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन स्टैंडर्ड दिया गया है. बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स के लिए रेंज रोवर स्पोर्ट में डायनामिक एयर सस्पेंशन के साथ स्विचेबल वॉल्यूम एयर स्प्रिंग, चेसिस कंट्रोल सिस्टम, ऑल-व्हील स्टीयरिंग, अडेप्टिव ऑफ-रोड क्रूज़ कंट्रोल और टेरेन रेस्पोंस 2 सिस्टम भी दिए गए हैं.
Also Read: Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, हीरो की बाइक से भी कम कीमत![बड़े परिवार की बड़ी कारें! 70 लाख से 4.14 करोड़ तक की रेंज में लैंड रोवर की 6 लग्जरी एसयूवी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/4b98b775-49e6-4b02-909c-e7049e69a164/Land_Rover_Discovery.jpg)
लैंड रोवर डिस्कवरी की कीमत 93.90 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 1.32 करोड़ रुपये तक जाती है. यह भी एसई, आर-डायनामिक एचएसई वेरिएंट में उपलब्ध है. डिस्कवरी मेट्रोपोलिटन एडिशन इसके टॉप मॉडल आर डायनामिक एचएसई वेरिएंट पर बेस्ड है. यह 7-सीटर कार है. इसमें 2996 सीसी का डीजल इंजन और 1997 सीसी, 2996 सीसी और 2995 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके फीचर्स के तौर पर फ्रंट और रियर पावर विंडो, पावर फोल्डिंग थर्ड रो सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एसेसरी पावर आउटलेट, लैदर सीटें, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर, फ्रंट व रियर इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट, फ्रंट व रियर फॉग लाइट्स, एलईडी टेललाइट व हेडलाइट, अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
Also Read: Electric vehicle in Budget 2024 : इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग होगी आसान, सरकार कर रही है खास बंदोबस्त![बड़े परिवार की बड़ी कारें! 70 लाख से 4.14 करोड़ तक की रेंज में लैंड रोवर की 6 लग्जरी एसयूवी 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/f1e0f44f-8f38-46cb-af85-e0167e84492c/Land_Rover_Discovery_Sport.jpg)
लैंड रोवर ने अपनी नई लग्जरी एसयूवी कार डिस्कवरी स्पोर्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 67.90 लाख रुपये रखी गई है. यह सिर्फ डायनामिक एसई वेरिएंट में ही उपलब्ध है. यह फौजी व्हाइट, सेंटोरिनी ब्लैक, फिरेंज रेड, एगर ग्रे और वेरेसिन ब्लू कलर ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (249पीएस प्रति 365एनएम) और 2-लीटर डीजल (204पीएस प्रति 430एनएम) इंजन का ऑप्शन उपलब्ध है. फीचर के तौर पर इसमें 11.4-इंच क्वर्ड ग्लास टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पीएम2.5 एयर फिल्टर, मैमोरी फंक्शन के साथ 12 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और 10 तरह से पावर एडजस्ट होने को-ड्राइवर सीट, पैनोरमिक ग्लास रूफ और पावर्ड टेलगेट दिए गए हैं.
Also Read: जिम्नी ना गुरखा… राज करेगी Thar! 5 डोर की टेस्टिंग शुरू, जानें कब होगी लॉन्च