![Gullak 4 Ott: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी पॉपुलर वेब सीरीज गुल्लक सीजन 4, आमलोगों से जुड़ी है सीरीज 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/3bca2c3d-e049-4e8b-a0df-c17af9d285c9/gullak_4.jpg)
वेब सीरीज गुल्लक को दर्शकों का खूब सारा प्यार मिला. सीरीज की कहानी से हर आम आदमी जुड़ गया और इसकी खूब तारीफ भी हुई.
![Gullak 4 Ott: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी पॉपुलर वेब सीरीज गुल्लक सीजन 4, आमलोगों से जुड़ी है सीरीज 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/8acfdaea-0832-4e3c-be17-05311ac1b394/gullak_3_latest_review.jpg)
साल 2019 में ऐसी ही एक वेब सीरीज आई थी जिसका नाम था गुल्लक, इसे दर्शकों का इतना प्यार मिला की इसके लगातार 3 सीजन रिलीज किए गए और अब जल्द ही चौथा सीजन भी आने वाला है.
![Gullak 4 Ott: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी पॉपुलर वेब सीरीज गुल्लक सीजन 4, आमलोगों से जुड़ी है सीरीज 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/63ce04c7-3ea8-4aa7-9684-b338be77f3ff/gullak_news_updates.jpg)
गुल्लक सीरीज का पहला सीजन अमृत राज गुप्ता द्वारा निर्देशित था और दूसरा पलाश वसवानी द्वारा. ये सीरीज एक परिवार पर आधारित है जो कि एक मिडिल क्लास जीवन जीते हैं.
![Gullak 4 Ott: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी पॉपुलर वेब सीरीज गुल्लक सीजन 4, आमलोगों से जुड़ी है सीरीज 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/1cd12a87-4dee-4aa9-afa5-b918b01e07e1/gullak_411.jpg)
गुल्लक में मिडिल क्लास जीवन को बड़े ही बखूबी तरीके से दर्शाया गया है. इस सीरीज में दीपक कुमार मिश्रा, वैभव राज गुप्ता, जमील खान, हर्ष मयार, गीतांजलि कुलकर्णी और सुनीता रजवार मुख्य किरदार में मौजूद हैं.
![Gullak 4 Ott: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी पॉपुलर वेब सीरीज गुल्लक सीजन 4, आमलोगों से जुड़ी है सीरीज 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/16ea80c0-9a5c-4899-a9d5-e7905a5fb3d5/gullak_41111.jpg)
इस वेब सीरीज की खासियत ये है कि इसे देखकर लोगों को ऐसा अनुभव होता है कि सीरीज की कहानी उनके जीवन से काफी मिलती जुलती है. निर्देशकों ने इस फिल्म को बड़े ही नेचुरल तरीके से प्रस्तुत किया है जिसके वजह से ये और भी खूबसूरत लगती है.
Also Read: The Family Man 3 OTT Release Date: मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन 3 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट![Gullak 4 Ott: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी पॉपुलर वेब सीरीज गुल्लक सीजन 4, आमलोगों से जुड़ी है सीरीज 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/ccaeb2e5-6197-4ec0-87ef-2683709714fa/gullak_4111.jpg)
गुल्लक सीरीज के मिश्रा परिवार के सबसे छोटे बेटे यानी की एक्टर हर्ष मायर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ गुल्लक की मशहूर मिश्रा फैमिली नजर आ रही है. इस तस्वीर को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये गुल्लक 4 की शूटिंग की है.
![Gullak 4 Ott: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी पॉपुलर वेब सीरीज गुल्लक सीजन 4, आमलोगों से जुड़ी है सीरीज 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/db321c01-3f3b-432c-a67b-94a660d33c93/gullak_411111.jpg)
हर्ष मायर के इंस्टाग्राम पोस्ट में वेब सीरीज के सारे मशहूर किरदार मौजूद हैं, फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि तस्वीर गुल्लक 4 के सेट की है. हर्ष ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है “ये चार लोग एक साथ, इसका सिर्फ एक ही मतलब हो सकता है, दर्शकों को अब गुल्लक के चौथे सीजन के लिए तैयार रहना चाहिए.”
Also Read: Panchayat 2, Gullak से लेकर Mirzapur तक, इन 5 वेब सीरीज में दिखेगी गांव और परिवार से जुड़ी कहानियां![Gullak 4 Ott: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी पॉपुलर वेब सीरीज गुल्लक सीजन 4, आमलोगों से जुड़ी है सीरीज 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/1f28c818-b8b7-4e91-acbb-1b41dafc05b2/gullak_4111111.jpg)
गुल्लक वेब सीरीज फैंस की इतनी पसंदीदा है कि सीजन 3 आने के बाद ही फैंस अगले सीजन की डिमांड कर रहे थे, और अब हर्ष मायर के इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद फैंस के बीच खुशी का माहौल है. हालांकि डेट अभी तक अनाउंस नहीं हुई.
![Gullak 4 Ott: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी पॉपुलर वेब सीरीज गुल्लक सीजन 4, आमलोगों से जुड़ी है सीरीज 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/aaef1860-9658-4f36-a203-5b5ea16b1880/gullak_41111111.jpg)
हर्ष मायर के इंस्टाग्राम पोस्ट से ये बात तो साफ हो गई है कि गुल्लक 4 जल्द ही रिलीज होने वाली है लेकिन अब तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीरीज की शूटिंग अभी जारी है और ये जल्द ही रिलीज की जा सकती है.
Also Read: Panchayat 3 OTT: फुलेरा गांव छोड़कर नहीं जाएंगे सचिव जी! पंचायत 3 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें यहां