24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 07:26 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार के नौ शहरों में बीएसइबी कराएगा मेडिकल व इंजीनियरिंग की मुफ्त तैयारी,8 फरवरी तक करें आवेदन

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा देने वाले छात्र के लिए बोर्ड कराएगा मेडिकल व इंजीनियरिंग की मुफ्त तैयारी कराएगा. इसके लिए छात्र 8 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 26 जनवरी से ही एक्सेप्ट किया जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार बोर्ड के 2024 के मैट्रिक एग्जाम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मेडिकल व इंजीनियरिंग की मुफ्त तैयारी कराने के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है. इसके लिए योग्य छात्र-छात्राओं का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी के इच्छुक छात्र 8 फरवरी की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं. इसके लिए सौ रुपए का शुल्क भी देय होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर coaching.biharboardonline.com पर लॉग इन करना होगा. आवेदन 26 जनवरी से ही एक्सेप्ट किया जा रहा है.

- Advertisement -

साक्षात्कार के आधार पर चयन

प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं को प्रमंडल मुख्यालयों में बनाए गए शिक्षण केंद्रों पर मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कराई जाएगी. यह फ्री ऑफ कॉस्ट होगी. चयनित छात्र-छात्राओं को शुल्क नहीं देना होगा. प्रत्येक प्रमंडल मुख्यालय में छात्रों और छात्राओं के लिए सौ-सौ सीटें रखी गई हैं. इनके लिए चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. प्रत्येक प्रमंडल मुख्यालय में 50 छात्र व 50 छात्राओं को मेडिकल (NEET) तथा 50 छात्र व 50 छात्राओं को इंजीनियरिंग (JEE) की तैयारी कराई जाएगी.

शिक्षण केंद्र

मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए बिहार के प्रमंडल मुख्यालयों में पहली बार यह व्यवस्था की जा रही है. बिहार के सभई नौ प्रमंडल मुख्यालयों में मैट्रिक के एपीयरिंग छात्र-छात्राओं के लिए यह अवसर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मुहैया कराने जा रही है. इससे पहले पटना में यह व्यवस्था शुरू की गई थी.

प्रत्येक केंद्र पर 200 छात्र-छात्राओं को तैयारी

पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर व गया में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षण केंद्रों की व्यवस्था की है. अर्थात प्रवेश परीक्षा के आधार पर उक्त नौ शहरों में 100 छात्र व 100 छात्राएं मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करेंगी. इसके लिए विशेषज्ञ शिक्षकों की व्यवस्था बिहार विद्यालय परीक्षा समिति करने जा रही है. यह व्यवस्था गैर आवासीय होगी. अर्थात चुने गए छात्र-छात्राओं को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति हॉस्टल की फैसिलिटी उपलब्ध नहीं कराएगी. हालांकि सभी छाच्र-छात्राओं को प्रति माह एक हजार रुपए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति छात्रवृत्ति के रूप में उपलब्ध कराएगी. इस छात्रवृत्ति के अलावा पाठ्य सामग्री बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देगी.

Also Read: BSEB Inter Admit Card 2024: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर coaching.biharboardonline.com लॉग इन करें।

  • यहां होम पेज पर दिए गए लिंक Non-Residential Coaching for NEET/JEE Student Registration पर क्लिक करें।

  • दिए गए निर्देशों को पढ़ने के बाद एक्सेप्ट करें।

  • रजिस्ट्रेशन पैनल पर जरूरी सूचनाएं डालकर लॉगइन आईडी प्राप्त करें।

  • इससे लॉगइन करने के बाद फॉर्म फिलअप करें।

  • फॉर्म भरने के बाद सेव कर लें और प्रिव्यू देख लें।

  • पेमेंट बटन पर क्लिक कर 100 रुपए का भुगतान करें और रिसिप्ट रख लें।

Also Read: बिहार बोर्ड ने छात्रों को दी राहत, इस साल से परीक्षार्थी जूता-मौजा पहन कर दे सकेंगे परीक्षा

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें