![Krrish 4: ऋतिक रोशन ने कृष 4 को लेकर दिया लेटेस्ट अपडेट, जानें दर्शक कब देख पाएंगे दोबारा 'जादू' को 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/bba14f7b-abce-4c88-8a5c-439e4f12890b/krrish_4.jpg)
सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है. इस फिल्म के बीच कृष 4 को लेकर अपडेट आया है. ऋतिक रोशन ने फिल्म को लेकर जानकारी दी है.
![Krrish 4: ऋतिक रोशन ने कृष 4 को लेकर दिया लेटेस्ट अपडेट, जानें दर्शक कब देख पाएंगे दोबारा 'जादू' को 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-06/39114a06-9713-4da6-b87a-0db9fed6cee7/krrissh.jpg)
कृष 4 2024 में शुरू होने वाली थी. पिंकविला से एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने कहा कि मुझे लगता है कि आपको अभी और इंतजार करना होगा. कृष 4 के बारे में बोलना अभी जल्दबाजी होगी.
![Krrish 4: ऋतिक रोशन ने कृष 4 को लेकर दिया लेटेस्ट अपडेट, जानें दर्शक कब देख पाएंगे दोबारा 'जादू' को 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/8e968c64-87bf-4ce3-9b63-364733288dd9/hrithik_roshan_krrish_4.jpg)
ऋतिक रोशन ने बताया कि, आप सब कुछ जानते हैं जो मुझे कहना है. काम चालू है. यह कुछ ऐसा है जो स्पष्ट रूप से एक कठिन फिल्म है, और आपको इसका व्यावसायिक पक्ष, इसका अर्थशास्त्र और फिर, निश्चित रूप से, गहराई और स्क्रिप्ट देखनी होगी. तो, चीजें सही जगह पर आ रही हैं. मैं खुश हूं, लेकिन अभी भी लंबा रास्ता तय करना है.
![Krrish 4: ऋतिक रोशन ने कृष 4 को लेकर दिया लेटेस्ट अपडेट, जानें दर्शक कब देख पाएंगे दोबारा 'जादू' को 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/prabhatkhabar/import/2019/7/2019_7$largeimg31_Jul_2019_191426812.jpg)
गौरतलब है कि कृष ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. ‘क्रिश 4’ कोई… मिल गया (2003), क्रिश (2006) और क्रिश 3 (2013) के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था.
![Krrish 4: ऋतिक रोशन ने कृष 4 को लेकर दिया लेटेस्ट अपडेट, जानें दर्शक कब देख पाएंगे दोबारा 'जादू' को 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/prabhatkhabar/import/2016/9/2016_9$largeimg15_Sep_2016_151612645.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृष 4 ‘फाइटर’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद भी बतौर निर्माता इस प्रोजेक्ट से जुड़ गए हैं. फिल्म फिलहाल अपने स्क्रिप्टिंग चरण में है.
Also Read: Krrish 4: प्रीति जिंटा नहीं ये एक्ट्रेस बनेंगी कृष 4 में ऋतिक रोशन की हीरोइन, ‘जादू’ की होगी वापसी!![Krrish 4: ऋतिक रोशन ने कृष 4 को लेकर दिया लेटेस्ट अपडेट, जानें दर्शक कब देख पाएंगे दोबारा 'जादू' को 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/8fb24d2a-472d-4722-b601-19faffe710a2/shraddha_kapoor__2_.jpg)
कुछ समय पले श्रद्धा कपूर ने अपनी दो सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था, “जादू जैसी धूप की जरूरत है.” इसपर ऋतिक रोशन ने कमेंट में लिखा, वह आ रहा है. उसे बताऊंगा.” जिसके बाद चर्चा होने लगी थी कि कृष 4 में वो एक्ट्रेस के साथ काम करेंगे.
![Krrish 4: ऋतिक रोशन ने कृष 4 को लेकर दिया लेटेस्ट अपडेट, जानें दर्शक कब देख पाएंगे दोबारा 'जादू' को 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/b643bf38-ab59-43f1-a427-0bfb9656aa80/hrithik_krrish_4_news.jpg)
एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कृष 4 को लेकर कहा था कि, हम आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आज की स्थिति को देखते हुए जहां फिल्में अच्छी नहीं चल रही हैं और कलेक्शन प्रोडक्शन लागत से मेल नहीं खा रहे हैं, हम इसपर तुरन्त काम नहीं करेंगे. एक साल तक तो बिल्कुल नहीं. शायद उसके बाद.”
![Krrish 4: ऋतिक रोशन ने कृष 4 को लेकर दिया लेटेस्ट अपडेट, जानें दर्शक कब देख पाएंगे दोबारा 'जादू' को 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/83435696-3592-4e81-aa91-c5a0e0eb69b1/fighter__1_.jpg)
हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने पैटी का रोल निभाया था. फाइटर पहली बार है जब ऋतिक और दीपिका स्क्रीन साझा कर रहे हैं. मूवी को दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पांस मिला है.
![Krrish 4: ऋतिक रोशन ने कृष 4 को लेकर दिया लेटेस्ट अपडेट, जानें दर्शक कब देख पाएंगे दोबारा 'जादू' को 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/7db22753-d7f4-43ff-a49a-8263e22c8ae7/fighter8.jpg)
फाइटर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसे रिलीज हुए पांच दिन हो गए है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फाइटर अपने पांचवें दिन सभी भाषाओं में भारत में लगभग 8 करोड़ की कमाई कर सकती है.
![Krrish 4: ऋतिक रोशन ने कृष 4 को लेकर दिया लेटेस्ट अपडेट, जानें दर्शक कब देख पाएंगे दोबारा 'जादू' को 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/617c8b2e-6a84-46c8-a8b2-83f00d0aa22b/fighter5__1_.jpg)
अब तक, फाइटर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 126.5 करोड़ की कमाई कर ली है. बता दें कि मूवी ने ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 22.5 करोड़ की कमाई की थी.
Also Read: Krrish 4: राकेश रोशन ने ‘कृष 4’ को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया- ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म की शूटिंग कब होगी शुरू