![Irctc मार्च में दे रहा सस्ते में टूर करने का मौका, इतने हजार में करें गोवा घूमने का प्लान, जानें पूरी डिटेल्स 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/c9b67024-f3c7-4bfa-a947-42f3f7381be1/miramar_beach_goa.jpg)
Goa Tour Package: अगर आप मार्च में गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC एक टूर पैकेज लाया है. जिसमें आपको कम बजट में गोवा घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं पैकेज डिटेल.
![Irctc मार्च में दे रहा सस्ते में टूर करने का मौका, इतने हजार में करें गोवा घूमने का प्लान, जानें पूरी डिटेल्स 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/747741fa-8508-4371-ab04-fa8f808d431b/_________1_.jpg)
गोवा टूर पैकेज का नाम ‘Goa vacation’ है. इसमें आपको 3 रात और 4 दिन नॉर्थ और साउथ गोवा घूमने का मौका मिलेगा.
Also Read: ये है बिहार का ‘Mini Shimla’, जल्द बना लें घूमने का प्लान![Irctc मार्च में दे रहा सस्ते में टूर करने का मौका, इतने हजार में करें गोवा घूमने का प्लान, जानें पूरी डिटेल्स 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/11bfa1c4-2535-4e99-8b5f-f166d4bd3596/q__1_.jpg)
इस टूर पैकेज की शुरुआत भोपाल से हो रही है. जहां आपको फ्लाइट से गोवा ले जाया जाएगा. जो 2 मार्च से शुरू होगी. जिसमें आपको सुबह का नाश्ता और रात का खाना समेत होटल में ठहरने के लिए रूम की सुविधा दी जा रही है.
Also Read: ठंड, बर्फ और घूमने का आनंद लेना है तो यहां के लिए बना सकते हैं प्लान, जानें कौन सी जगह सबसे अच्छी![Irctc मार्च में दे रहा सस्ते में टूर करने का मौका, इतने हजार में करें गोवा घूमने का प्लान, जानें पूरी डिटेल्स 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/eb2461f3-55f8-4790-907e-71ed56c12601/7__1_.jpg)
अगर आप आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज से गोवा जाने की सोच रहे हैं तो आप https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WBA059 लिंक पर जाकर क्लिक करें यहां आपको पूरी डिटेल्स मिली जाएंगी. इसके अलावा आप 8287931726, 9321901862 नंबर पर कॉल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Also Read: Mumbai Tourist Places: मुंबई में घूमने के लिए ये हैं टॉप 6 जगहें![Irctc मार्च में दे रहा सस्ते में टूर करने का मौका, इतने हजार में करें गोवा घूमने का प्लान, जानें पूरी डिटेल्स 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f19ec7fc-a5ae-4721-b385-5fc6ff0ee722/____1_.jpg)
इस पैकेज में अगर आप सिंगल यात्रा के लिए जाते हैं तो 35700 रुपए किराया देना होगा. दो लोग के साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 27950 रुपए किराया देना होगा. जबकि तीन लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 27250 रुपए किराया देना होगा.
Also Read: IRCTC ने लॉन्च किया है चेन्नई से दुबई के लिए टूर पैकेज, 5 दिन मिलेगा घूमने का मौका, जानें बुकिंग डिटेल्स