![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी होंगे इस सीजन के विनर! रैपर बादशाह बोले- मुझे कहने की जरूरत नहीं... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/05a7361b-4112-441f-9852-e4277315a899/munawar__1_.jpg)
बिग बॉस 17 का आज ग्रैंड फिनाले है. फिनाले काफी रोमांचक और सितारों से सजा होगा. कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरी ग्रैंड फिनाले को होस्ट करेंगे.
![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी होंगे इस सीजन के विनर! रैपर बादशाह बोले- मुझे कहने की जरूरत नहीं... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/c59e7c6a-0f8d-4102-b683-0e74021f6c8f/munawar__2_.jpg)
फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बिग बॉस 17 जीताने के लिए भरपूर वोट कर रहे हैं. मुनव्वर फारुकी को हर तरफ से भारी समर्थन मिल रहा है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है.
![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी होंगे इस सीजन के विनर! रैपर बादशाह बोले- मुझे कहने की जरूरत नहीं... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/f6a96b2d-29a9-4db4-bdb9-17393300e581/munawar__3_.jpg)
हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, किंग ने बिग बॉस 17 हाउस में मुनव्वर फारुकी की यात्रा की सराहना की. साथ ही उन्होंने अपने फैंस से मुनव्वर को वोट देने के लिए कहा. किंग ने अपने प्रशंसकों को फारुकी को बिग बॉस सीजन 17 का विजेता बनाने के लिए प्रोत्साहित किया.
![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी होंगे इस सीजन के विनर! रैपर बादशाह बोले- मुझे कहने की जरूरत नहीं... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/234b0fd3-f58c-48cc-bb4d-8758e7859141/badshah_girlfriend.jpg)
रैपर बादशाह ने भी बिग बॉस 17 के फिनाले से पहले मुनव्वर फारुकी के लिए अपना समर्थन दिखाया. गायक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया और अपने फैंस से कॉमेडियन के लिए वोट करने को कहा.
![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी होंगे इस सीजन के विनर! रैपर बादशाह बोले- मुझे कहने की जरूरत नहीं... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/7d855753-1228-476b-b575-851b030db696/rapper_badshah.jpg)
बादशाह ने कहा, “वैसे तो मुझे कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन बिग बॉस में मुनव्वर ही जीतेगा. वोट करो, वोटिंग लिंक यहां है, क्योंकि ट्रॉफी तो…पता ही है.”
![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी होंगे इस सीजन के विनर! रैपर बादशाह बोले- मुझे कहने की जरूरत नहीं... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/a4d09910-a858-463d-94ba-06b6f83c8e77/Munawar_Faruqui_1_.jpg)
कहा ये जा रहा है कि मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के विनर भी बन सकते है, ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड्स में वह काफी मार्जिन से जीत रहे हैं. वहीं अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार टॉप 2 में दिखाई दे रहे हैं.
Also Read: Bigg Boss 17 Winner: ट्रॉफी के साथ बिग बॉस 17 के विनर को मिलेगा इतने लाख का चेक, जानें कौन मारेगा बाजी?![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी होंगे इस सीजन के विनर! रैपर बादशाह बोले- मुझे कहने की जरूरत नहीं... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/09a33a13-124f-4a1d-8a07-e17432721473/lock_up.jpg)
मुनव्वर इकबाल फारुकी एक फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन और रैपर हैं, जो अपनी कॉमेडी और म्यूजिक के लिए जाने जाते हैं. मुनव्वर साल 2022 में कंगना रनौत के रियलिटी टीवी शो, लॉक अप सीजन 1 के विनर भी बने थे.
![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी होंगे इस सीजन के विनर! रैपर बादशाह बोले- मुझे कहने की जरूरत नहीं... 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/46386de4-7d0f-4f6f-b9b3-744ab0cbaa59/munawar.jpg)
बिग बॉस 17 के टॉप 5 कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी, अरुण मैशेट्टी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे है. हालांकि कहा जा रहा है कि टॉप 3 में मुनव्वर, अभिषेक और मन्नारा का नाम रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है.
![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी होंगे इस सीजन के विनर! रैपर बादशाह बोले- मुझे कहने की जरूरत नहीं... 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/3d363c35-e346-4648-b6f8-0d207c32cf43/khan.png)
बिग बॉस 17 का प्रीमियर 15 अक्टूबर 2023 को कलर्स टीवी पर हुआ. JioCinema पर भी आप देख सकते हैं. सलमान खान ने इस शो को चौदहवीं बार होस्ट किया.
![Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारुकी होंगे इस सीजन के विनर! रैपर बादशाह बोले- मुझे कहने की जरूरत नहीं... 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e9566b60-4371-44a8-a20e-22d90ef4d5ad/bigg_boss_17.jpg)
कलर्स टीवी के अनुसार, सलमान खान के शो बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले एपिसोड शाम 6 बजे शुरू होगा और विजेता की घोषणा 12 बजे की जाएगी. बता दें कि फिनाले छह घंटे का होगा.
Also Read: Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस 17 के विजेता का नाम हुआ लीक! जबरदस्त गेमप्ले से ये प्रतियोगी उठाएगा ट्रॉफी