
भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वकालिक महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम पहुंचे हैं.

हॉकी इंडिया के महासचिव भोला सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने एमएस धोनी का जोरदार स्वागत किया. काले रंग के लांग लेदर जैकेट में एमएस धोनी अलग लुक में नजर आ रहे थे.

FIH हॉकी ओलिंपिक क्वालीफायर का सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर भारतीय टीम ओलिंपिक में अपनी जगह पक्की करने के लिए मैदान में उतरी है.

भारत और जर्मनी के पहले पूल-1 में दूसरे स्थान पर रहे जापान और पूल-2 में टेबल टॉपर अमेरिका के बीच खेला गया. मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएस ने 2-1 से जीत दर्ज की.
Also Read: Hockey: हॉकी प्रेमियों ने बढ़ाया भारतीय महिला हॉकी टीम का जोश, हर पेनाल्टी कॉर्नर पर गूंज उठा स्टेडियम
इस जीत के साथ ही अमेरिका की टीम पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई. अब जापान का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विनर टीम से होगा. मैच का पहला गोल थर्ड क्वार्टर में हुआ.

जापान की तरफ से 38वें मिनट में शिमादा अमीरू ने पहला गोल दागा. मैच के चौथे क्वार्टर में 52वें मिनट पर अमेरिका ने पहला गोल किया. यह गोल टीम की कप्तान हॉफमैन ऐश्ले ने किया.

पेनालिटी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए अमेरिका की ओर से 54वें मिनट में तैमर अबिगेल ने एक और गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.
Also Read: FIH ओलिंपिक क्वालीफायर : भारतीय महिला हॉकी टीम हर चुनौती के लिए तैयार, सविता ने बताया प्लान
मैच जीतने के बाद टीम की कप्तान ने कहा कि वाकई हमने बेहतर खेला. ये जीत हमारी है. इसके लिए हमने बहुत मेहनत की थी. हमारी मेहनत सफल हुई.

सेमीफाइनल में हार के बाद जापान के कोच ने कहा कि हमसे गलती हुई है. इसी गलती के कारण हम मैच हारे. अब हमारा पूरा ध्यान कल के मैच पर है. किसी भी कीमत में हमें कल का मुकाबला जीतना है. इसके लिए हम तैयार हैं.