21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:26 am
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

War Based Films: फाइटर से पहले OTT पर देखें भारतीय सेना पर बनी ये 5 फिल्में, जगा देंगी आपके अंदर का देशभक्त

Advertisement

ऋतिक रौशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फाइटर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब दर्शकों को बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज का इंतजार है. इस फिल्म से पहले अगर आप देशभक्ति से जुड़ी कुछ फिल्में देखना चाहते हैं तो ये हैं आपके लिए एक लिस्ट....

Audio Book

ऑडियो सुनें

सिद्धार्थ आनंद की मोस्ट अवेटेड एरियल एक्शन ड्रामा फाइटर जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि यह दर्शकों को देशभक्ति का एक अच्छा अनुभव देगी. मूवी में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और तलत अजीज के साथ ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म IAF अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमती है, और ये 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी, लेकिन तब तक आप एंजॉय कर सकते हैं शेरशाह और बॅार्डर जैसी कुछ बेहतरीन फिल्में…

- Advertisement -

कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित फिल्म ‘शेरशाह’

विष्णुवर्धन की ओर से निर्देशित शेरशाह परम वीर चक्र हासिल करने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा के ऊपर आधारित है, जिन्होंने कारगिल के युद्ध के दौरान बहादुरी से दुश्मनों को पराजित किया था, लेकिन एक अंतिम लड़ाई के दौरान वो शहीद हो गए थे. इस फिल्म में उनकी आर्मी लाइफ के साथ उनके लव लाइफ को भी दिखाया गया है. ये फिल्म विक्रम बत्रा के बचपन से लेकर उनकी शहादत तक के सफर को दिखाती है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बत्रा के किरदार के रूप में मौजूद हैं और उनके साथ कियारा अडवाणी ने विक्रम बत्रा की प्रेमिका डिंपल का किरदार निभाया है. ये फिल्म ऐसी है, जो कई लोगों के आंखों में आसूं भर देती है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

फरहान अख्तर की लक्ष्य

2004 में आई फरहान अख्तर की ओर से निर्देशित फिल्म ‘लक्ष्य’ एक आलसी लड़के की कहानी है, जिसे अचानक से मन करता है कि वो आर्मी में जाकर देश की सेवा करें. हालांकि जब वो आर्मी की दिक्कतों का सामना करता है तो वो वापस आ जाता है, लेकिन अपनी प्रेमिका को अपने ऊपर गर्व महसूस करवाने के लिए वो दोबारा से आर्मी ज्वाइन करता है और एक बेहतरीन सैनिक के रूप में खुद को बदलता है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा मुख्य किरदार में मौजूद हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

2016 के सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित यूरी द सर्जिकल स्ट्राइक

आदित्य धर की ओर से निर्देशित फिल्म ‘यूरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ 2016 में हुए आतंकी हमले पर आधारित है. ये फिल्म अब तक की सबसे बेहतरीन वार ड्रामा फिल्मों में से एक है. इसमें विक्की कौशल एक बेहतरीन आर्मी ऑफिसर के रूप में मौजूद हैं और उनके साथ यामी गौतम, परेश रावल, मोहित रैना जैसे किरदार शामिल हैं. इस फिल्म को विक्की कौशल के करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन फिल्म माना जाता है, क्योंकि इसमें उनकी एक्टिंग बेहद ही लाजवाब है. इस शानदार वॉर ड्रामा को आप जी 5 पर देख सकते हैं.

स्वंत्रता सेनानी उधम सिंह पर आधारित सरदार उधम

2021 में आई शूजित सिरकार की फिल्म ‘सरदार उधम’ एक बायोपिक है, जो कि उधम सिंह नामक स्वतंत्रता सेनानी पर आधारित है, जिन्होंने 1991 में अमृतसर के जलियांवाला बाग में हुए हादसे के पीछे शामिल माइकल ओडायर की लंदन में हत्या कर दी थी. इस बायोपिक में विक्की कौशल सरदार उधम के किरदार में शामिल हैं. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Also Read: Fighter Trailer Video: फाइटर वो है, जो सीधे ठोक देता है… पुलवामा और बालाकोट अटैक को बखूबी दिखाता है ट्रेलर

बॉर्डर

साल 1994 में आई जेपी दत्ता की ओर से निर्देशित ‘बॉर्डर’ सदाबहार फिल्मों में से एक है. ये एक ऐसी फिल्म है, जिसे लोग आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं. सनी देओल, सुनील शेट्टी, और अक्षय खन्ना स्टारर ये मूवी भारत पाकिस्तान के 1971 वार पर आधारित है. इस फिल्म के गाने इतने बेहतरीन थे कि आज भी लोग उन्हें गुनगुनाते नजर आते हैं. साथ ही इस फिल्म में सैनिकों के परिवार पर बीतने वाले इमोशंस को भी बखूबी दिखाया गया है. इसकी कहानी ऐसी है कि एक मिनट के लिए भी आपका ध्यान भटकने नहीं देगी. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें