![ऐसे करें 12 चरणों में सूर्य नमस्कार पूरा, शरीर के साथ दिमाग को भी रखता है फिट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/3e753db7-7fe2-46a3-9243-ac38cf85e9c3/image___2024_01_12T171154_896.jpg)
सूर्य नमस्कार की शुरूआत प्रणामासन से की जाती है. इसके लिए मैट के ऊपर खड़े होकर सूर्य को नमस्कार करने की दशा में खड़े हो जाएं. दोनों हाथों को जोड़कर सीने के पास सटाकर खड़े हो जाएं और गहरी सांस लें.
![ऐसे करें 12 चरणों में सूर्य नमस्कार पूरा, शरीर के साथ दिमाग को भी रखता है फिट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/af0ea63f-ad6a-443a-9cb4-ecef8f236ff4/image___2024_01_12T164618_453.jpg)
हस्तउत्तनासन के लिए प्रणामासन की अवस्था में ही खड़े होकर सांस लें. फिर थोड़ा पीछे की तरफ झुके. दोनों हाथ कान से सटे होने चाहिए. हाथ और शरीर दोनों को पीछे की ओर झुकाएं.
![ऐसे करें 12 चरणों में सूर्य नमस्कार पूरा, शरीर के साथ दिमाग को भी रखता है फिट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/fbb77a0d-7db6-4d56-b2de-fc975fc3859d/image___2024_01_12T171349_244.jpg)
तीसरे चरण में हस्तउत्तनासन के बाद सीधे पादहस्तासन पर जाएं. इसके लिए हाथों को ऊपर उठाते हुए ही आगे की ओर झुकने की कोशिश करें. सांसों की धीरे-धीरे छोड़े और इस दौरान घुटने को बिल्कुल सीधा रखें. कमर से नीचे झुकते हुए हाथों को पैरों के पास ले आएं.
![ऐसे करें 12 चरणों में सूर्य नमस्कार पूरा, शरीर के साथ दिमाग को भी रखता है फिट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/df886423-17e0-4607-96f8-7534e080b85e/image___2024_01_12T164726_616.jpg)
पादहस्तासन करते हुए नीचे से उठते हुए सांस ले. बाएं पैर को पीछे की ओर ले जाएं. दाहिने पैर को छाती के दाहिने हिस्से से सटाएं. अब हाथों को जमीन पर पूरे पंजे को फैला कर रखें. इस आकार में शरीर को करने के बाद गर्दन को उपर उठाकर पीछे की तरफ करें.
![ऐसे करें 12 चरणों में सूर्य नमस्कार पूरा, शरीर के साथ दिमाग को भी रखता है फिट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/6e05c848-5df1-4406-a5bc-85e1f336dd9d/image___2024_01_12T171458_275.jpg)
अश्व संचालनासन करते हुए गहरी सांस लें. गहरी सांस लेते हुए दाहिने पैर को भी पीछे की ओर ले जाएं. शरीर को सीधा रखें और दोनों हाथों आगे की तरफ इसपर जोर देकर ऐसे ही रहें.
![ऐसे करें 12 चरणों में सूर्य नमस्कार पूरा, शरीर के साथ दिमाग को भी रखता है फिट 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/e513101b-5bb8-4a05-ac44-d88db981d571/image___2024_01_12T171533_669.jpg)
इसके बाद गहरी सांस लेते हुए घुटने को जमीन से छुआएं और सांस छोड़ें. पूरे शरीर को जमीन पर धीरे-धीरे छुआएं और कुल्हे को ऊपर रखें.
![ऐसे करें 12 चरणों में सूर्य नमस्कार पूरा, शरीर के साथ दिमाग को भी रखता है फिट 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/f2cdf233-0323-43df-bdf3-041fa1689f3c/image___2024_01_12T170100_601.jpg)
इस चरण में कोहनी को कमर से सटाते हुए हाथों को पंजे के बल से छाती की ओर ऊपर उठाएं. गर्दन को ऊपर की ओर उठाते हुए ऊपर की ओर ले जाएं.
![ऐसे करें 12 चरणों में सूर्य नमस्कार पूरा, शरीर के साथ दिमाग को भी रखता है फिट 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/1be1ce6a-ee6f-466d-bc29-614b789411c1/image___2024_01_12T171629_833.jpg)
भुजंगासन से सीधे इस आसन पर आ जाएं. इसमें अपने शरीर को वी के आकार में ले जाए. अपने कुल्हे को उठा कर पैर को जमीन पर टिकाए रखें.
![ऐसे करें 12 चरणों में सूर्य नमस्कार पूरा, शरीर के साथ दिमाग को भी रखता है फिट 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/56479383-70ea-4fe3-9d3f-490f72f48b05/image___2024_01_12T164726_616.jpg)
इसके बाद एक बार फिर अश्व संचालनासन की अवस्था में आएं. ध्यान रहे कि इस बार आपका दायां पैर पीछे की ओर ले जाएं.
![ऐसे करें 12 चरणों में सूर्य नमस्कार पूरा, शरीर के साथ दिमाग को भी रखता है फिट 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/23dedb56-5b0c-45f1-b411-e37310aae036/image___2024_01_12T171812_959.jpg)
अब पादहस्तासन की मुद्रा में वापस आएं. इस आसन में आते हुए धीरे-धीरे सांस छोड़ें
![ऐसे करें 12 चरणों में सूर्य नमस्कार पूरा, शरीर के साथ दिमाग को भी रखता है फिट 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/2505cd56-2fba-4680-998b-13d98289c815/image___2024_01_12T171915_943.jpg)
पादहस्तासन से अब हस्तउत्तनासन की मुद्रा में वापस आएं.थोड़ा पीछे की तरफ झुके. दोनों हाथ कान से सटे होने चाहिए. हाथ और शरीर दोनों को पीछे की ओर झुकाएं.
![ऐसे करें 12 चरणों में सूर्य नमस्कार पूरा, शरीर के साथ दिमाग को भी रखता है फिट 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/a0bcdaed-f102-4774-9fc1-769c65f464b9/image___2024_01_12T172003_011.jpg)
हस्तउत्तनासन से अब वापस प्रणामासन की मुद्रा में वापस आएं. सीधे खड़े होकर ठीक शुरूआत की तरह ही सूर्य को नमस्कार करें.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.