Pakistan Ram Mandir: भारत में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी एक राम मंदिर है. जो आज बद से बदतर हो गई है. आइए जानते हैं विस्तार से.
भारत के अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी राम मंदिर है. जिसकी हालत बेहद खराब है. यह राम मंदिर पाकिस्तान के सैयदपुर में स्थित है. जो राजधानी इस्लामाबाद के पास है. ऐसा माना जाता है कि यहां पर प्रभु राम वनवास के दौरान रुके थे. लेकिन पाकिस्तान में मौजूद इस राम मंदिर का अब अस्तित्व मिट गया है. देश बंटवारे के बाद यहां सभी मंदिरों की देखरेख सही से नहीं की गई. जिसके कारण पाकिस्तान में अब एक भी मंदिर नहीं बचा है.
![भारत के अलावा पाकिस्तान में भी है 700 साल पुराना राम मंदिर, नहीं है किसी को पूजा करने की अनुमति 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/4497c265-8cd1-4278-84b3-5b0ede09542c/___1_.jpg)
गौरतलब है कि पाकिस्तान में मौजूद राम मंदिर को 1580 में राजा मान सिंह ने बनवाया था. जिसमें भगवान राम और लक्ष्मण जी के नाम के कुंड भी बनाए गए थे जिसका लोग इस्तेमाल भी किया करते थे. लेकिन समय के साथ-साथ यह जगह खंडहर हो चुका है.
Also Read: जानिए सबसे पहले किसने बनवाया था राम मंदिर? इस राजा ने की थी अयोध्या की खोजबताया तो यह भी जाता है कि पाकिस्तान में मौजूद राम मंदिर में अब एक भी मूर्तियां नहीं है. यहां का दरवाजा हमेशा खुला रहता है. साथ ही यहां पर लोगों को पूजा करने की भी अनुमति नहीं है. इसलिए यह जगह अब वीरान पड़ा है.
![भारत के अलावा पाकिस्तान में भी है 700 साल पुराना राम मंदिर, नहीं है किसी को पूजा करने की अनुमति 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/75ca167e-d0e7-4bf4-ab54-f62679d10df7/2__1_.jpg)