15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 09:55 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Exam Tips: बोर्ड परीक्षा और JEE की तैयारी में ऐसे बनाएं संतुलन, इन टिप्स को करेंगे फॉलो तो आएंगे अच्छे नंबर

Advertisement

जेईई मेन 2024 का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी तक होना है. वे छात्र, जो बारहवीं की बोर्ड परीक्षा और जेईई मेन की तैयारी एक साथ कर रहे हैं, उनके लिए यह समय है विशेष समय प्रबंधन और रणनीतिक योजना को अपनाने का.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Board Exam JEE Main Tips: बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों में कई छात्र ऐसे हैं, जो इस वर्ष ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन भी देंगे. इन छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा और जेईई मेन की तैयारी के बीच संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन प्रभावी योजना और समय प्रबंधन के साथ आप इस चुनौती को सफलतापूर्वक पार कर सकते हैं. आपके लिए दोनों परीक्षाओं की तैयारी को आसान बनाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं एक्सपर्ट…

- Advertisement -

कब है एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई), मेन 2024 का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी तक होना है. वे छात्र, जो बारहवीं की बोर्ड परीक्षा और जेईई मेन की तैयारी एक साथ कर रहे हैं, उनके लिए यह समय है विशेष समय प्रबंधन और रणनीतिक योजना को अपनाने का. करियर काे दिशा देनेवाली इन परीक्षाओं में सफलता को साकार बनाने के लिए आपको मजबूत एवं प्रभावी रणनीति को अपनाना होगा.

तालमेल बिठाएं दोनों परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में

बोर्ड परीक्षा का पाठ्यक्रम जेईई से संबंधित विषयों की गहन समझ का आधार तैयार करता है. बोर्ड परीक्षा और जेईई को अलग-अलग इकाइयों के रूप में देखने के बजाय आप उनके बीच के कनेक्शन पर ध्यान दें. बोर्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम में मौलिक सिद्धांत शामिल होते हैं, जो जेईई के विषयों का आधार बनते हैं. यह दृष्टिकोण न केवल मौलिक अवधारणाओं पर आपकी पकड़ को मजबूत बनायेगा, बल्कि आपको समग्र दृष्टिकोण भी प्रदान करेगा, जिससे आपको दोनों परीक्षाओं में फायदा मिलेगा. 

Also Read: Board Exam 2023 Tips: बोर्ड परीक्षा है नजदीक, इन टिप्स से पा सकते हैं अच्छे नंबर
वास्तविक उदाहरणों पर करें फोकस

रटने से परे, विषयों के सैद्धांतिक ज्ञान को प्रैक्टिकल के माध्यम से तैयार करें. वैज्ञानिक एवं गणित के सिद्धांतों को समझने के लिए वास्तविक जीवन के उदाहरणों पर ध्यान दें. समझें कि समीकरण और सिद्धांत दैनिक जीवन में कैसे काम करते हैं. यह अनुप्रयोग-उन्मुख मानसिकता न केवल आपके समस्या-समाधान कौशल को तेज करेगी, बल्कि आपकी समझ को व्यावहारिकता के स्तर के साथ जोड़ेगी, जो पाठ्य पुस्तकों की सीमाओं से परे जाती है.  

मुश्किलों को आसान करेगी विजुअल लर्निंग

किताबों या नोट्स में लिखे गये तथ्यों को विजुअलाइज करने की क्षमता आपकी तैयारी को गति व मजबूती दे सकती है. माइंड मैप, डायग्राम और कॉन्सेप्ट मैप को विजुअलाइज कर आप इन्हें आसानी से तैयार कर सकते हैं. इनकी तैयारी के लिए आप लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का लाभ भी उठा सकते हैं. हालांकि, जेईई मेन की परीक्षाएं अब करीब है, तो नये प्लेटफॉर्म पर जाने की बजाय बेहतर होगा कि आप अब तक तैयार किये गये नोट्स का ही बार-बार रिवीजन करें.

Also Read: 10 Exam Tips: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी करते समय इन गलतियों को भूलकर भी ना करें
विषयों के बीच तलाशें समानता  

एक जैसे विषयों के बीच समानता की तलाश कर आप दो विषयों की एक साथ तैयारी कर सकते हैं, जैसे- फिजिक्स के सिद्धांतों को गणितीय समीकरणों से जोड़ कर देखें, वैज्ञानिक खोजों के ऐतिहासिक संदर्भ पर फोकस करें एवं ऐतिहासिक घटनाओं के साहित्यिक प्रभावों को समझें. इस अंतर्विषय दृष्टिकोण से आपमें विषयों की गहन समझ को बढ़ावा मिलेगा. इस समझ के साथ आप दोनों परीक्षा की तैयारी को एक साथ मजबूत बनाते चलेंगे. 

बार-बार करें रिवीजन

परीक्षा चाहे जेईई मेन की हो या बारहवीं बोर्ड की अपनी तैयारी को पुख्ता बनाने के लिए रिवीजन करते रहें. अपने बनाये नोट्स को बार-बार दोहराएं. कठिन विषयों के रिवीजन को अधिक समय दें. लंबे उत्तर के प्वाइंटर बना लें. जेईई मेन की तैयारी में यदि कोई टॉपिक रह गया है, तो अब उसे हाथ न लगाएं, तैयार किये गये टॉपिक्स को ही मजबूत बनायें.

Also Read: JEE Main 2024: अभ्यर्थियों के लिए और कड़े हुए नियम, टॉयलेट ब्रेक के बाद तलाशी से लेकर रिपीट होगा बायोमेट्रिक
खुद पर भरोसा रखें और तैयारी को लेकर तनाव न लें

आपने पूरे साल जो तैयारी की है, अब उसे अंजाम देने का समय आ गया है. ऐसे में खुद को सकारात्मक बनाये रखें. अपनी तैयारी पर भरोसा रखते हुए किसी तरह का तनाव न लें. बेहतर होगा कि आप अपनी दिनचर्या में ध्यान, गहरी सांस लेनेवाले व्यायाम एवं मेडिटेशन को शामिल करें. ये अभ्यास न केवल एकाग्रता और फोकस बढ़ाते हैं, बल्कि तनाव प्रबंधन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. याद रखें कि एक शांत और केंद्रित दिमाग ही दोहरी परीक्षा की तैयारी के दबाव को संभालने एवं बेहतर परफॉर्म करने में आपका साथ दे सकता है. 

– (रमेश बटलिश, मैनेजिंग पार्टनर एवं फिटजी नोएडा सेंटर हेड)

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें