![मकरसंक्राति पर तिल से बने ये स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन करें ट्राई, सर्दियों के लिए भी फायदेमंद 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/fa275e82-6f74-4dbd-b3e1-6d81fdba161f/image___2024_01_11T102033_101.jpg)
आज हम जानेंगे तिल से बनी पारंपरिक मिठाइयों के बारे में जो मकरसंक्राति पर खास तौर से मिलती है. ये मिठाइयां कई सालों से भारत में खाई जाती हैं. हालांकि अब तो विदेशों में भी लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं.
![मकरसंक्राति पर तिल से बने ये स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन करें ट्राई, सर्दियों के लिए भी फायदेमंद 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/64bbe629-bd0b-4675-85a2-a7dfee245291/image___2024_01_11T095340_891.jpg)
तिल का लड्डू सबसे पसंदीदा तिल के मिठाइयों में से एक है. इसे लोग घरों में बड़ी आसानी से बना लेते हैं. हालांकि आजकल ये बाजार में भी काफी बिकने लगा है.
![मकरसंक्राति पर तिल से बने ये स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन करें ट्राई, सर्दियों के लिए भी फायदेमंद 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/7e8fafa5-31ad-430d-bc1f-fc26cddef92c/image___2024_01_11T095512_896.jpg)
गजक भी एक तरह की तिल से बनने वाली मिठाई है. यह पसंद के अनुसार गुड़ और चीनी दोनों तरीकों से बनाया जाता है.
![मकरसंक्राति पर तिल से बने ये स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन करें ट्राई, सर्दियों के लिए भी फायदेमंद 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/4a418528-39e6-4638-ac0e-ad7f2f302fe0/image___2024_01_11T100358_867.jpg)
मकर संक्राति के आसपास खाए जाने वाले सबसे पसंदादी मीठा में से एक तिलकुट है. यह तिल, गुड़ और शक्कर को पीस कर बनाया जाता है.
![मकरसंक्राति पर तिल से बने ये स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन करें ट्राई, सर्दियों के लिए भी फायदेमंद 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/701af4dd-bea0-4225-9761-1d21656c6bf2/image___2024_01_11T100116_966.jpg)
ये ड्राई फ्रूट गजक गजक का एक अलग फॉर्म होता है. इसमें तिल, शक्कर के साथ-साथ भरपूर मात्रा में ड्राई फ्रूटस भी डाले गए होते हैं.
![मकरसंक्राति पर तिल से बने ये स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन करें ट्राई, सर्दियों के लिए भी फायदेमंद 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/6ddc6107-1b52-45c9-ae85-6f6be3463472/image___2024_01_11T100153_348.jpg)
कुछ लोगों को काला तिल पसंद होता है तो कुछ को उजला. काला तिल और उससे बने लड्डू भी शक्कर और तिल से ही बनते हैं. यह सर्दियों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है.
![मकरसंक्राति पर तिल से बने ये स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन करें ट्राई, सर्दियों के लिए भी फायदेमंद 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/9f9f2e96-57ab-4ccf-a38c-789376a0865d/image___2024_01_11T100011_472.jpg)
तिल की मिठाई में मुख्य रूप से तिल की बर्फी और तिल के रोल शामिल हैं. तिल की बर्फी और रोल लोगों को बहुत पसंद आते हैं और सर्दियों में इसे बहुत चाव से खाया जाता है.
![मकरसंक्राति पर तिल से बने ये स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन करें ट्राई, सर्दियों के लिए भी फायदेमंद 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/11c7bb58-ec32-4e78-a3af-81955d5e5242/image___2024_01_11T095422_735.jpg)
तिल पट्टी को भी तिल और शक्कर की मदद से बनाया जाता है. यह बहुत ही पतली और क्रंची होती है. इसे घरों में भी आसानी से बनाया जा सकता है.
Also Read: साल भर में कुल कितनी होती हैं संक्रांति, जानें मकर संक्रांति से जुड़े पर्व-त्योहारों के नाम और महत्व![मकरसंक्राति पर तिल से बने ये स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन करें ट्राई, सर्दियों के लिए भी फायदेमंद 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/3729a83b-36e7-41a8-9a38-12c7500a23b3/image___2024_01_11T102104_371.jpg)
तिलकुट रोल तिलकुट का ही एक वैरिएंट होता है. इसमें तिलकुट को अलग तरीके से बना कर इसे रोल किया जाता है. इस रोल के अंदर खोआ भरा होता है, जिससे यह स्वादिष्ट होता है.
Also Read: मकर संक्रांति का त्योहार क्यों मनाया जाता है?, जानें इस पर्व का इतिहास