20.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 08:28 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

‘मुबारक हो लाला…’ शमी को अवॉर्ड मिलने पर खुशी से झूम उठे विराट कोहली

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मंगलवार को भारत के सर्वश्रेष्ठ खेल पुरस्कारों में से एक अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. विराट कोहली सहित कई दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी जिसके बाद विराट कोहली का कमेंट काफी तेजी से वायरल होने लगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मंगलवार को भारत के सर्वश्रेष्ठ खेल पुरस्कारों में से एक अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. शमी को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस अवॉर्ड से सम्मानित किया. शमी ने पिछले साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक विकेट चटकाए थे और भारतीय टीम को विश्व कप के फाइनल मुकाबले तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. शमी ने सोशल मीडिया पर अवॉर्ड लेते हुए अपना वीडियो शेयर किया है और साथ ही इमोशनल कर देने वाला मैसेज भी लिखा जिसके बाद सभी ने उन्हें बधाई भी दिया है. विराट कोहली सहित कई दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी जिसके बाद विराट कोहली का कमेंट काफी तेजी से वायरल होने लगा.

मुबारक हो लाला: विराट कोहली

अवार्ड मिलने के बाद शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं आज बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मुझे राष्ट्रपति से यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिला. मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाने में मदद की, मेरे जीवन के उतार-चढ़ाव में मेरा साथ दिया. मेरे कोच, बीसीसीआई, साथी खिलाड़ियों, मेरे परिवार, स्टाफ और सभी फैन्स को बहुत शुक्रिया. देश को गौरवान्वित करने के लिए मैं हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा. सभी को एक बार फिर से शुक्रिया.’ इस पोस्ट पर विराट कोहली ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मुबारक हो लाला.’ इस कमेंट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और दोनों की केमेस्ट्री को लेकर कमेंट्स भी कर रहे हैं.

Undefined
'मुबारक हो लाला... ' शमी को अवॉर्ड मिलने पर खुशी से झूम उठे विराट कोहली 2
राष्ट्रपति ने किया अर्जुन अवार्ड से सम्मानित

मोहम्मद शमी को 9 जनवरी 2024 को भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया. पिछले कुछ दिनों पहले खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 की घोषणा की थी. मोहम्मद शमी के अलावा अलग-अलग खेलों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

वर्ल्ड कप 2023 में शमी का चला था जादू

पिछले साल मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था, साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम दर्ज किए थे. शमी ने सात मैचों में 24 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. शमी के शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

इन खिलाड़ियों को दिया गया अर्जुन अवॉर्ड

मोहम्मद शमी (क्रिकेट)
ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी)
अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी)
श्रीशंकर (एथलेटिक्स)
पारुल चौधरी (एथलेटिक्स)
मोहम्मद हुसामुद्दीन (बॉक्सर)
आर वैशाली (शतरंज)
अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी)
दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज)
दीक्षा डागर (गोल्फ)
कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी)
सुशीला चानु (हॉकी)
पवन कुमार (कबड्डी)
रितु नेगी (कबड्डी)
नसरीन (खो-खो)
पिंकी (लॉन बॉल्स)
ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग)
ईशा सिंह (शूटिंग)
हरिंदर पाल सिंह (स्क्वैश)
अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस)
सुनील कुमार (रेसलिंग)
अंतिम (रेसलिंग)
रोशीबिना देवी (वुशु)
शीतल देवी (पैरा आर्चरी)
अजय कुमार (ब्लाइंड क्रिकेट)
प्राची यादव (पैरा कैनोइंग)

2023 के राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड विजेता इस प्रकार हैं-

2023 के लिए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड

  • चिराग शेट्टी (बैडमिंटन)

  • सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन).

    द्रोणाचार्य अवॉर्ड (रेगुलर)

  • ललित कुमार (कुश्ती)

  • आरबी रमेश (शतरंज)

  • महावीर प्रसाद सैनी (पैरा एथलेटिक्स)

  • शिवेंद्र सिंह (हॉकी)

  • गणेश प्रभाकर देवरुखकर (मल्लखंभ).


द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफ टाइम)

  • जसकीरत सिंह ग्रेवाल (गोल्फ)

  • भास्करन ई (कबड्डी)

  • जयंत कुमार पुशीलाल (टेबल टेनिस)


ध्यानचंद पुरस्कार अवॉर्ड

  • मंजूषा कंवर (बैडमिंटन)

  • विनीत कुमार शर्मा (हॉकी)

  • कविता सेल्वराज (कबड्डी).


मौलाना अबुल कलाम आजाद (एमएकेए) ट्रॉफी 2023

  • गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर (समग्र विजेता विश्वविद्यालय)

  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब (प्रथम रनर अप)

  • कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र (द्वितीय रनर अप).

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें