लखनऊ: यूपी में हल्की बौछारों ने शाम को ठंड बढ़ा दी है. दिन में कुछ घंटे धूप निकलने के बाद जब तीन बजे के बाद बौछारें पड़ी तो अचानक ठंड फिर से बढ़ गई. मौसम विभाग ने भी 9 जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बतायी थी. इसके बाद अचानक ठिठुरन बढ़ गई है. पश्चिम यूपी में एक या दो स्थानों पर कोल्ड या वैरी कोल्ड डे का एलर्ट जारी किया गया है. एक या दो स्थानों पर घना कोहरा भी रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. पहले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. उसके बाद धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री बढ़ने की संभावना है. हालांकि अगले तीन चार दिन मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है.
उधर सोमवार रात को वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ, झांसी और आगरा मंडल में सामान्य से अधिक रहा. सबसे कम तापमान एक बार फिर मुजफ्फर नगर में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अपडेट हो रही है….
![Up Weather Update: यूपी में हल्की बौछारों के बीच फिर बढ़ी ठंड, जानें कल कैसा रहेगा मौसम? 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/19da27af-3795-4d04-bcbc-55a712b1e32a/up_weather_update.jpg)