25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

स्वच्छता सर्वे 2023 : झारखंड में जमशेदपुर फिर बन सकता है नंबर वन, 11 जनवरी को रैंकिंग होगी जारी

Advertisement

टाटा स्टील यूआइएसएल के चीफ डिवीजनल मैनेजर मनोज सिंह शेखावत, कर्नल पॉल, सीनियर सुपरवाइजर सुरेश, संतोष, सतीश कुमार का नाम अवाॅर्ड ग्रहण के लिए प्रस्तावित किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर: स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की रैंकिंग 11 जनवरी को दिल्ली में जारी होगी. देश के टॉप-20 शहराें में जमशेदपुर के शामिल शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम में जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों को बुलाया गया है. उम्मीद है कि पूरे झारखंड में जमशेदपुर फिर अव्वल रहेगा. पूरे देश में टॉप 20 शहरों में उपस्थिति दर्ज कराने में सफल होगा. कार्यक्रम में भाग लेने जमशेदपुर के उप नगर आयुक्त रवि प्रकाश के नेतृत्व में टीम जायेगी. 10 जनवरी को सभी रांची से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

- Advertisement -

इसमें सिटी मैनेजर क्रिस्टीना कच्छप, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के विशेषज्ञ सौरभ कुमार, जेएनएसी कार्यालय के असिस्टेंट राजेश रॉय, कनीय अभियंता वीरेंद्र कुमार हेंब्रम, एमआइएस स्पेशलिस्ट ममता और डाटा मैनेजमेंट विकास कुमार शामिल हैं. टाटा स्टील यूआइएसएल के चीफ डिवीजनल मैनेजर मनोज सिंह शेखावत, कर्नल पॉल, सीनियर सुपरवाइजर सुरेश, संतोष, सतीश कुमार का नाम अवाॅर्ड ग्रहण के लिए प्रस्तावित किया गया है. मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव, सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोटाय बानरा, सिटी मैनेजर राजेंद्र कुमार भी दिल्ली जायेंगे.

Also Read: जमशेदपुर के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए लॉटरी शुरू, जानें कब किस स्कूल में होगा दाखिला
पूरे देश में पिछले साल था जमशेदपुर को 18वां स्थान

पिछले साल पूरे देश में जमशेदपुर को 18वां, जुगसलाई नगर परिषद को पूरे जोन में 20 वां और मानगो नगर निगम को पूरे राज्य में दूसरा और राष्ट्रीय स्तर पर 53वां स्थान मिला था. 2021 में जमशेदपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे देश में 12वां स्थान मिला था.

जमशेदपुर को तीसरी बार ओडीएफ प्लस-प्लस, थ्री स्टार रैंटिंग

इस बार स्वच्छता रैंकिंग से पहले सरकार ने देशभर के शहरों को गारबेज फ्री सिटी के लिए कराये गये सर्वे में तीसरी बार ओडीएफ प्लस-प्लस और थ्री स्टार से जमशेदपुर और मानगो नगर निगम को गारबेज फ्री सिटी में वन स्टार और ओडीएफ प्लस की रेंटिंग से नवाजा है. जबकि जुगसलाई नगर परिषद भी ओडीएफ प्लस की रैंकिंग पाने में सफल रहा.

9500 अंकों का था सर्वे

इस बार सर्वे 9500 अंकों के लिए हुआ था. जमशेदपुर अक्षेस ने फाइव स्टार स्टार के लिए आवेदन किया था, लेकिन यहां की व्यवस्थाएं दावे के अनुरूप नहीं होने से थ्री स्टार के मानकों के लिए जो इंतजाम होना चाहिए वह जमशेदपुर अक्षेस में पाया. जिसके चलते थ्री स्टार की रैंकिंग मिली है. जबकि मानगो निगम को वन स्टार मिला.

स्टार मिलने की प्रमुख वजह : 

जमशेदपुर अक्षेस को जीएफसी में थ्री स्टार मिलने की प्रमुख वजहों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, पब्लिक एरिया में सफाई, जल स्त्रोत की सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर प्रतिबंध, थ्री-आर सेंटर्स, वेस्ट टू वंडर पार्क, जीरो वेस्ट इवेंट सहित दूसरे ऐसे कार्य हैं. जिसके चलते थ्री स्टार रैंटिंग मिली.

स्वच्छता सर्वेक्षण में कहां कितना अंक

कचरा कलेक्शन 1600

कचरे का निबटान 1910

सफाई मित्र सुरक्षा 1320

सर्टिफिकेशन 2500

सेवन स्टार 1375

वेस्ट से इनोवेशन 200

स्वच्छ एप 100

स्वच्छ वार्ड रैकिंग 320

लोगों का फीडबैक 600

वाटर प्लस 1125

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 शुरू, इस साल का थीम आरआरआर

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 अभियान शुरू हो गया है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए रि-साईकिल, रि-यूज, रि-ड्यूज (आरआरआर) थीम को रखा गया है. इस बार देश के कुल 4800 शहर इसमें भाग लेंगे. स्वच्छ सर्वेक्षण का यह 9वां संस्करण है. जमशेदपुर अक्षेस ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की तैयारी शुरू कर दी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें