Weather Forecast Updates: 8 जनवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके कारण मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 8 जनवरी से सक्रिय हो सकता है. आईएमडी के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 8 और 9 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय होगा. जिसके कारण दिल्ली समेत उत्तर और मध्य भारत में स्थित कई राज्यों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है.
![Weather Forecast: इन राज्यों में होगी बारिश, Imd का अलर्ट, यहां हो सकती है ओलावृष्टि 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/e01de971-0bcc-4bf8-b2fe-d14de6147bf4/30121_ap12_29_2023_000044b.jpg)
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ताजा पश्चिमी विक्षोभ को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार और मंगलवार को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं. कई इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है. वहीं, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. IMD के अपडेट करते हुए कहा कि 8 और 9 जनवरी को उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है.
![Weather Forecast: इन राज्यों में होगी बारिश, Imd का अलर्ट, यहां हो सकती है ओलावृष्टि 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ac7f3750-9ff0-4ee9-bb9e-cebbe81e3212/24091_pti09_24_2023_000101b.jpg)
और बढ़ेगी ठंड- मौसम विभाग
मौसम विभाग ने कहा है कि मौसम के तल्ख तेवर के कारण इन इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि के कारण ठंड में भी इजाफा होगा. आईएमडी के महानिदेशक एम महापात्रा ने कहा है कि दो दिनों तक मौसम के तेवर सामान्य होने और पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ जाने और बादल छंट जाने के बाद ठंड में काफी इजाफा होगा. उन्होंने कहा कि कई इलाकों में शीत लहर भी चल सकती है.
![Weather Forecast: इन राज्यों में होगी बारिश, Imd का अलर्ट, यहां हो सकती है ओलावृष्टि 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/249260b5-de69-4211-84e1-2a979615efd0/27121_pti12_27_2023_000005b.jpg)
दिल्ली में बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि दिल्ली में आने वाले एक दो दिनों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सप्ताह में दिल्ली में हल्के और मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा नौ जनवरी को बादल छाए रहेंगे. साथ ही कई इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. विभाग का कहना है कि बारिश के बाद मौसम में ठंडक बढ़ेगी.
![Weather Forecast: इन राज्यों में होगी बारिश, Imd का अलर्ट, यहां हो सकती है ओलावृष्टि 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/09ddf3a4-3e81-4247-9002-d0473b99e3e1/15101_pti10_15_2023_000043b.jpg)
इन राज्यों में भी होगी बारिश
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में भी बारिश की संभावना है. विभाग ने कहा है कि 7 से 9 जनवरी के बीच महाराष्ट्र में बारिश के आसार हैं. वहीं गुजरात में 8 और 9 जनवरी को कुछ इलाकों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा आने वाले दो तीन दिनों में पूर्वी राजस्थान में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है. जबकि 8 जनवरी से एक दो दिनों के लिए मध्य प्रदेश में भी बारिश हो सकती है.
![Weather Forecast: इन राज्यों में होगी बारिश, Imd का अलर्ट, यहां हो सकती है ओलावृष्टि 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/cc89d4b6-2f9f-4345-8e65-93e89b7678e2/15091_pti09_15_2023_000014b.jpg)
कई राज्यों में बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड
स्काईमेट वेदर के मुताबिक सोमवार को तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा केरल और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, राजस्थान, पूर्वी गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. पंजाब, उत्तरी हरियाणा के कुछ हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार में एक या दो स्थानों पर बहुत घना कोहरा छा सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और त्रिपुरा में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है.
![Weather Forecast: इन राज्यों में होगी बारिश, Imd का अलर्ट, यहां हो सकती है ओलावृष्टि 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/790494b5-0caf-44ef-b5f9-874a70de982f/31121_pti12_30_2023_000052b.jpg)
जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड
नये साल की शुरुआत के साथ ही जम्मू में ठंड काफी बढ़ गई है. इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज बीते शनिवार को दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे गिरकर 3.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.वहीं कोहरे के कारण हवाई और रेल यातायात पर भी असर पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बनिहाल शहर जम्मू क्षेत्र में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान शून्य से नीचे 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
![Weather Forecast: इन राज्यों में होगी बारिश, Imd का अलर्ट, यहां हो सकती है ओलावृष्टि 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/63bd0d0b-995f-4d82-b58c-a857bace53ea/12121_pti12_12_2023_000021b.jpg)
पंजाब हरियाणा में कोहरे का कहर
पंजाब और हरियाणा में रविवार को भी ठंड की स्थिति बनी रही, जबकि सुबह के समय कोहरे के कारण कई स्थानों पर दृश्यता बाधित रही. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में अमृतसर कड़ाके की ठंड की चपेट में है, जहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
![Weather Forecast: इन राज्यों में होगी बारिश, Imd का अलर्ट, यहां हो सकती है ओलावृष्टि 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/cc1bd0e7-39ca-442b-b83a-aaade5a91a27/27121_pti12_26_2023_000012a.jpg)