![ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों पर अभिषेक बच्चन क्यों नहीं करते हैं रिएक्ट, एक्टर बोले- व्यक्ति को जीवन में.. 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/651f4094-29e7-4837-936c-051ee483fb65/aishwarya_rai__1_.jpg)
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि ये कपल मीडिया लाइमलाइट से खुद को दूर रखता है.
![ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों पर अभिषेक बच्चन क्यों नहीं करते हैं रिएक्ट, एक्टर बोले- व्यक्ति को जीवन में.. 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/645ba665-be24-4eac-b143-0abb052cb805/big_b.jpg)
किसी न किसी मुद्दे को लेकर ऐश्वर्या और अभिषेक अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि ऐश्वर्या ने बच्चन हाउस छोड़ दिया है और अपनी बेटी आराध्या के साथ अलग रह रही हैं.
![ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों पर अभिषेक बच्चन क्यों नहीं करते हैं रिएक्ट, एक्टर बोले- व्यक्ति को जीवन में.. 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/58ca4eae-d438-4a60-bfc3-41b1db4a0024/aish_abhishek.jpg)
हालांकि कपल को बेटी के स्कूल फंक्शन में एक साथ देखा गया था. जिससे साबित हो गया कि उनके बीच सबकुछ ठीक चल रहा है.
![ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों पर अभिषेक बच्चन क्यों नहीं करते हैं रिएक्ट, एक्टर बोले- व्यक्ति को जीवन में.. 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-05/a3cc08a7-5798-4f53-a220-08ea0c797792/aish_bachchan.jpg)
ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की खबरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हालांकि आजतक कपल ने इसपर कभी रिएक्ट नहीं किया है. कपल ट्रोल्स पर कोई ध्यान नहीं देते हैं.
![ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों पर अभिषेक बच्चन क्यों नहीं करते हैं रिएक्ट, एक्टर बोले- व्यक्ति को जीवन में.. 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-06/a2f3b69b-0991-4c40-b4ad-9b969038811a/aish.jpg)
एक इंटरव्यू में, अभिषेक बच्चन ने ऐसी अफवाहों से निपटने के लिए अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय की ओर से दी गई सलाह का खुलासा किया था. ऐश्वर्या का ट्रिक सिंपल लेकिन शक्तिशाली है.
उन्होंने कहा, “यह बत्तख की पीठ से पानी निकालने जैसा है.” इसका मतलब यह है कि किसी को मिलने वाली आलोचना या नकारात्मकता उसे मिलने वाले प्यार और तारीफ की तुलना में काफी ज्यादा है.”
![ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों पर अभिषेक बच्चन क्यों नहीं करते हैं रिएक्ट, एक्टर बोले- व्यक्ति को जीवन में.. 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/0235210c-84f4-4a01-b762-8f9678710427/abhishek_and_aishwarya.jpg)
एक्टर ने आगे कहा, व्यक्ति को हमेशा जीवन के सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए. ऐश्वर्या नेगिटिव चीजों से आगे बढ़ने की सलाह भी देती हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि इसी वजह से कपल किसी भी अफवाहों पर ध्यान नहीं देती हैं.
![ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों पर अभिषेक बच्चन क्यों नहीं करते हैं रिएक्ट, एक्टर बोले- व्यक्ति को जीवन में.. 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/ce3fb873-8084-4e5d-9c11-7f1579aa78c3/aishwarya_rai.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या बच्चन आखिरी बार तमिल फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 में नजर आई थीं, जबकि अभिषेक बच्चन का आखिरी प्रोजेक्ट ‘घूमर’ जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा था. फिलहाल, दोनों में से किसी ने भी साल 2024 के लिए किसी भी अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है.
![ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों पर अभिषेक बच्चन क्यों नहीं करते हैं रिएक्ट, एक्टर बोले- व्यक्ति को जीवन में.. 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/fbd60c6a-f818-4b85-a6f6-d03d41463ba1/aish_abhishek.jpg)
बॉलीवुड के इस पावर कपल ने 2007 में शादी रचाई थी. तब से लेकर आजतक ये साथ हैं और एक दूसरे संग हमेशा प्यारी तसवीरें शेयर करते है.
Also Read: ऐश्वर्या राय संग जब सरेआम लड़ पड़े थे अभिषेक बच्चन, कभी हाथ छुड़ाया तो कभी गुस्से में दिया था ये लुक