![Surbhi Chandna Wedding: जानें कौन है करण शर्मा? जिसके संग एकता कपूर की नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना लेंगी फेरे! 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/f125368a-e45a-4786-b2a9-0b0f1cd2dd18/naagin.jpg)
एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरियल ‘नागिन 5’ में बानी का किरदार सुरभि चंदना ने निभाया था. इस सीरियल से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी.
![Surbhi Chandna Wedding: जानें कौन है करण शर्मा? जिसके संग एकता कपूर की नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना लेंगी फेरे! 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/4aa9099a-a04e-437e-b909-ce747d03e56a/surbhi.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुरभि चंदना, करण शर्मा को डेट कर रही है. हालांकि अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था. अब कहा जा रहा सुरभि अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने जा रही है.
![Surbhi Chandna Wedding: जानें कौन है करण शर्मा? जिसके संग एकता कपूर की नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना लेंगी फेरे! 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/651cdf12-03e5-4dad-8240-61bb737b2bf1/surbhi1.jpg)
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरभि चंदना तीन महीने में शादी करने वाली हैं. कहा जा रहा है कि नागिन एक्ट्रेस उसके साथ फेरे लेने वाली है. हालांकि एक्ट्रेस ने इसे कन्फर्म नहीं किया है.
![Surbhi Chandna Wedding: जानें कौन है करण शर्मा? जिसके संग एकता कपूर की नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना लेंगी फेरे! 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/ba841095-4143-4033-affc-95f43ed30d44/surbhi2_1_.jpg)
रिपोर्ट के मुताबिक सुरभि मार्च के अंत तक अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी कर लेगी. फिलहाल वे अभी अपने परिवारों के साथ तारीख तय कर रहे हैं.
शादी की खबरों पर सुरभि ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं, उनेक बायफ्रेंड के बारे में बात करें तो करण एक बिजनेसमैन हैं. दोनों एक-दूसरे को 13 साल से डेट कर रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के करीबी सूत्र ने कहा कि कपल अपने निजी जीवन को कम महत्वपूर्ण रखना पसंद करता है. एक साल पहले तक वे अपने रिश्ते के बारे में चुप रहे थे.
सुरभि चंदना नागिन 5, शेरदिल शेरगिल, इश्कबाज, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, संजीवनी जैसे शोज में काम कर चुकी है. एक्ट्रेस आखिरी बार शो शेरदिल शेरगिल में एक्टर धीरज धूपर के साथ दिखी थी.
![Surbhi Chandna Wedding: जानें कौन है करण शर्मा? जिसके संग एकता कपूर की नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना लेंगी फेरे! 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/47062f4c-3e98-418c-afa7-cad7cb15d163/surbhi2_cvr.jpg)
‘इश्कबाज’ सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. सबसे पहले वो सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आई थी. हालांकि इसमें उनका बहुत छोटा सा रोल था.
![Surbhi Chandna Wedding: जानें कौन है करण शर्मा? जिसके संग एकता कपूर की नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना लेंगी फेरे! 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/6029a85f-804b-4cee-82bf-c582b1c269fb/surbhi_chandna.jpg)
एकता कपूर के सीरियल नागिन 5 में वो बानी के रोल से घर-घर में लोकप्रिय हो गई थी. नागिन शो को हिस्सा बनने को लेकर सुरभि ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा था,’ मुझे फोन आया कि नागिन की कास्टिंग चल रही है. मुझे कुछ दिन बाद फिर नागिन की टीम का फोन आया कि इस बार कांसेप्ट अलग है कहानी भी अलग होगी. आप फिट बैठोगे.’
सुरभि सारियल्स के अलावा कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी है. वहीं, इंस्टाग्राम की बात करें तो उन्हें इंस्टा पर करीब 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
सुरभि को तारक मेहता का उल्टा चश्मा से रिप्लेस कर दिया गया था. इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद बताया था.
Also Read: Surbhi Chandna ब्लू वेलवेट ड्रेस में दिखी बेहद ग्लैमरस, स्टाइलिश लुक से चला रही फैंस पर जादू