![ससुर बनने वाले हैं आमिर खान, जानें कितने पढ़े लिखे हैं Nupur Shikhare, ये है कमाई का जरिया 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/9cfd887f-35a8-4cf8-83e7-e9f05aa73ea7/ira12.jpg)
आमिर खान की बेटी आयरा खान 3 जनवरी को नुपुर शिखरे संग सात फेरे लेने वाली है. शादी की रस्में शुरू हो चुकी है. आज हल्दी की रस्में हुई.
![ससुर बनने वाले हैं आमिर खान, जानें कितने पढ़े लिखे हैं Nupur Shikhare, ये है कमाई का जरिया 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/88cbc799-48ae-497b-b4e2-b0f54b6c8237/ira.jpg)
आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे का जन्म पुणे में हुआ है और उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही की है. उन्होंने ग्रेजुएशन तक पढ़ा है. जबकि आयरा खान ने मुंबई से स्कूल की पढ़ाई की और फिर नीदरलेंड से अपनी ग्रेजुएशन की.
![ससुर बनने वाले हैं आमिर खान, जानें कितने पढ़े लिखे हैं Nupur Shikhare, ये है कमाई का जरिया 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/28dfa507-2329-4111-bfde-4033978c65e7/ira_khan_engaged.jpg)
आमिर खान के दमाद इंडस्ट्री के फिटनेस ट्रेनर हैं और वो कई सालों तक बॉलीवुड एक्ट्रेस सुप्मिता सेन के पर्सनल ट्रेनर रह चुके है. इसके अलावा नुपुर फिटनेस एक्सपर्ट और कंसल्टेंट हैं. उनकी कमाई का जरिया यही है.
![ससुर बनने वाले हैं आमिर खान, जानें कितने पढ़े लिखे हैं Nupur Shikhare, ये है कमाई का जरिया 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/8704bcb0-c110-4454-94dc-d7d152a925e5/ira_khan__4_.jpg)
नुपुर और आयरा की पहचान आमिर खान के घर पर हुई थी. लॉकडाउन के दौरान आयरा अपने पिता के घर रहने गई थी, जहां उसकी मुलाकात नुपुर से हुई. उस समय नुपुर, आमिर के फिटनेस कोच थे.
नुपुर और आयरा के बीच दोस्ती हो गई और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. आयरा ने साल 2021 में अपने रिश्ते को दुनियावालों के सामवे बता दिया था. जिसके बाद आयरा को खूब सारी शुभकामनाएं मिली.
![ससुर बनने वाले हैं आमिर खान, जानें कितने पढ़े लिखे हैं Nupur Shikhare, ये है कमाई का जरिया 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/634d28d7-a46a-43d5-a844-14168eefd4ca/ira_pics2.jpg)
नुपुर और आयरा की शादी की रस्में शुरू हो गई है. नुपुर के घर हल्दी का शगुन लेकर आमिर खान की दोनों एक्स पत्नियां रीना दत्ता और आमिर राव पहुंची. रीना और किरण मराठी गेटअप में नजर आई.
![ससुर बनने वाले हैं आमिर खान, जानें कितने पढ़े लिखे हैं Nupur Shikhare, ये है कमाई का जरिया 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/806d4965-a763-4b60-8d7b-5593954a52c2/ira_khan__1_.jpg)
नुपुर और आयरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार दिखाने में कोई कमी नहीं रहने देते. दोनों साथ में काफी प्यारे लगते है.
![ससुर बनने वाले हैं आमिर खान, जानें कितने पढ़े लिखे हैं Nupur Shikhare, ये है कमाई का जरिया 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/0b977b8c-414c-4bce-8f6b-bfb4c1eb20d1/ira_khan__6_.jpg)
आयरा ने पिछले साल 18 नवंबर को नुपुर संग सगाई की थी. सगाई में आयरा ने लाल रंग का गाउन पहना था, जिसमें वो बेहद हसीन लगी थी. नुपुर ब्लैक सूट-बूट में काफी स्मार्ट लगे थे.
आमिर खान की बेटी और मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता है. आयरा ने एक वीडियो में बताया था कि उन्हें स्वीकार करने में 4 साल लग गए कि उसे डिप्रेशन था.
![ससुर बनने वाले हैं आमिर खान, जानें कितने पढ़े लिखे हैं Nupur Shikhare, ये है कमाई का जरिया 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/736b2200-98e1-4bd2-96fb-1de2195515ee/aamir.jpg)
आमिर खान पिछली बार फिल्म लाल सिंह चढ्ढा में नजर आए थे. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं किया था.
Also Read: Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी इस दिन बनेंगी दुल्हन, हल्दी लेकर लड़के के घर पहुंची रीना दत्ता-किरण राव