24.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 07:14 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बस्ती में बदमाशों ने दी पूरे गांव में डाका डालने की धमकी, दहशत में लोग, यहां जानें क्या लिखा है चिट्ठी में

Advertisement

बस्ती के एक गांव में पेड़ पर लगा धमकी भरे पोस्टर देखकर लोग दहशत में हैं. जिलेवासी वैसे ही डेढ़ महीने से लगातार हो रही चोरियों की घटना से परेशान हैं. जिनमें चोरों ने लाखों रुपए नकदी और जेवर पर हाथ साफ किया. इनमें से 90 फीसदी घटनाओं का पुलिस अब तक पर्दाफाश करने में नाकाम साबित हुई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

यूपी के बस्ती (Basti District) में बैखौफ बदमाशों ने शोले मूवी के डकैतों के तरह एक गांव में धमकी भरा पत्र चिपकाया है. जिसे पढ़कर गांव के लोग दहशत में हैं. जिलेवासी वैसे ही डेढ़ माह से लगातार हो रही चोरियों की घटना से परेशान हैं. जिले में अब तक 30 से अधिक चोरी की घटनाएं हुईं हैं, जिनमें चोरों ने लाखों रुपए नकदी और जेवर पर हाथ साफ किया. इनमें से 90 फीसदी घटनाओं का पुलिस अब तक पर्दाफाश करने में नाकाम साबित हुई है. इसी बीच एक गांव में 10 दिन से पोस्टर चिपकाकर डाका डालने की धमकी देकर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. पहले तो पुलिस ने आनाकानी फिर इसे गंभीरता से लिया है. एसपी, एएसपी सहित अन्य अधिकारी गांवों में जाकर लोगों को सचेत रहने की सलाह दें रहे हैं. गांव में सुरक्षा समितियां गठित कर पहरा देने की भी शुरुआत की गई है. इन सबके बावजूद रविवार की रात मुंडेरवा थाने के ओड़वारा रगड़गंज में जिस तरह से महिला के गले पर चाकू रखकर डाका डाला, उससे पूरे जिले के लोग दहशत में आ गए हैं. लोगों का कहना है कि कड़ाके की इस ठंड में बेखौफ होकर अगर बदमाश ऐसे ही वारदात करते रहे तो कोई खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा.

Also Read: बदायूं में ऑनर किलिंग की वारदात से दहला इलाका, बाप ने बेटी और उसके प्रेमी को फावड़े से काटा, फिर किया सरेंडर
चोरी की बढ़ी घटनाएं

हर साल दिसंबर-जनवरी के महीने में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. लेकिन इस बार की घटनाएं उनसे कई मायनों में अलग हैं. इस बार नकबजनी या परिवार के किसी सदस्य को बिना नुकसान पहुंचाए चोर सिर्फ माल उड़ाने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. नकबजनी के बजाए ताले तोड़कर या छत के रास्ते घरों में घुस रहे हैं. पिछले दिनों इस तरह की तमाम घटनाएं सामने आईं. लोगों का मानना है कि बदमाशों ने अपने तेवर का नमूना 16 अक्टूबर की रात को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पांच घरों में 30 लाख रुपए के जेवरात और लगभग 13 लाख नकदी पर हाथ साफ करके दे दिया था. रही सही कसर आठ दिसंबर को वाल्टरगंज थाने के तेनुआ और महादेवा गांव के पांच घरों में चोरी करके पूरी कर दी. वहां एक घर से जमीन के अंदर सीमेंट की टंकी बनाकर रखे गहने भी चोर जमीन खोदकर उठा ले गए थे. इसके तीन दिन बाद तेनुआं से सटे पडि़या गांव के दो घरों में फिर चोरी हो गई. जिसके बाद ग्रामीण सड़क पर प्रदर्शन करने उतर गए थे.

Also Read: IIT BHU में छात्रा के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी चेतगंज की नक्कटैया देखकर आए थे, पी रखी थी शराब
ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन

वहीं लुंबिनी-दुद्धी हाईवे जाम करके ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद पुलिस अधिकारियों की त्योरी चढ़ गई. जिसका नतीजा पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों, दोनों को भुगतना पड़ा. एक तरफ दायित्व निर्वहन में लापरवाही के आरोप में वाल्टरगंज थाने के एसआई लक्ष्मीनारायन मिश्र, एसआई अरविन्द राय, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, कांस्टेबल अभिमन्यु शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं दूसरी तरफ रास्ता जाम करने और प्रदर्शन करने के आरोप में 16 नामजद व 30 अज्ञात ग्रामीणों पर बलवा व लोगों को बल पूर्वक रोकने की धाराओं में केस दर्ज किया गया.

बदमाशों ने पोस्टर चिपकाकर दी धमकी

रगड़प़ुरवा की घटना को लोग डकैती की वाले पोस्टर चस्पा करने से जोड़कर देख रहे हैं. गांव के लोगों का कहना है कि 10 दिन से रुधौली सर्किल के सोनहा, रुधौली, मुंडेरवा और सदर सर्किल के वाल्टरगंज क्षेत्र में पोस्टर चिपकाकर बदमाश धमकी दे रहे हैं. सबसे पहले रुधौली के विशुनपुरवा में ऐसा पोस्टर देखा गया. पुलिस शुरू में इसे शरारती तत्वों की खुराफात बता रही थी. मगर वाल्टरगंज के कोड़री, मुंडेरवा थानाक्षेत्र के छपिया लुटावन और सोनहा थानाक्षेत्र में ऐसा ही पोस्टर चिपकाने के बाद पुलिस ने गंभीरता से लिया. रविवार को एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी, एएसपी ओपी सिंह उक्त तीनों जगह जाकर लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया था. उसी रात मुंडेरवा के रगड़पुरवा में इसका ट्रेलर देखने को मिल गया.

इन गांवो में मिले पोस्टर

बता दें कि 21 दिसंबर को ही रुधौली के विशुनपुरवा में धमकी भरे दो पोस्टर मिले थे. पोस्टर गांव के बाहर पेड़ पर और पंचायत भवन की दीवार पर चिपकाए गए. इसमें लिखा था कि विशुनपुरवा में आने वाले 10 दिन में कुछ चुनिंदा घरों में डाका डालेंगे. रविवार को ग्राम प्रहरी कृष्ण गोपाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धमकी का केस दर्ज किया गया. इसी के साथ 23 दिसंबर की रात वाल्टरगंज थाने में भी कोड़री में पोस्टर चिपकाने के मामले में ग्राम प्रहरी शिव कुमार की तहरीर पर केस दर्ज किया गया. इसी तरह मुंडेरवा थाने में सिसवा माफी गांव के ग्राम प्रधान विनोद कुमार की तहरीर पर धमकी का केस दर्ज किया गया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें