![Dunki: राजकुमार हिरानी ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/ac4cd3d3-84f7-4515-b342-dacae6bb4ae9/dunki.jpg)
राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म में शाहरुख खान हार्डी के रोल में नजर आए है. एक्स पर उन्होंने लिखा, शाहरुख खान बहुत बहादुर अभिनेता हैं, वह अच्छी तरह से जानते थे कि हाल के कुछ वर्षों में बड़े पैमाने पर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने डंकी करना चुना.
![Dunki: राजकुमार हिरानी ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/04ca4490-f20f-4022-8232-ddaafb83cc2c/rajkumar_hirani__4_.jpg)
राजकुमार हिरानी ने आगे लिखा, यह हर बार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में नहीं है, हम एक महान सामाजिक संदेश देना चाहते थे और सौभाग्य से हम इस मिशन में सफल हुए हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
![Dunki: राजकुमार हिरानी ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/prabhatkhabar/import/2019/1/2019_1$largeimg14_Jan_2019_170531418.jpg)
राजकुमार हिरानी ने ये भी कहा कि डंकी की कहानी लोगों को पसंद आ रही है और सब इसकी तारीफ कर रहे है. उन्होंने कहा, डंकी से मैं इससे बहुत खुश हूं.”
![Dunki: राजकुमार हिरानी ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/0b945ebd-6e99-4d38-9e09-18363b214106/dunki__1_.jpg)
राजकुमार हिरानी ने ये बातें ट्वीट कर लिखा है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू के क्लिप पर जवाब देते हुए लिखा. इस क्लिफ में उन्होंने कहा, “एसआरके इस कहानी को लेकर बहुत उत्सुक थे. वह कहानी से बहुत खुश थे, मैं लंबे समय से शाहरुख खान के साथ काम करना चाहता था. वह एक महान व्यक्ति हैं जो हर किसी पर प्यार बरसाते हैं.”
![Dunki: राजकुमार हिरानी ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/c5af51f5-e4c2-4a79-bab1-18f1603fa66b/dunki.jpg)
शाहरुख संग काम करने को लेकर डायरेक्टर ने बताया कि उनके साथ काम करना उनके लिए बेहद खुशी की बात थी. उन्होंने पहले दो मूवीज किंग खान को ऑफर की थी, लेकिन दोनों को एक्टर ने मना कर दिया था.
![Dunki: राजकुमार हिरानी ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/3710526a-6b66-4d2f-b282-b46cff960ecd/Shah_Rukh_Khan_Dunki.jpg)
डायरेक्टर ने बताया था, “जब वह शॉट दे रहे होते थे तो मैं आंखों पर मास्क और ईयरप्लग लगा लेता और जब वो शॉट खत्म हो जाता था, तो मेरे सहायक मुझसे कहता, ‘सर, शॉट खत्म हो गया है.
![Dunki: राजकुमार हिरानी ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/1d0d0bb5-5e1b-48d4-a887-eb6222495fd3/d0739e6c-83e6-4f40-97c6-3245e825e915.jpg)
डंकी ने शुक्रवार को करीब 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया और अबतक इसकी कुल कमाई 167.47 करोड़ रुपये हो गई है. बता दें कि फिल्म ने दुनियाभर में 320 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
![Dunki: राजकुमार हिरानी ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा... 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/a815b264-3474-4aa6-9b66-942ec09e6113/srk_looks.jpg)
हाल ही में शाहरुख से एक्स पर एक फैन ने पूछा, यदि आपको पठान, जवान और डंकी के बीच चयन करना है, जो आपके लिए सबसे कठिन और सबसे अधिक मांग वाली कौन सी फिल्म थी.
![Dunki: राजकुमार हिरानी ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा... 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/6a7eb65d-f5ed-4e04-80dc-f8b87b9a7eb4/shahrukh_khan.jpg)
किंग खान ने उस सवाल के जवाब में लिखा, जब आपको विभिन्न भावनाओं से जूझना पड़ता है तो यह हमेशा एक अभिनेता के लिए अधिक कठिन काम होता है. तो डंकी यह है.
![Dunki: राजकुमार हिरानी ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा... 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/f0547003-4bdd-4d38-a1f1-a883b8e4a12b/dunki_trailer_review__6_.jpg)
शाहरुख खान ने सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ और एटली की ‘जवान’ के साथ दो बड़ी बैक-टू-बैक हिट फ़िल्में दी. उनकी तीसरी फिल्म डंकी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कहा जा रहा है कि शाहरुख अपनी आगामी फिल्म के लिए नई स्क्रिप्ट और विचारों पर विचार कर रहे हैं.
Also Read: Salaar vs Dunki Box Office Collection: सालार ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर,प्रभास के आगे फीकी पड़ी शाहरुख की डंकी