![Csk के लिए इन पांच गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे अधिक विकेट, जानें लिस्ट में कौन कौन हैं शामिल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/842a8931-1019-4cad-8848-a14bca89e1e5/Bravo.jpg)
इस सूची में पहला नाम वेस्टइंडीज टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का है. ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते हुए अपनी टीम के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं. ब्रावो ने चेन्नई की ओर से 116 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 140 विकेट चटकाए हैं.
![Csk के लिए इन पांच गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे अधिक विकेट, जानें लिस्ट में कौन कौन हैं शामिल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-04/31685039-a9d6-4e9e-84e0-b46a80bdb737/ravindra_jadeja.jpg)
इस सूची में दूसरा नाम भारतीय टीम के घातक बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का है. जडेजा ने सीएसके लिए आईपीएल में 158 मुकाबले खेले हैं. जिसमे से उन्होंने कुल 125 विकेट चटकाए हैं. पिछले साल 2023 में खेले गए आईपीएल में जडेजा ने फाइनल मुकाबले में टीम को जीत दिलाने के लिए अहम भूमिका निभाई थी. जडेजा ने मोहित शर्मा की आखिरी दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका जड़कर गुजरात की टीम से जीत छिन लिया था.
![Csk के लिए इन पांच गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे अधिक विकेट, जानें लिस्ट में कौन कौन हैं शामिल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/479fc854-63b6-4cab-89ad-c26f37083201/Ravichandran_Ashwin.jpg)
भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर अश्विन ने सीएसके के तरफ से खेलते हुए आईपीएल में 97 मैच खेले हैं और गेंदबाजी के दौरान 90 विकेट चटकाए हैं. इस सूची में अश्विन तीसरे स्थान पर काबिज हैं.
दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल ने सीएसके के लिए आईपीएल में 78 मैच खेले और 76 विकेट चटकाए हैं.
![Csk के लिए इन पांच गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे अधिक विकेट, जानें लिस्ट में कौन कौन हैं शामिल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/058afd24-d7a0-48d1-b640-53909ed1b30a/Chahar.jpg)
भारतीय टीम के स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर ने सीएसके के लिए आईपीएल में 68 मैचों में 71 विकेट चटकाए हैं. इस सूची में दीपक पांचवें स्थान पर काबिज हैं.