27.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 12:23 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

2024 में संताल परगना की 24 उम्मीदें, तीन बड़ी योजनाएं में हो जायेगी पूरी

Advertisement

नये साल 2024 में जिले वासियों को कई बड़ी-बड़ी योजनाओं का सौगात मिलेगें. इनमें एक बड़ी योजना है जामताड़ा का पुलिस लाइन. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय से देवघर शहर के गृहणियों को घर-घर पाइप से रसाई गैस का तोहफा मिलेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

1. गोड्डा से देवघर रेलमार्ग जुड़ जायेगा

मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन शुरू होते ही गोड्डा से जुड़ेगा देवघर का रेल मार्ग वर्ष 2024 में मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन में ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन पूरी तरह से तैयार है, इसका अंतिम ट्रायल भी हो चुका है. जनवरी में इस रेल लाइन का उदघाटन भी शुरू हो सकता है. मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन में ट्रेनों का परिचालन शुरू होते ही सीधे तौर पर देवघर से गोड्डा रेल मार्ग जुड़ जायेगा. गोड्डा से चलने वाली कई नयी ट्रेनें दुमका व भागलपुर होकर चलने के बजाये सीधे हंसडीहा व मोहनपुर होते देवघर से जसीडीह आ जायेगी. इससे यात्रियों को समय की बचत होगी व इस इलाके के यात्रियों को सुविधा होगी.

2. देवघर में शुरू होगी सिटी गैस परियोजना, गृहणियों को होगी सुविधा

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय से देवघर शहर के गृहणियों को घर-घर पाइप से रसाई गैस का तोहफा मिलेगा. सिटी गैस परियोजना के तहत देवघर शहर में घर-घर पाइप से रसाेई गैस पहुंचाने के लिए काम चल रहा है. देवघर शहर के 80 फीसदी से अधिक इलाके में पाइप बिछाने का काम हो चुका है. पाइप को बिहार से कनेक्ट किया जा रहा है. देवघर शहर में गृहणियों को इंडियन ऑयल द्वारा कनेक्शन देने के लिए फॉर्म लिया जा रहा है. पहले चरण में 10 हजार से अधिक कनेक्शन देने की योजना है. इससे सुरक्षा व सुविधा युक्त पाइप से रसोई गैस गृहणियों को मिलेगी.

3. तैयार होगा देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन, श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन का काम चल रहा है. एनएचएआइ द्वारा तेजी से मिट्टी वर्क किया जा रहा है. वर्ष 2024 दिसंबर तक देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन का पूरा करने का लक्ष्य है. सावन से पहले पुराने मार्गों में काम पूरा करने का लक्ष्य है, जबकि सावन के बाद पांच बाइपास का काम पूरा करने की योजना है. हिंडोलावरण से कर्णकोल के बीच कल्होड़िया, कोठिया जनाकी आदि इलाके में मिट्टी लेबलिंग का काम भी हो चुका है. साथ सवान से पहले घोरमारा का बाइपास भी तैयार करने की योजना है.

4. हंसडीहा-गोड्डा-महागामा फोर लेन सड़क

वर्ष 2024 के लिए यह योजना देश की आजादी के बाद सड़क योजनाओं की बड़ी अध्याय को आरंभ करेगी. हजार करोड़ की यह योजना हंसडीहा से लेकर महागामा तक फोर लेन बनने के बाद सड़क का जुड़ाव बिहार से लेकर नेपाल तक हो जायेगा. इस सड़क का उदघाटन वर्ष 2024 में ही किया जाना है. इसका काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है.

5. गोड्डा-महागामा पीरपैंती रेलवे लाइन

सांसद की पहल पर गोड्डा से महागामा पीरपैंती तक रेलवे लाइन का काम वर्ष 2024 में आरंभ हो जायेगी. 468 करोड़ की लागत से इस रेल परियोजना को सीधे रेल मंत्रालय पूरी खर्च पर बनाने का काम कर रही है. इस परियोजना के बाद गोड्डा का रेल से संपूर्ण जुड़ाव हो जायेगा.

6. महागामा में 300 बेड का अस्पताल

महागामा में कोल इंडिया की ओर से तीन सौ बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा. इस परियोजना में राजमहल कोल परियोजना की ओर से सारी रकम खर्च की जा रही है. इस अस्पताल के बन जाने से जिला ही नहीं बल्कि विभिन्न जिले व राज्य के बाहर के मरीजों का इलाज संभव होगा.

7. नये साल में पुलिस लाइन का निर्माण कार्य होगा पूरा

नये साल 2024 में जिले वासियों को कई बड़ी-बड़ी योजनाओं का सौगात मिलेगें. इनमें एक बड़ी योजना है जामताड़ा का पुलिस लाइन. नए वर्ष 2024 में पुलिस लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण करने की उम्मीद है. यह योजना साेनाथर मौजा स्थित करीब 50 करोड़ राशि से निर्माण किया जा रहा है. वर्ष 2018 में पुलिस लाइन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. निर्माण कार्य लगभग पूरी कर ली गई है. पुलिस लाइन में कुल 20 अलग- अलग बिल्डिंग निर्माण कर रहा है. जिसमें करीब एक हजार पुलिस बल रहने की व्यवस्था होगी. साथ ही मेजर क्वाटर सहित अन्य कार्यालय भी बन रहे हैं.

8. नाला वासियों की मिलेगी कोल्ड स्टोर

जामताड़ा के नाला प्रखंड के सालुका गांव में करीब 12 करोड़ की लागत से कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कार्य जारी है. जो 2024 में नाला के किसानों के हाथों में सौंपा जाएगा. यह कोल्ड स्टोर चालू हो जाने से नाला सहित फतेहपुर, कुंडहित, जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के किसान भी अपनी फसल को कोल्ड स्टोरेज में रख सकेगें. और समयानुसार उंचे दामों में किसान अपनी फसल को बेचेगें. इससे किसान जहां एक ओर आत्मनिर्भर होगें तो दूसरी ओर अन्य किसानों को भी खेती के प्रति रूचि बढ़ेगी.

9. कुंडहित के भेलुवा में 100 करोड़ की लागत से बन रहा है पावर ग्रिड

जामताड़ा के कुंडहित प्रखंड के भेलुआ में करीब 100 करोड़ की लागत से पावर ग्रिड का कार्य कार्य जारी है. नये वर्ष 2024 में ग्रिड का काम पूरा हो जायेगा. इसके बाद नाला विधानसभा के लिए यह काफी बड़ी उपलब्धि मानी जायेगी. क्योंकि नाला विस क्षेत्र के नाला, कुंडहित व फतेहपुर प्रखंड को वर्तमान में जामताड़ा से बिजली आपूर्ति की जा रही है. जिस कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ है. लेकिन कुंडहित के भेलुवा में बन रहे पावर ग्रिड से पूरे नाला विधानसभा के लोगों को काफी सहुलियत होगी.

Also Read: गोड्डा संसदीय क्षेत्र में केंद्र के 600 करोड़ रुपये से बनेंगी नौ सड़कें, घटेगी चार शहरों के बीच की दूरी

10. पाकुड़ जिले में कई योजनाएं इस साल होंगी पूरी

पाकुड़ जिले में नया साल कई सौगात लेकर आने वाला है. एक ओर जहां कई बड़ी योजनाएं पुरी होने वाली है. जिसका लाभ जिलेवासियों को मिलने वाला है. इनमें कई योजनाएं पेयजल विभाग की है. जिनमें कुछ प्रमुख योजनाएं निम्नलिखित हैं

11. शहरी जलापूर्ति योजना

पाकुड़ शहर के वासियों को घर-घर जल पहुंचाने के लिए साल 2013 में शुरु हुई शहरी जलापुर्ती योजना अब तक पुरी नहीं हो पाई है. लेकिन साल 2024 में यह योजना पुरी हो जाएगी. जिसका फायदा शहरवासियों को मिलेगा. साल 2013 में शुरु हुई यह योजना 2017 में क्लोज कर दी गई थी. जिसके बाद पुन: इस योजना को नई लागत से शुरु की गई. जिसके बाद शुरु हुए काम को अधिकांश काम पूरा हो चुका है. जो कि साल 2024 में शुरु हो पाएगी.

12. लिट्टीपाड़ा बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना

लिट्टीपाड़ा प्रखंड के 267 गांवों में पीने के पानी को घर-घर तक नल से पहुंचाने के लिए लिट्टीपाड़ा बहुग्रामीण जलापुर्ती योजना को शुरु किया गया था. 217 करोड़ रुपये की लागत की यह योजना 6 जोन में विभाजित है. जिसमें से दो फेज में पानी की आपुर्ति शुरु हो गई है बाकि फेज में भी इस साल शुरु हो जाएगी. इस योजना का 70 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है. इस योजना से प्रखँड के 23,800 घरों में नल से पीने का पानी पहूंचाया जाएगा.

13. सिंगल विलेज स्कीम अमड़ापाड़ा

पाकुड़ के अमड़ापाड़ा प्रखंड के पहाड़ी इलाकों मेें बसे गांवों के लोगों को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिंगल विलेज स्कीम अमड़ापाड़ा शुरु किया गया है. इस योजना के तहत कुल 345 स्कीम संचालित है. जिससे 2900 घरों में पीने का पानी पहुंचाया जाएगा. इस योजना की कुल लागत करीब 500 करोड़ रुपये है. जिसमें से करीब 35 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है.

14. रविंद्र भवन का जिर्णोद्धार

शहर के सांस्कृतिक स्थल रविंद्र भवन का जिर्णोद्धार कार्य तेजी से चल रहा है. यह कार्य अपने अंतिम चरण में है. करीब एक करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से बन रहे रविंद्र भवन में कई आधुनिक सुविधाएं रहेंगी, जिसका फायदा जिलेवासियों को मिलेगा.

15. दुमका में हवाई सेवा चालू होने की उम्मीद

दुमका एयरपोर्ट से साल 2024 में बड़े शहरों के लिए वायुसेवा शुरू हो जाने की उम्मीद है. इसके लिए दुमका एयरपोर्ट पर सारी आधारभूत संरचनायें पूरी की जा चुकी है. टमिर्नल बिल्डिंग से लेकर अन्य सभी काम पूरा किया जा चुका है. यहां रनवे के विस्तार से लेकर एयरपोर्ट के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, एटीसी यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल बिल्डिंग, फायर सेफ्टी बिल्डिंग व हैंगर आदि पहले ही बनकर तैयार हो चुके हैं. रनवे का इंस्पेक्शन भी हो चुका है. यहां तक की एयरपोर्ट में सिक्युरिटी चेकिंग के लिए मशीनें इंस्टाल हो चुकी है. डीएफएम लग चुका है. टिकट काउंटर आदि भी बन चुका है. आनेवाले समय में यहां कॉमर्शियल पाइलट लाइसेंस के लिए भी ट्रेनिंग शुरू होगी. यह घोषणा सीएम हेमंत सोरेन कर चुके हैं.

16. काठीकुंड में चालू होगा एकलव्य विद्यालय

दुमका के काठीकुंड प्रखंड क्षेत्र के फिटकोरिया में एकलव्य आवासीय विद्यालय का भवन लंबे समय से बनकर तैयार है. इस स्कूल के जल्द चालू होने की उम्मीद है.सरकार द्वारा ग्राम स्तर पर सीबीएसइ बोर्ड के तहत पढाई कराने की सोच को लेकर झारखंड के कई जिलों में इस विद्यालय का निर्माण कराया गया है. प्रखंड मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर अवस्थित इस विद्यालय का निर्माण कार्य वर्ष 2017 में प्रारंभ हुआ था,जो वर्ष 2020 में पूर्ण हो चुका था. बाद में 120 बेड के एक और हॉस्टल का भी निर्माण किया गया. 12 करोड़ की लागत से बने इस संस्थान में विद्यालय भवन,आधुनिक क्लासरूम,शिक्षक व कर्मी आवास,प्रिंसिपल क्वार्टर के साथ ही 120 बेड वाला 2 हॉस्टल शामिल हैं. बड़े क्षेत्र में फैला यह संस्थान क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने में अहम साबित होगा.

Also Read: कनेक्टिविटी में देवघर, गोड्डा व दुमका में हुए ऐतिहासिक काम

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें