![Photos: 'बिहारी पायलट' आशुतोष को जानिए, अयोध्या एयरपोर्ट से 'जय श्री राम' नारे के साथ उड़ाई पहली फ्लाइट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/041ca52f-b0cb-483c-9413-6c554f07f508/GCkelr_bEAAJtnl.jpg)
उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी अभी सबसे अधिक सुर्खियों में है. जहां राम मंदिर अब बनकर तैयार हो गया है और नए साल के आगमन के साथ ही रामलल्ला की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा होना है. वहीं शनिवार को अयोध्या के महर्षि बाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल फ्लाइट ने उड़ान भरी.
![Photos: 'बिहारी पायलट' आशुतोष को जानिए, अयोध्या एयरपोर्ट से 'जय श्री राम' नारे के साथ उड़ाई पहली फ्लाइट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/e07d5bbd-5a07-4106-912c-221c8ab27fdf/b874b08f_800e_4a04_a3fa_4a4d2ec05552.jpg)
बिहार निवासी पायलट आशुतोष पहली फ्लाइट को लेकर अयोध्या से दिल्ली पहुंचे. इंडिगो के पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर इन दिनों बेहद चर्चे में हैं.
![Photos: 'बिहारी पायलट' आशुतोष को जानिए, अयोध्या एयरपोर्ट से 'जय श्री राम' नारे के साथ उड़ाई पहली फ्लाइट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/573fcea5-5ba3-4d77-88f5-5b7aa42a7c90/c6ee3afd_60c8_438c_a48e_23999bb7b83e.jpg)
इंडिगो ने अपने पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर को अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना हुई पहली फ्लाइट की कमान सौंपी. कैप्टन आशुतोष ने उड़ान भरने से पहले यात्रियों का स्वागत जिस अंदाज में किया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![Photos: 'बिहारी पायलट' आशुतोष को जानिए, अयोध्या एयरपोर्ट से 'जय श्री राम' नारे के साथ उड़ाई पहली फ्लाइट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/e2655419-1658-4deb-a446-4d5c76c9d152/979b9198_f564_4234_87b5_62cea2367892.jpg)
पहले जानते हैं कि अयोध्या से पहली फ्लाइट उड़ाने का मौका इंडिगो ने जिस कैप्टन आशुतोष शेखर को दिया वो हैं कौन. दरअसल, कैप्टन आशुतोष बिहार के रहने वाले हैं. इंस्टाग्राम आइडी को वो ‘ बिहारी पायलट’ (Bihari Pilot) के नाम से ऑपरेट करते हैं.
![Photos: 'बिहारी पायलट' आशुतोष को जानिए, अयोध्या एयरपोर्ट से 'जय श्री राम' नारे के साथ उड़ाई पहली फ्लाइट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/a89babd4-bd3d-4e60-84ac-d6c3c101d300/dcfec5aa_fd96_46f7_876a_2830dae6e266.jpg)
अपने इंस्टाग्राम आइडी पर आशुतोष शेखर ने एक तस्वीर साझा की है. जिसमें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री कामेश्वर चौपाल उनके पटना स्थित घर पर आए हैं.
![Photos: 'बिहारी पायलट' आशुतोष को जानिए, अयोध्या एयरपोर्ट से 'जय श्री राम' नारे के साथ उड़ाई पहली फ्लाइट 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/00f29e32-f72c-4d71-bd08-b80273f8b84c/fe1378f4_3724_4dcc_a10f_f283d821e387.jpg)
पायलट आशुतोष शेखर को उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बधाई संदेश मिला था. उस बधाई संदेश को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम आइडी पर शेयर करते हुए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया था.
![Photos: 'बिहारी पायलट' आशुतोष को जानिए, अयोध्या एयरपोर्ट से 'जय श्री राम' नारे के साथ उड़ाई पहली फ्लाइट 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/3ce05449-4637-4ccf-bc0a-68aaeb6a90d0/4bebecb2_1c9c_4ef8_ba43_5885a41e2874.jpg)
पटना के कैप्टन आशुतोष शेखर बेहद जोशीले पायलट हैं. काम के प्रति उनका उत्साह उनके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट से दिखता है.
#WATCH उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, अयोध्या धाम के लिए दिल्ली से पहली उड़ान के दौरान इंडिगो के पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर ने यात्रियों का स्वागत किया। pic.twitter.com/8sAeMlIDLv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
कैप्टन आशुतोष शेखर ने जब अयोध्या एयरपोर्ट से इंडिगो की पहली फ्लाइट लेकर उड़ान भरी तो यात्रियों का स्वागत उन्होंने ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ किया. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कैप्टन आशुतोष ने अयोध्या से पहली फ्लाइट उड़ाने का मौका देने के लिए इंडिगो को धन्यवाद दिया.
![Photos: 'बिहारी पायलट' आशुतोष को जानिए, अयोध्या एयरपोर्ट से 'जय श्री राम' नारे के साथ उड़ाई पहली फ्लाइट 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/4326d126-5c8d-468d-9d82-95c1a90b35a0/GClVVMBW4AAoSzj.jpg)
अयोध्या से जब पहली फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भरा तो विमान में बैठे यात्रियों ने जय श्री राम का नारा लगाया. उन्होंने विमान के अंदर हनुमान चालीसा का भी पाठ किया. इसका वीडियो वायरल हुआ है.