![Ayodhya Ram Mandir जाने का है प्लान, तो ये टूरिस्ट प्लेस भी है शानदार; देखें Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/b0a516e3-4aff-4062-8f77-602916dbfb78/2_gulab_bari.jpg)
गुलाब बाड़ी जिसे गुलाब का बाग भी कहते हैं फैजाबाद का सबसे प्रसिद्ध स्पॉट जो लोगों का पसंदीदा डेस्टिनेशन है. संस्थान का निर्माण नवाब के निर्माणकाल में हुआ था. हालांकि यह स्थान काफी वीरान है और इसका महत्व आज खो सा गया है.
![Ayodhya Ram Mandir जाने का है प्लान, तो ये टूरिस्ट प्लेस भी है शानदार; देखें Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/cc90b48c-a22b-4dd7-893c-9dbc85b2546e/1_gulab_bari.jpg)
फैजाबाद की गलियों में होते हुए गुलाब बारी के द्वार में दाखिल होने का रास्ता होता है. प्राचीन प्रवेश द्वार और असंख्य वन वे से गुजरते हुए इसके द्वार तक पहुंचा जा सकता है.
![Ayodhya Ram Mandir जाने का है प्लान, तो ये टूरिस्ट प्लेस भी है शानदार; देखें Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/5eda067a-a286-4588-a608-321d557dc491/gulab_bari_ayodhya_ashok_stambh.jpg)
गेट के सामने देश का राष्ट्रीय प्रतीक सारनाथ सिंह का विशेष स्तंभ है. इसकी स्थापना कैप्टन भगवान सिंह ने जुलाई 1952 में की थी.
![Ayodhya Ram Mandir जाने का है प्लान, तो ये टूरिस्ट प्लेस भी है शानदार; देखें Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/df3ec3d6-a285-4732-9bf7-f982f6fa97c2/gulab_bari.jpg)
द्वार पर कई तरह की नक्काशी की हुई थी. इनमें से एक नक्काशी जो सबसे बेहतरीन तरीके से दिखाई दे रही थी वो नवावों की प्रतीक मछली थी. इस नवाबों का प्रतीक- कुख्यात मछली कहते हैं.