19.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 10:41 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

PM Modi in Ayodhya: 22 जनवरी को श्रीराम ज्योति जलाएं देशवासी, पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से किया आह्वान

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में थे. उन्होंने यहां 15700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट स्टेशन के साथ ही दर्जनों योजनाएं थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

अयोध्या: पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश भर में श्रीराम ज्योति जलाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि श्रीराम के घर वापस आने पर पूरा देश रोशनी से जगमग रहना चाहिए. दीपावली मनाना चाहिए. यहीं नहीं पीएम ने देश भर के सभी तीर्थ स्थलों पर 14 जनवरी मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाया जाए. उन्होंने कहा कि अयोध्यावासियों को संकल्प लेना है कि वह इस नगर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनाएं. स्वच्छ अयोध्या यहां के निवासियों की जिम्मेदारी है. देश के सभी क्षेत्र के तीर्थ क्षेत्रों से प्रार्थना है कि वह भी भव्य राम मंदिर के निमित्त 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन से तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता का अभियान चलाएं. जब प्रभु राम आ रहे हैं तो हमारा एक भी मंदिर तीर्थ क्षेत्र गंदगी नहीं होना चाहिए.

- Advertisement -

पीएम ने देशवासियों से 22 जनवरी को अयोध्या न पहुंचने की अपील की, जिससे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की व्यवस्था न बिगड़े. इस दिन कुछ लोगों को अयोध्या आने का निमंत्रण मिला है. देशवासियों ने 550 साल राम का इंतजार किया है तो कुछ दिन और इंतजार करें. इसके बाद अनंतकाल और आने वाले सदियों तक प्रभु राम के दर्शन हों सकेंगे. इसलिये देशवासी 23 जनवरी के बाद अयोध्या पहुंचे.

इससे पहले पीएम मोदी ने ‘सियावर रामचंद्र की जय’ का घोष करके अयोध्या वासियों का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया 22 जनवरी के ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रही है. मैं अयोध्या आकर धन्य हो गया हैं. आप प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिये जितने उत्साहित हैं, उतना मैं भी हूं. यहां जो उत्साह है वैसा ही उत्साह और उमंग थोड़ी देर पहले अयोध्या की सड़कों पर भी नजर आ रहा था. ऐसा लगता था कि पूरी अयोध्या नगरी ही सड़क पर उतर आई हो. उन्होंने कहा कि इस प्यार इस आशीर्वाद के लिए आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने देशवासियों से कहा कि मेरे साथ बोलिए सिया बलरामचंद्र की जय.

Also Read: Ayodhya Railway Station: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण, जानें क्या है खास
अयोध्यावासियों से देश-दुनिया के अतिथियों के स्वागत की अपील की

पीएम ने अयोध्यावासियों से आग्रह किया कि उन्हें आने वाले समय देश और दुनिया के अनगिनत अतिथियों के लिये तैयार होना है. उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में लोग अयोध्या आएंगे. ये सिलसिला अनंत काल तक चलेगा, अयोध्यावासियों को संकल्प लेना है कि इस नगर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनाएं. स्वच्छ अयोध्या यहां के निवासियों की जिम्मेदारी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अयोध्या नगरी में आकर उन्हें एक और सौभाग्य उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर चाय पीने का मिला. जब बलिया से 2016 यह योजना शुरू हुई थी, तब सोचा नहीं गया था के इतनी सफलता मिलेगी. इस योजना ने करोड़ों माताओं बहनों का जीवन हमेशा के लिये बदल दिया है. उन्हें लकड़ी के चूल्हे से मुक्ति दिलायी है. 2014 से पहले देश में गैस के 14 करोड़ कनेक्शन दिये गये थे. लेकिन इसके बाद एक दशक में 18 करोड़ नये कनेक्शन दिये गय हैं. इसमें 10 करोड़ कनेक्शन मुफ्त में दिए गए हैं.

मोदी की गारंटी की ताकत की साक्षी है अयोध्या

पीएम ने कहा लोग कहते हैं मोदी की गारंटी में ताकत है. यह ताकत इसीलिए है क्योंकि मोदी जो कहता है वो करने के लिये जीवन खपा देता है. उसे पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर देता है. यह अयोध्या नगरी इसकी साक्षी है. अयोध्या के लोगों को फिर से कहूंगा कि हम इस पवित्र धाम के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे. प्रधानमंत्री ने अयोध्या में कहा कि विकसित भारत के निर्माण को गति देने के अभियान को अयोध्या से नई ऊर्जा मिल रही है. दुनिया में कोई भी देश हो अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है, तो उसे अपनी विरासत को संभालना होगा. हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है. हमें सही मार्ग दिखाती है. आज का भारत पुरातन और नूतन को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है.

Also Read: Ayodhya Airport: अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज उतरेगी पहली फ्लाइट, पायलट का क्या है राम नगरी से कनेक्शन?
आज पक्का घर सिर्फ रामलला ही नहीं चार करोड़ गरीबों को मिला है

एक समय था जब अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे. आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं बल्कि देश के चार करोड़ गरीबों को भी मिला है. भारत अपने तीर्थों को संवार रहा है तो वहीं डिजिटल टेक्नोलॉजी में भारत छाया हुआ है. काशी विश्वनाथ धाम के पुनर्निमाण के साथ ही 30 हजार से ज्यादा पंचायत भवन भी बना रहा है. केदारधाम का पुनरोद्धार ही नहीं 300 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज भी देश में बने हैं. सिर्फ महाकाल के लोक का ही निर्माण नहीं हो रहा, बल्कि स्वच्छ पेयजल के लिए दो लाख से ज्यादा टंकियों का भी निर्माण हुआ है. हम एक तरफ चांद और सूरज की दूरी नाप रहे हैं, तो वहीं हमारी पौराणिक मूर्तियों को भारत में वापस ला रहे हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें