![Photos: सीतामढ़ी में Kk Pathak का कड़क अंदाज दिखा, हेडमास्टर सस्पेंड, मिड डे मील वाली एजेंसी पर 1 लाख जुर्माना 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/69025b6e-20a6-4727-8c4c-58d9a629c445/29sit_6_29122023_60_c601muz101443316.jpg)
KK Pathak PHOTOS: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सीतामढ़ी और शिवहर जिला की सीमा पिपराही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनकौल पंचायत पहुंचे. जहां उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित पायी गयीं. विद्यालय में 62 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति देख के के पाठक भड़क गए और जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश को प्रधानाध्यापिका के वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया.
![Photos: सीतामढ़ी में Kk Pathak का कड़क अंदाज दिखा, हेडमास्टर सस्पेंड, मिड डे मील वाली एजेंसी पर 1 लाख जुर्माना 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/9405cf2f-f9ab-40b8-a39d-e8a0fddbf5f1/29sit_5_29122023_60_c601muz101443316.jpg)
KK Pathak PHOTOS: केके पाठक शुक्रवार को डुमरा व परसौनी प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण कर शैक्षणिक कार्य व संसाधनों का जायजा लिया. डुमरा प्रखंड के मध्य विद्यालय खड़का में निरीक्षण करने पहुंचे एसीएस ने विद्यालय की व्यवस्था पर नाराजगी जताई.
![Photos: सीतामढ़ी में Kk Pathak का कड़क अंदाज दिखा, हेडमास्टर सस्पेंड, मिड डे मील वाली एजेंसी पर 1 लाख जुर्माना 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/8ee0fea4-0f27-4a56-90a0-d096ae5178a8/29muz_2_29122023_7.jpg)
KK Pathak PHOTOS: के के पाठक ने जब मिड डे मील (MDM) की जानकारी ली तो बताया गया कि अबतक एनजीओ द्वारा एमडीएम नहीं भेजा गया है. उन्होंने डीपीओ एमडीएम को निर्देश दिया कि संबंधित एनजीओ द्वारा विद्यालय में बच्चों के लिए ससमय एमडीएम उपलब्ध नहीं कराने पर एक लाख रुपये बतौर जुर्माना कटौती की जाए.
![Photos: सीतामढ़ी में Kk Pathak का कड़क अंदाज दिखा, हेडमास्टर सस्पेंड, मिड डे मील वाली एजेंसी पर 1 लाख जुर्माना 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/9f1afbca-46bd-47ce-8b1e-77e281bedfa6/29sit_7_29122023_60_c601muz101443316.jpg)
KK Pathak PHOTOS: इस दौरान के के पाठक ने प्रभारी हेडमास्टर से विद्यालय की जानकारी प्राप्त की. बताया गया कि विद्यालय में कुल 513 बच्चे नामांकित है, लेकिन आज महज 55 बच्चे ही उपस्थित है. वहीं 11 शिक्षकों में हेडमास्टर समेत तीन शिक्षक सीएल पर है. उन्होंने बगैर सूचना के हेडमास्टर के अनुपस्थित रहने पर निलंबित करने का निर्देश दिया. साथ ही दो अन्य शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए संबंधित नियोजन इकाई को पत्र भेजने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों ने भी विद्यालय से संबंधित समस्या व व्यवस्था को लेकर शिकायत की.
![Photos: सीतामढ़ी में Kk Pathak का कड़क अंदाज दिखा, हेडमास्टर सस्पेंड, मिड डे मील वाली एजेंसी पर 1 लाख जुर्माना 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/aa8fdf95-e693-4e73-a7e4-1c97642b15ec/29sit_14_29122023_60_c601muz116643328.jpg)
KK Pathak PHOTOS: मुख्य सचिव के के पाठक विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में पहले डुमरा के मध्य विद्यालय रामपुर परोरी पश्चिमी में पहुंचे. इस दौरान परिसर में प्रवेश करते ही उनकी नजर शौचालय पर पड़ी. शौचालय की स्थिति से असंतुष्ट के के पाठक ने हेडमास्टर से फंड की जानकारी ली. उन्होंने विभागीय अभियंता को अविलंब शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया.