रमण कुमार मिश्र/ केके पुट्टी
भगवान राम लला की प्रतिमा की स्थापना अयोध्या के राम मंदिर में किये जाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है. पूरा अयोध्या सज धज रहा है. ऐसे में मिथिलांचल की भूमिका अपने पाहुन (मर्यादा राम ) के घर को सजाने में भला कैसे नहीं होती. अयोध्या की खूबसूरती को यहां के मिथिला पेंटिंग कलाकार चार चांद लगाने में पूरे उत्साह, आस्था व श्रद्धा से जुटे हैं. भगवान राम को मिथिलांचल के लोग पाहुन मानते हैं. ऐसे में जब भगवान राम लला अपने घर में विराजमान होने वाले हैं, तो मिथिला के श्रद्धालु, कलाकार इस पावन अवसर को और अधिक यादगार व आकर्षक बनाने में जुटे हैं.
![Ayodhya Ram Mandir: पाहुन राम के घर को 'मिथिला पेंटिंग' से सजाने में जूटे हैं माता सीता के मायके के कलाकार 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/7919fd92-7bbb-4b43-abc5-3a72e5010ba2/29_mdb__109.jpg)
रामलला की प्रतिमा स्थापना पर विभिन्न जगहों से रेल मार्ग से श्रद्धालु अयोध्या आयेंगे. इन श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन से ही मिथिला की झलक दिखेगी. यहां के कलाकारों की बनायी गयी पेंटिंग यात्रियों का स्वागत करेगी. एक – एक कलाकार रामायण, राम-सीता प्रसंग, कोहबर, प्राकृतिक सौंदर्यता पर आधारित पेंटिंग बना रहा है. अयोध्या हवाई अड्डा को भी पूरी तरह पेंटिंग से सजा दिया गया है. अयोध्या में राम मंदिर जाने वाले मार्गों में जगह-जगह दीवाल, पुल पर भी पेंटिंग बनायी जा रही है.
Also Read: Bihar Weather Update: पछुआ हवा की चपेट में बिहार, पटना समेत इन शहरों में 10 डिग्री तक गिरा पार![Ayodhya Ram Mandir: पाहुन राम के घर को 'मिथिला पेंटिंग' से सजाने में जूटे हैं माता सीता के मायके के कलाकार 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/ae6a06c4-f46a-4d50-bad4-8dba75bd821e/29mad_5_29122023_61_c611muz113144267.jpg)
चप्पे-चप्पे पर मिथिला की झलक दिखेगी. कलाकारों ने बताया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन व हवाई अड्डा पर राम के जन्म, गुरु विश्वामिश्र से धनुर्विद्या सीखने से लेकर राम-सीता से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को दीवालों पर कूची व रंग के माध्यम से उकेरा गया है. जो हर आने जाने वालों को रुकने को मजबूर कर रहा है. इसी प्रकार राम मंदिर जाने वाले सड़क मार्ग में आने वाले पुल, दीवाल पर कहीं कलश तो कहीं मोर, कहीं कोहबर, तो कही मछली पर आधारित पेंटिंग बनायी गयी है.
![Ayodhya Ram Mandir: पाहुन राम के घर को 'मिथिला पेंटिंग' से सजाने में जूटे हैं माता सीता के मायके के कलाकार 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/d5176272-dc71-4c0f-a516-8d48ecbb17c2/29_mdb__110.jpg)
मधुबनी के कलाकार पेंटिंग बनाने में दिन-रात जुटे हैं. राम मंदिर परिसर व मंदिर की दीवालों पर भी पेंटिंग की तैयारी है. वस्त्र मंत्रालय ने जिले के करीब चार दर्जन पेंटिंग कलाकारों को अयोध्या बुलाया है. वस्त्र मंत्रालय के बुलावे पर कलाकार नवीन झा की अगुआई में अयोध्या पहुंचे हैं. 22 जनवरी से पहले ही पेंटिंग का काम पूरा कर लिया जायेगा.
![Ayodhya Ram Mandir: पाहुन राम के घर को 'मिथिला पेंटिंग' से सजाने में जूटे हैं माता सीता के मायके के कलाकार 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/4e37d8ea-91f7-4b47-8b8b-62e6ce34d538/29_mdb__111.jpg)
अयोध्या में मिथिला पेंटिंग करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कलाकार शांति देवी सहित जितवारपुर, हरिनगर, लहेरियागंज, रांटी से 40 मिथिला पेंटिंग कलाकारों अयोध्या गये हैं. नवीन झा की अगुआई में उषा देवी, प्रह्लाद पासवान, राजू कुमार, खुशबू कुमारी, पूजा झा सहित अन्य कलाकार शामिल हैं. नवीन झा ने बताया है कि राम मंदिर आयोजन समिति ने रामायण व राम सीता पर आधारित पेंटिंग बनाने का निर्देश दिया है.
![Ayodhya Ram Mandir: पाहुन राम के घर को 'मिथिला पेंटिंग' से सजाने में जूटे हैं माता सीता के मायके के कलाकार 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/b08c9b76-dadd-4c2f-a87b-26131eb4e7f2/29mad_6_29122023_61_c611muz113144267.jpg)
अयोध्या में बने राम मंदिर में मिथिला पेंटिंग बनाने व यहां के कलाकारों को इसकी जिम्मेदारी दिये जाने की जानकारी होने पर कलाकारों व आम लोगों में खासे उत्साह है. कलाकारों ने बताया कि जिस अवसर के लिए सालों लोगों ने इंतजार किया है, जिस पर पूरे विश्व की नजर है, उस अवसर पर यदि मिथिला पेंटिंग भी हो रही है, तो यह निश्चय ही कलाकारों के लिए गर्व की बात है.