15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 03:53 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

New Year 2024: रांची के इन होटलों और क्लबों में जोरों पर नए साल के जश्न की तैयारी, जानें कितनी होगी इंट्री फी

Advertisement

राजधानी रांची के होटलों-क्लबों में नये साल के जश्न की तैयारी जोरों पर है. रंगारंग कार्यक्रम के बीच लोग इंडियन, चाइनीज और कॉन्टिनेंटल फूड का आनंद ले पायेंगे. बॉलीवुड सिंगर और डांसर का भी जलवा रहेगा. 31 दिसंबर की शाम को मस्ती का रंग जमेगा. आइए देखते हैं, कहां-कहां पार्टी होगी और कितनी होगी इंट्री फीस?

Audio Book

ऑडियो सुनें

नये साल यानी 2024 के स्वागत के लिए तैयारी जोरों पर है. आम जन से लेकर खास तक पुरानी बातों को भूलकर आनेवाले कल को गले लगाने के लिए तैयार हैं. राजधानी रांची के क्लब और होटल, कुछ स्पेशल करने की कोशिश में जुटे हैं. जिससे लोगों के लिए नये साल का जश्न मेमोरेबल बन जाये. कहीं डीजे की धुन, तो कहीं बॉलीवुड सिंगर और डांसर का जलवा काफी स्पेशल होगा. रंगारंग कार्यक्रम के साथ नये साल की खुशियां बांटने की तैयारी अंतिम चरण में है. इस बार कपल के अलावा सिंगल व बच्चे भी नये साल का स्वागत होटल व क्लब में कर सकते हैं. रंगारंग कार्यक्रम के साथ इंडियन, चाइनीज और कॉन्टिनेंटल फूड का आनंद भी उठा पायेंगे. पेश है रिपोर्ट….

- Advertisement -

रांची जिमखाना क्लब : डीजे जॉनी अर्नेस्ट नये साल की शाम को रौशन करें

जिमखाना क्लब की मनोरंजन समिति नये साल के लिए विशेष प्रबंध कर रही है. क्लब के टर्फ मैदान में सेलेब्रिटी डीजे जॉनी अर्नेस्ट नये साल की शाम को रौशन करेंगे. वह कई देशों का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान छोटे बच्चों के लिए उचित खेल और मनोरंजन की व्यवस्था होगी. बुजुर्गों के लिए शमियाना और हीटर रखे जायेंगे. इस दौरान स्वादिष्ट व्यंजन की व्यवस्था रहेगी. पार्किंग की व्यवस्था होगी.

रांची क्लब : सेलिब्रिटी डीजे जमायेंगे रंग

31 दिसंबर की रात में क्लब मेंबर्स और उनके परिवार के लिए गाला इवेंट का आयोजन किया गया है. इवेंट में मुंबई के सेलिब्रिटी डीजे रहेंगे. इसके अलावा कमली बैंड का परफॉरमेंस होगा. डांस आर्टिस्ट का डांस इवेंट होगा. ग्रीक थीम पर पार्टी रखी गयी है. इसमें व्हाइट ड्रेस कोड रखा गया है. क्लब सेक्रेटरी दुष्यंत ने बताया कि मेंबर्स व उनके लिए परिवार के लिए इस इवेंट में कोई चार्ज नहीं रखा गया है. आयोजन रात आठ बजे से शुरू होगा.

ग्रीका : होगा डीजे इवेंट विथ फुल-टू-मस्ती

यहां बॉलीवुड लाइव बैंड रूफटॉप और बॉलीवुड डीजे का इवेंट क्लब में होगा. ऑपरेशन मैनेजर अभिषेक मल्लिक ने बताया कि ड्यूल डेक पार्टी खास होगी. 31 दिसंबर की रात को ग्रीस में प्लेट तोड़ने की परंपरा है. इसे देखते हुए यहां भी रात को ग्रीक ओपा सेरिमनी का आयोजन किया गया. रूफटॉप पार्टी में कपल चार्ज “5999, जेंट्स स्टैग चार्ज “3999, फीमेल स्टैग चार्ज “2999 रखा गया है. फोर पर्सन टेबल चार्ज “15000 और सिक्स पर्सन टेबल चार्ज “25000 रखा गया है.

मलहारी : रंगारंग होगी 31 दिसंबर की शाम

हॉट लिप्स के रिंग रोड स्थित मलहारी ब्रांच में 31 दिसंबर की शाम का रंगारंग आगाज होगा. कोलकाता की डीजे टीम और दिल्ली की ढोल टीम का कॉम्बिनेशन लोगों में जोश व उत्साह भरेगा. प्रोपराइटर राहुल रोशन ने बताया कि डीजे और ढ़ोल की आकर्षक टीम के साथ कार्यक्रम रात आठ बजे से शुरू होगा. फीमेल और मेल स्टैग चार्ज “799 से शुरू है, जबकि कपल चार्ज “1499 से शुरू है.

वाइल्ड वादी वाटर पार्क : फन संग भोजपुरी जलसा

वाइल्ड वादी वाटर पार्क में 25 दिसंबर से पांच जनवरी 2024 तक वाटर पार्क के एडवेंचर फन जोन के साथ भोजपुरी जलसा का आयोजन किया गया है. निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि लखनऊ के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन पेश भोजपुरी कार्यक्रम के साथ फन जोन का आनंद उठा सकते हैं. इसमें प्रति व्यक्ति चार्ज 300 रुपये रखा गया है. प्रतिदिन इसका आनंद दिन के 10 बजे से रात आठ बजे तक उठा सकते हैं. वहीं डांस परफॉमेंस दोपहर दो बजे से पांच बजे तक चल रहा है. इसके अलावा 31 दिसंबर को यह डांस परफॉरमेंस रात के 12 बजे तक चलेगा. आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र होगा.

रेडिशन ब्लू : बैंड के साथ दिखेगा डांस का जलवा

यहां ब्लू बर्ड बैंड के साथ सोनिया शील का डांस परफॉरमेंस देखने के लिए मिलेगा. रंगारंग कार्यक्रम के साथ बुफे डिनर और सरप्राइज गिफ्ट भी आकर्षण का केंद्र होगा. मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के आदर्श मिश्रा ने बताया कि जीबीआर हॉल में यह कार्यक्रम रात आठ बजे से शुरू होगा. इसमें फीमेल स्टैग चार्ज “6499 व टैक्स, कपल “12999 व टैक्स और पांच से 14 साल तक के बच्चे के लिए “3250 चार्ज रखा गया है.

होटल बीएनआर में होगा रंगारंग कार्यक्रम

होटल बीएनआर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. फूड व बेवरेज मैनेजर धर्मवीर कुमार ने बताया कि गाला डिनर के साथ होटल के ग्राउंड में गीत-संगीत कार्यक्रम डांस फ्लोर पर रखा जायेगा. गाला डिनर में कॉन्टिनेंटल, इंडियन और चाइनीज के कई आइटम्स रहेंगे. प्रति व्यक्ति 2000 रुपये चार्ज रखा गया है. कार्यक्रम शात सात बजे से शुरू होगा.

खास मौके के लिए सज रहा मोका कैफे

यहां बॉलीवुड डीजे के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठा सकते हैं. रेस्टोरेंट मैनेजर शिव लाल यादव ने बताया कि डीजे नाइट रात आठ बजे से शुरू होगी. इसके लिए मोका कैफे एंड बार को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. नेशनल व इंटरनेशनल फूड की व्यवस्था रहेगी. कपल चार्ज “2000 रखा गया है. यह आयोजन रांची व जमशेदपुर दोनों जगह पर रखा गया है.

धुनकी में वीडीजे शान और एरियल एक्ट्स होंगे

यहां मुंबई के वीडीजे शान व एरियल एक्ट्स का जलवा रहेगा. एरियल थ्रील परफॉरमेंस, फायर एक्ट जैसे इवेंट्स होंगे. जीएम अमित पटेल ने बताया कि इवेंट रात आठ बजे से शुरू होगा. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं.

पार्क प्राइम में बुफे विथ डीजे नाइट होगा

मोरहाबादी स्थित पार्क प्राइम में 31 दिसंबर को बुफे विथ डीजे नाइट का आयोजन किया गया है. लाइव बैंड के साथ कार्यक्रम सात बजे से शुरू होगा. यह जानकारी ऑपरेशन मैनेजर पंकज आनंद ने दी.

स्काई स्केप बार एंड लाउंज

31 को न्यू ईयर ईव पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली से लेडी डीजे और छत्तीसगढ़ से टेक्नो किंग डीजे पंकज को भी बुलाया गया है.

द रूइन हाउस

मोरहाबादी के द रूइन हाउस में लाइव बैंड परफॉमेंस रहेगा. यहां मुंबई का बैंड परफॉरमेंस करेगा. लाइव बैंड का कार्यक्रम रात आठ बजे से शुरू होगा.

युवा भी कर रहे जश्न की तैयारी

  • 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाना है. इस बार द रुइन हाउस में पार्टी का प्लान है. इसके लिए बहुत उत्साहित हूं. दोस्तों के साथ पार्टी इंजॉय करना है. – राहुल राज

  • नये साल 2024 का स्वागत मनाली में करने की तैयारी है. पहाड़ों और वादियों के बीच बोनफायर करके मैगी बना कर दोस्तों के साथ एंजॉय करने का मेरा प्लान है. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं. – समाहत

  • इस बार के न्यू ईयर को वेलकम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मेरा इस बार मसूरी जाने का प्लान है. हम सारे दोस्त इस बार मसूरी में 2023 को अलविदा और 2024 का स्वागत करेंगे. – आयुषी सिंह

  • 31 दिसंबर की रात घर पर परिवार के बीच रहकर बिताना है. घर पर ही सबके साथ छोटी सी पार्टी ऑर्गनाइज करके रात में अवॉर्ड्स शो देखकर खुशियां बांटनी है. – दिव्या

  • 31 दिसंबर को मेरा बर्थडे है, तो मैं इस बार कहीं बाहर नहीं सेलिब्रेट करके फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बोर्नफायर करके अपने घर पर ही सेलिब्रेट करूंगा. – हर्ष वशिष्ठ

Also Read: New Year 2024: नए साल पर झारखंड के इन मंदिरों में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, है विशेष तैयारी, देखें PHOTOS

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें