15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 06:50 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए झारखंड के ये वाटर फॉल्स हैं बेहतरीन, खूबसूरती ऐसी कि आप दीवाना हो जाएं

Advertisement

इस फॉल में 320 फीट ऊंचाई से गिरता पानी मन मोह लेता है. प्राकृतिक सौंदर्य फॉल के चारों ओर मानों चार चांद लगा देते हैं. फॉल के ऊपर जीप लाइन है. यहां से पर्यटक फॉल को नजदीक से देख सकते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : नया साल की खुशियां हौले-हौले परवान चढ़ रही हैं. लोग सेलिब्रेशन के मूड में आने लगे हैं. ऐसे में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए आप कुछ खास कर सकते हैं. राजधानी रांची और आसपास मौजूद वाटर फॉल्स की खूबसूरती के बीच कुछ पल गुजार कर नये साल को यादगार बना सकते हैं. कई लोग परिवार व रिश्तेदारों के साथ पिकनिक पर जाने की तैयारी में जुट गये हैं. आज इन्हीं वाटर फॉल्स के बारे में पेश है. रांची की रिपोर्ट.

- Advertisement -

हुंडरू में 320 फीट से गिरता है पानी

मशहूर जलप्रपात हुंडरू फॉल पर हर साल सैकड़ों सैलानी आते हैं. इस फॉल में 320 फीट ऊंचाई से गिरता पानी मन मोह लेता है. प्राकृतिक सौंदर्य फॉल के चारों ओर मानों चार चांद लगा देते हैं. फॉल के ऊपर जीप लाइन है. यहां से पर्यटक फॉल को नजदीक से देख सकते हैं.

300 फीट ऊंचा है सीता फॉल

रांची से सीता फॉल की दूरी 44 किमी है. यह जोन्हा फॉल से चार किमी दूरी पर है. फॉल की ऊंचाई 300 फीट है. पर्यटक 350 सीढ़ियां उतरकर मनमोहक फॉल के दृश्य का आनंद उठा सकते हैं. जंगलों और पहाड़ों से घिरा होने के कारण यह जल प्रपात बेहद खूबसूरत लगता है.

Also Read: Tourist Places In Jharkhand : झारखंड में जंगल सफारी से पर्यटन स्थलों का आनंद ले रहे पर्यटक, ऐसे करें बुकिंग
जोन्हा फॉल है पसंदीदा जगह

अनगड़ा स्थित जोन्हा फॉल पर्यटकों की पसंदीदा जगह है. सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. गौतम पहाड़ी पर स्थित जोन्हा फॉल रांची से 40 किमी दूर है. यह रांची-पुरुलिया मार्ग से जुड़ा है. फॉल की ऊंचाई 140 फीट है. 500 सीढ़ियां उतरकर मनमोहक दृश्य का आनंद उठा सकते हैं.

मिरचइया फॉल में जुट रही भीड़

लातेहार जिले के गारू प्रखंड में मिरचइया फॉल एक ऐसा स्पॉट है, जो पर्यटकों को बेहद पसंद आ रहा है. यहां पूरे साल पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह से काफी भीड़भाड़ है. जंगलों और पहाड़ियों के बीच नदी का फॉल के रूप में गिरता पानी पर्यटकों को काफी रोमांचित करता है. हाल में ही वन विभाग ने यहां रैंप का निर्माण कराया है. बेतला -गारू मार्ग पर गारू के पास ऑन रोड होने के कारण आते-जाते पर्यटकों को इसका नजारा सुलभ ही हो जाता है.

राजधानी से 40 किमी की दूरी पर है पंचघाघ

रांची से पंचघाघ की दूसरी करीब 40 किमी है. साथ ही खूंटी जिले से यह पांच किमी दूर है. पंचघाघ स्वर्ण रेखा नदी पर स्थित है. यह पांच धाराओं से बना हुआ है. यहां सालों पर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन नये साल के स्वागत पर सैलानियों की भीड़ भाड़ काफी बढ़ जाती है.

खूंटी से 18 किमी दूर है रेमता डैम

खूंटी से 18 किमी दूर सिलादोन पंचायत अंतर्गत रेमता में लटरजंग डैम (रेमता डैम) बरबस ही आकर्षित करता है. यह डैम रांची रिंग रोड से काफी नजदीक है. वहीं दशम फॉल और रीमिक्स फॉल जाने के रास्ते में पड़ने के कारण काफी लोग यहां पहुंचते भी हैं. यह चारों ओर से जंगल से घिरा हुआ है. यहां सुकून और शांति का पल बिताने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. यहां बोटिंग की भी व्यवस्था है. डैम के समीप कई सौंदर्यीकरण कार्य किये गये हैं. हालांकि देखरेख के अभाव में सब कुछ जर्जर हो गया है.

लतरातू डैम में वाटर स्पोर्ट्स का मजा

खूंटी जिला अंतर्गत कर्रा प्रखंड की डुमरगड़ी पंचायत में लतरातू डैम सह साईं रिसोर्ट पार्क पिकनिक मनानेवालों के लिए बेहद पसंदीदा जगह है. डैम में विदेशी पक्षियों का भी समय-समय पर आगमन होता है. ऊंचे-ऊंचे पहाड़ व जंगलों से घिरे लतरातू डैम का प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने सालों भर पर्यटक आते हैं.

रांची से 50 किमी दूर है दशम फॉल

राजधानी से करीब 50 किमी दूरी पर दशम फॉल है. यह रांची जमशेदपुर मार्ग पर स्थित है. यहां कांची नदी 144 फीट की ऊंचाई से गिरती है. कभी इसमें दस धाराएं थी. जिसके कारण इसे दशम कहा जाता है. झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा पर लातेहार जिले के महुआडाड़ स्थित लोध फॉल की खूबसूरती देखते ही बनती है. पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आनेवाला यह वाटर फॉल 143 मीटर ऊंचा है.

पतरातू लेक रिजॉर्ट के पास करें प्रवासी परिंदों का दीदार

पतरातू डैम पर बने लेक रिजॉर्ट पर सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है. पतरातू डैम पर आये प्रवासी पक्षी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. मनोरंजन के लिए आसपास के ग्रामीणों द्वारा डैम के दक्षिणी छोर कठुआ कोचा में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई झूले लगवाये गये हैं. लेक रिजॉर्ट के सामने डिजनीलैंड मेला लगाया गया है. पतरातू लेक रिजॉर्ट से लगभग तीन किलोमीटर दूर पलानी झील भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

छोटा हुंडरू की बात है अलग

पुटदाग फॉल यानी कि छोटा हुंडरू जंगलों के बीच स्थित है. इसे छोटा हुंडरू फॉल भी कहते हैं. यह जगह अनगड़ा में आता है. जोन्हा से आगे स्कूल मोड़ आता है. वहां से बायें 20 किमी के बाद सुरसु घाटी होते हुए कुतुरलोवा, पुटदाग के बाद महुआ बेड़ा में यह जगह मिलेगी.

बहेया वॉटर फॉल है सुंदर

बहेया वॉटर फॉल रांची के खूबसूरत जल प्रताप में से एक है. बहेया वॉटर फॉल अनगड़ा , टाटीसिलवे से 30 किमी दूर है. इसकी खोज हाल के दिनों में ही हुई है. इस जल प्रपात के नीचे नहाने का भी आनंद ले सकते हैं, जो पूरी तरह सुरक्षित है.

चंद्रा वाटर फॉल है पिकनिक स्पॉट

बोड़ेया जाने के रास्ते में, पिठोरियावाले रास्ते में पड़नेवाले चौराहा के आगे सदमा गांव मिलेगा. इसके आगे आपको चंद्रा वैली और चंद्रा फॉल भी देखने को मिलेगा. इसे चंद्राणी भी कहते हैं. वैसे तो छोटा फॉल है, पर बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है.

रांची के आसपास भी कुछ अद्भुत तसवीरें हैं, जो लोगों की निगाहों से अभी तक दूर हैं. इस नये साल में आप अपने परिजनों और मित्रों के साथ यहां बेहिचक जा सकते हैं. यह पूरी तरह सुरक्षित भी है. हमें इन जल प्रपातों का धन्यवाद करना चाहिए. इन जल प्रपातों में अलग ही आनंद है. पानी के साथ नैचुरल गीत आप यहां सुन सकते हैं.

नीतिश प्रियदर्शी,पर्यावरणविद

एक ट्रैकर और राइडर होने के नाते आये दिन नयी जगहों पर ट्रैकिंग करता रहता हूं. इस बीच हम रांची के आसपास नयी नयी खूबसूरत वादियों का भ्रमण करतें हैं. इसी कड़ी में हमने ओरमांझीवाले रास्ते में हल्दबदी गांव के करीब वॉटर फॉल की भ्रमण किया. यह अद्भुत है. नये फॉल का नाम आरएमआर फॉल रखा गया.

मनोज जायसवाल, ट्रैकर्स एवं राइडर्स

मैं एक लेखक हूं , साथ हीं साइक्लिस्ट ,ट्रैकर्स एवं योग एक्सपर्ट हूं. अपनी साइकिल से हीं फिटनेस के लिए रांची के आसपास की खूबसूरत वादियों की सैर करती हूं. कई साइक्लिंग प्रतियोगिताओं में अवार्ड भी हासिल कर पायी. कोलकाता की रहने वाली हूं. जब रांची आयी तो यहां की खूबसूरती की कायल हो गयी.

वदंना खेमका, ट्रैकर्स

पलानी फॉल्स में पायें सुकून-ए-जिंदगी

रांची से लगभग 35 किमी दूर पतरातू घाटी के खत्म होने के पहले आपको जंगलों के बीच पलानी फॉल्स देखने के लिए मिलेगा. यह प्राकृतिक सौंदर्य से भरा है. यहां आप अलग सा सुकून और शांति पायेंगे. जहां आपको केवल झरने की आवाज सुनाई देगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें