13.1 C
Ranchi
Sunday, February 16, 2025 | 02:50 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड में धूमधाम से मना कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस, देश व विचारधारा को लेकर क्या बोले बंधु तिर्की?

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंधु तिर्की ने कहा कि आज देश को कांग्रेस की नीति एवं सिद्धांतों की सबसे ज्यादा आवश्यकता है. कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य सिर्फ सत्ता हासिल करना नहीं है, देश को एकजुट रखते हुए विकास के पथ पर अग्रसर करना है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची: कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर झारखं‍ड कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने झंडोत्तोलन किया. सेवादल के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने अखिल भारतीय कांग्रेस स्थापना दिवस पर एक-दूसरे को बधाई दी. कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस राजधानी रांची समेत झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में धूमधाम से मनाया गया. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का गौरवमय इतिहास है. इस पार्टी की विधारधारा कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैली हुई है. आज देश को इस पार्टी के नीति-सिद्धांत की काफी जरूरत है.

कांग्रेस की बढ़ गयी है चुनौती

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने उपस्थित कांग्रेसजनों को कांग्रेस स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 138 वर्ष पूर्व 28 दिसंबर 1885 को स्थापित कांग्रेस की चुनौती आज बढ़ गयी है. देश को विभाजनकारी शक्तियों के साथ ही अलगावादी विचारधारा से बचाना और उन मूल्यों की रक्षा करना हम कांग्रेसियों की अहम जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में भारत को विकसित बनाने का जो महाभियान प्रारंभ हुआ, उसी के कारण आज हमारा देश दुनिया की महत्वपूर्ण शक्तियों में शामिल है. आज 5.5 करोड़ से अधिक कांग्रेस के सदस्य हैं. हमारी विचारधारा कश्मीर से कच्छ और कन्याकुमारी से मणिपुर तक फैली हुई है. हमारी जड़ भारत की मिटटी के कण-कण में है. धर्मनिपेक्षता, नागरिक राष्ट्रवाद, उदारवाद, आर्थिक उदारवाद हमारा आधार है. अंतरराष्ट्रीय सौहार्दपूर्ण संबंधों और प्रगतिशील गठबंधन को कांग्रेस सर्वोच्च प्राथमिकता देती है.

Also Read: VIDEO: झारखंड बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार के 4 साल पर जारी किया आरोप पत्र, क्या बोले बाबूलाल मरांडी?

देश को कांग्रेस की नीति एवं सिद्धांतों की जरूरत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंधु तिर्की ने कहा कि आज देश को कांग्रेस की नीति एवं सिद्धांतों की सबसे ज्यादा आवश्यकता है. कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य सिर्फ सत्ता हासिल करना नहीं है, देश को एकजुट रखते हुए विकास के पथ पर अग्रसर करना है. उन्होंने कहा कि हमलोग ऐसे राष्ट्रीय पार्टी के सदस्य हैं, जिसका गौरवमय इतिहास रहा है. आज पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कमजोर वर्ग को उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है. हमने त्याग और बलिदान के कई उदाहरण दिये हैं. आने वाला वर्ष 2024 पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है. देश में आम चुनाव होना है और झारखंड में भी चुनाव होना है. उन्होंने कांग्रेसियों से आग्रह किया कि हम अपने कार्यक्रमों के माध्यम से अपने नीति-सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाएं.

Also Read: झारखंड: हेमंत सोरेन सरकार की चौथी वर्षगांठ को लेकर ‍BJP ने जारी किया आरोप पत्र, बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना

मौके पर ये थे मौजूद

इस अवसर पर केशव महतो कमलेश, अमुल्य नीरज खलखो, मदन मोहन शर्मा, विनय सिन्हा दीपू, सतीश पॉल मुंजनी, गीताश्री उरांव, आभा सिन्हा, रमा खलखो, डॉ कुमार राजा, डॉ राकेश किरण महतो, राजीव रंजन प्रसाद, अभिलाष साहु, अमरेन्द्र सिंह जगदीश साहु, डॉ बिरसा उरांव, डॉ संजय सिंह, डॉ जयप्रकाश गुप्ता, हुसैन खान, खुर्शीद हसन रूमी, सुनील सिंह, अजय सिंह, राजीव प्रकाश चौधरी, निसार खान, विश्राम महतो, पूर्णिमा सिंह, अनिता टोप्पो, राखी प्रियदर्शनी, सत्यनारायण साह, सैयद हसनैन, राजेश चन्द्र राजू, तौकीर रजा, संगीता टोप्पो, मो सफार, केके गिरी, मुंजनी सिंह, मो जैनूल अंसारी, कविता देवी, नीतू, देवी, सम्राट, प्रदीप कुमार, अजय कुमार, अरूण श्रीवास्तव, त्रिभुवन, कुमार कौशल, निलम सहाय, रामानंद केशरी समेत अन्य उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: सड़क हादसे में रांची के चार लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें