![Photos: अयोध्या एयरपोर्ट बनकर हुआ तैयार, Pm मोदी 30 दिसंबर को करेंगे लोकार्पण, जानें इसकी खासियत 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/a2edc004-a659-4c16-b9b5-a6b99f8d57f9/Screenshot_2023_12_28_170556.jpg)
राम मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार है. पीएम मोदी 30 दिसंबर को लगभग 350 करोड़ से निर्मित इस एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी इसी एयरपोर्ट पर बोइंग 737 एनजी विमान से लैंड करेंगे.
![Photos: अयोध्या एयरपोर्ट बनकर हुआ तैयार, Pm मोदी 30 दिसंबर को करेंगे लोकार्पण, जानें इसकी खासियत 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/ead91512-b3c6-4110-9cfc-c2012766b5e0/Snapinsta_app_413939409_673481308272009_924971618004078063_n_1080__1_.jpg)
हाल ही में बने अयोध्या एयरपोर्ट पर पहला विमान जो उतर था, वो है भारतीय वायुसेना का बोइंग 737 एनजी एयरक्राफ्ट ही था. राम नगरी अयोध्या में कभी केवल 178 एकड़ में फैला एयरपोर्ट था. अब लगभग 821 एकड़ में फैले एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के लिए तैयार किया गया है.
![Photos: अयोध्या एयरपोर्ट बनकर हुआ तैयार, Pm मोदी 30 दिसंबर को करेंगे लोकार्पण, जानें इसकी खासियत 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/13a655ce-aa54-46bf-94db-4283c0ba8885/Screenshot_2023_12_28_170527.jpg)
एयरपोर्ट को अयोध्या के बेहतर सड़क मार्ग से जोड़ा गया है, आप जब यहां पहुंचेंगे तो अयोध्या में बन रहे श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बंसी पहाड़पुर के नक्काशीदार पत्थर देखने को मिलेंगे. जो पत्थर भगवान राम मंदिर के निर्माण में लगाए गए हैं.
![Photos: अयोध्या एयरपोर्ट बनकर हुआ तैयार, Pm मोदी 30 दिसंबर को करेंगे लोकार्पण, जानें इसकी खासियत 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/6dec7968-712b-4a0a-8ae1-690269a8fd77/Screenshot_2023_12_28_170424.jpg)
एयरपोर्ट का हर हिस्से को ऐसे तैयार किया गया है कि पैसेंजर्स के आते ही शहर की झलक दिखने लगे. एयरपोर्ट का टर्मिनल बिल्डिंग 6,500 वर्ग मीटर में बनकर तैयार हुआ है. टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर अयोध्या की संस्कृति और विरासत को दिखाने की कोशिश की गई है. साथ ही भव्य राम मंदिर का चित्रण किया है ताकि आगंतुकों को आध्यात्मिक अनुभूति होगी.
![Photos: अयोध्या एयरपोर्ट बनकर हुआ तैयार, Pm मोदी 30 दिसंबर को करेंगे लोकार्पण, जानें इसकी खासियत 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/69759624-c7bb-4b1c-85a9-ee7480e33750/WhatsApp_Image_2023_12_28_at_4_47_21_PM.jpg)
भवन के अंदरूनी हिस्से को स्थानीय कलाकारों द्वारा भगवान राम के जीवन से जुड़ी घटनाओं के चित्रण से सजाया गया है. यहां 2200 मीटर का रनवे तैयार किया गया है. रनवे के साथ ही CAT-1 और RESA फैसिलिटीज डेवलप की जा चुकी हैं. CAT-1 और RESA फैसिलिटी के बाद खराब मौसम और रात में भी प्लेन की लैंडिंग आसानी से कराई जा सकेगी.
![Photos: अयोध्या एयरपोर्ट बनकर हुआ तैयार, Pm मोदी 30 दिसंबर को करेंगे लोकार्पण, जानें इसकी खासियत 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/e8818aa9-ddb0-407e-8bd1-57a56d57be64/WhatsApp_Image_2023_12_28_at_4_47_01_PM.jpg)
यहां हर घंटे दो-तीन फ्लाइट्स उतरेंगी. इस एयरस्ट्रिप पर बोइंग 737, एयरबस 310 और एयरबस 320 जैसे विमानों को भी सुरक्षित लैंड कराया जा सकेगा. 30 दिसंबर को उद्घाटन फ्लाइट के बाद 16 जनवरी से नियमित विमान सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी.
![Photos: अयोध्या एयरपोर्ट बनकर हुआ तैयार, Pm मोदी 30 दिसंबर को करेंगे लोकार्पण, जानें इसकी खासियत 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/6b37e7e1-5d51-4c0e-9207-50456ccc678e/Snapinsta_app_412629183_234835629646305_917018025686912890_n_1080__1_.jpg)
बता दें कि दिल्ली से अयोध्या की दूरी फ़्लाइट से तय करने में 1 घंटा 20 मिनट का समय लगेगा. इंडिगो की पहली कमर्शियल फ्लाइट 6 जनवरी को अयोध्या के लिए उड़ान भेजी, इसके बाद 11 जनवरी से अहमदाबाद से उड़ान शुरू होगी. दिल्ली से 6 से 9 जनवरी तक रोज केवल एक ही फ्लाइट अयोध्या जाएगी, लेकिन 10 से दिल्ली से अयोध्या के बीच इंडिगो रोज फ्लाइट अपनी शुरू करेगा.
![Photos: अयोध्या एयरपोर्ट बनकर हुआ तैयार, Pm मोदी 30 दिसंबर को करेंगे लोकार्पण, जानें इसकी खासियत 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/a1227ad5-cdbc-4772-89d6-e4b43452f0ad/Snapinsta_app_412591737_1568949380534841_4457152398094442292_n_1080__1_.jpg)
अहमदाबाद के लिए पहले हफ्ते में तीन तक उड़ान शुरू होगी. मिडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या से दिल्ली तक का किराया करीबन 3600 रुपए होगा, वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की बात करें तो दो दिन तक मतलब 20 जनवरी को टिकट के दाम 12000 रुपए से ज्यादा होंगे.