Best Hill Station To Visit In 2024: नया साल सभी के जीवन में एक नया आरंभ और नए उत्साह लेकर आता है. नए साल 2024 के आगमन पर लोग अपने दोस्तों और परिवार से मिलते हैं, साथ ही घूमने के लिए भी जाते हैं. अगर आप भी न्यू ईयर के मौके पर भारत में मौजूद हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऑप्शन देंगे. जहां आप साल 2024 को यादगार बना सकते हैं.
नए साल को यादगार बनाने के लिए आप गुजरात में मौजूद विल्सन हिल स्टेशन घूमने के लिए जा सकते हैं. यह धरमपुर तालुका के पास है और वलसाड सूरत का निकटतम हिल स्टेशन भी है. यह दुनिया के उन चुनिंदा हिल स्टेशनों में से एक है जहां से समुद्र की झलक देखने को मिलती है. यहां पर सबसे अधिक लोग न्यू ईयर पार्टी करते हुए नजर आ जाएंगे.
Also Read: वीकेंड में घूमने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 10 जगहें![New Year 2024: नया साल मनाने के लिए ये हैं भारत के बेस्ट हिल स्टेशन, आप भी बना लीजिए प्लान 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/b6b62016-fbd2-455f-ab33-42c9b593fb96/b__1_.jpg)
न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए आज हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मौजूद चैली हिल स्टेशन घूमने के लिए जा सकते हैं. यह जगह समुद्र तल से 2,250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और शिमला से 44 किलोमीटर दूर है. जबकि चंडीगढ़ से चैल की दूरी करीब 110 किलोमीटर है. बात करें चैल की खासियत की तो यह अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. यहां पर दूर-दूर से पर्यटक सैर करने आते हैं. यहां पर आपको घूमने के लिए चैल पैलेस, साधुपुल झील, महाराजा का महल, काली का टिब्बा, चैल जू और सिद्ध बाबा का मंदिर है.
![New Year 2024: नया साल मनाने के लिए ये हैं भारत के बेस्ट हिल स्टेशन, आप भी बना लीजिए प्लान 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/bac67134-dcc7-492c-b988-67487588c80a/e__1_.jpg)
नया साल 2024 मनाने के लिए आप कुल्लू का भी प्लान बना सकते हैं. क्योंकि इस दौरान यहां पर बर्फबारी होती है और पूरा शहर बर्फ के सफेद चादर से ढक जाती है. अगर आप स्नोफॉल का आनंद लेना है तो हिमाचल प्रदेश में स्थित कुल्लू जरूर घूमने जाएं. यहां पर आपको सबसे अधिक विदेशी पर्यटक देखने को मिल जाएंगे.
Also Read: Bangalore में घूमने के लिए ये हैं 10 बेस्ट जगहें, इस वीकेंड आप भी बना सकते हैं प्लान![New Year 2024: नया साल मनाने के लिए ये हैं भारत के बेस्ट हिल स्टेशन, आप भी बना लीजिए प्लान 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/b7400f61-cf0e-4467-bb69-d17757466f4a/rr__1_.jpg)
2024 सेलिब्रेट करने के लिए भारत के बेस्ट हिल स्टेशनों में से एक पोनमुडी है. जो केरल राज्य के तिरुवनंतपुरम ज़िले की पेरिंगमाला ग्रामपंचायत में स्थित एक हिल स्टेशन है. यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 1,100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां की खूबसूरत घाटियां, जंगल, चाय के बागान और पहाड़ियां पर्यटकों को अपनी ओर खींचती हैं.
![New Year 2024: नया साल मनाने के लिए ये हैं भारत के बेस्ट हिल स्टेशन, आप भी बना लीजिए प्लान 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/74f3a734-a437-4257-93d6-b6e99db1adb8/k__1_.jpg)
अगर आप नए साल को यादगार बनाना चाहते हैं तो उत्तराखंड में मौजूद मुनस्यारी हिल स्टेशन घूमने के लिए जा सकते हैं. इस हिल स्टेशन को छोटा कश्मीर भी कहा जाता है. यह खूबसूरत जगह जोहार घाटी के मुख पर बसा हुआ है जो समुद्र तल से 2200 मीटर की ऊंचाई पर है. 1 जनवरी 2024 के दिन यह जगह बर्फ के सफेद चादरों से ढक जाती हैं. आपको स्नोफॉल देखना है तो मुनस्यारी जरूर विजिट करें.
![New Year 2024: नया साल मनाने के लिए ये हैं भारत के बेस्ट हिल स्टेशन, आप भी बना लीजिए प्लान 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/32efaa08-f9f0-4571-9cc2-f2250b3b9e1b/u__1_.jpg)