![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (24 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए साल का अंतिम सप्ताह 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/5b22fd23-c6c4-497c-aca5-4ae22762d5bc/1_mesh_rashifal_2023_photo.jpg)
मेष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके लिए ये बेहद ज़रूरी होगा कि, उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य की जाँच अपने तरीके से अच्छी तरह कर लें और उसके बाद ही किसी भी निर्णय पर पहुंचे. वो छात्र जो उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है, उनके लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा.
उपाय: रोज़ 27 बार ‘ॐ भौमाय नम:’ मंत्र का जाप करें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (24 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए साल का अंतिम सप्ताह 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/c8ffbad3-854e-4da5-89d2-7bb56b6ae3b6/2_vrischik_rashifal_2023_photo.jpg)
वृष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप अपने वैवाहिक जीवन में, कुछ बोरियत महसूस कर सकते हैं. ऐसे में आपको ये समझना होगा कि समय के साथ, हर रिश्ता पुराना होता है. इसलिए आपको अपने उबाऊ होते शादीशुदा जीवन को बेहतर करने के लिए, उसमें साथी संग कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत होगी.
उपाय: रोज़ श्री सूक्तम का पाठ करें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (24 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए साल का अंतिम सप्ताह 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/a8e4fae6-1762-4c57-95dc-77df431baf7f/3_mithun_rashifal_2023_photos.jpg)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
एक सप्ताह पलक झपकाते ही ग़ायब हो जाता है, जिसके बाद आपको समय की कमी से परेशानी हो सकती है. इसलिए अब आलस्य को ख़ुद पर हावी न होने दें और बाक़ी बचे कामों को झटपट हाथ में लेते हुए उसे पूरा करने की कोशिश करें.
उपाय: रोज़ 14 बार ‘ॐ बुधाय नम:’ मंत्र का जाप करें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (24 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए साल का अंतिम सप्ताह 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/d99caca0-62c7-4957-882c-774219c85ce1/4_kark_rashifal_2023_photos.jpg)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
इस हफ्ते आप शिक्षा के संदर्भ में, विदेशी यात्रा पर भी जा सकते हैं. संक्षेप में यह सप्ताह आपको अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित कर रहा है, इसलिए मेहनत कीजिए और आगे बढ़ते हुए, अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें.
उपाय: रोज़ ललिता सहस्त्रनाम का पाठ करें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (24 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए साल का अंतिम सप्ताह 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/c8284655-4712-4ae7-8efb-04769d00e498/5_singh_rashifal_2023_photo.jpg)
सिंह साप्ताहिक राशिफल
में आपके जीवन में अनेकों अवसर ऐसे भी आएँगे जब उनको कम मेहनत के बाद भी, अपनी शिक्षा में इच्छा से ज्यादा अंक प्राप्त हो सकेंगे. क्योंकि इस दौरान आपका मन शिक्षा के प्रति केंद्रित रहेगा. जिससे अपनी शिक्षा की प्रगति की दिशा में, ये समय आपके लिए एक अच्छा सप्ताह साबित होगा.
उपाय: रोज़ 21 बार ‘ॐ भास्कराय नम:’ का जाप करें
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (24 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए साल का अंतिम सप्ताह 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/3069cebb-6bc3-4965-b60f-9a4c30a775c0/6_kanya_rashifal_2023_photo.jpg)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह छात्र अपना मन शिक्षा से भर्मित पाएंगे, जिसका सबसे मुख्य कारण घर-परिवार में किसी कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. ऐसे में जब भी समय मिले उसे बर्बाद करने की जगह एकांत में जाकर अपनी पढ़ाई-लिखाई करें.
उपाय: बुधवार के दिन गरीब लोगों को खाना खिलाएं.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (24 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए साल का अंतिम सप्ताह 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/380d4eb9-938f-41fd-97c5-8fa204a45704/7_tula_rashifal_2023_photo.jpg)
तुला साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह छात्रों को स्वस्थ रहने के लिए, संतुलित आहार लेने की जरुरत है. क्योंकि खराब स्वास्थ्य की वजह से संभव है कि, शिक्षा अर्जित करने की आपकी गति बाधित हो. ऐसे में आपको इस कारण बहुत सी परेशानियों का सामना भी करना होगा, इसलिए शुरुआत से भी अपनी सेहत को लेकर ज़रा भी लापरवाही न बरतें.
उपाय: मंगलवार के दिन केतु ग्रह को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ-हवन करें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (24 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए साल का अंतिम सप्ताह 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e190943c-f98b-45d2-869c-d1e5bd6b1a95/8_vrischchik_rashifal_2023_photod.jpg)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
ये सप्ताह अच्छा रहेगा. खासतौर से इस हफ्ते की शुरुआत आपसे अधिक मेहनत कराएगी, परंतु इसके बाद आप कम मेहनत करके भी अधिक अंक प्राप्त कर सकेंगे.
उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो नारायण’ का जाप करें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (24 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए साल का अंतिम सप्ताह 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/08f79e6c-42d7-46cd-bede-e4f2fa572a7d/9_dhanu_rashifal_2023_photos.jpg)
धनु साप्ताहिक राशिफल
आपके मन में, कुछ मायूसी का भाव उत्पन्न हो सकता है. ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि उनके साथ आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए, हर मामला सुलझाने का प्रयास करना होगा. तभी आप परिस्थितियों को बेहतर कर सकते हैं. इस सप्ताह यदि शिक्षा या किसी विषय को लेकर छात्रों के मन में कोई संदेह था तो, वो पूरी तरह दूर हो जाएंगे.
उपाय: बृहस्पतिवार के दिन गरीब ब्राह्मण को अन्न दान करें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (24 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए साल का अंतिम सप्ताह 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/c3db1a98-b352-4f23-bb3f-058b29cea378/10_makar_rashifal_2023_photo.jpg)
मकर साप्ताहिक राशिफल
इस समय शुरुआत से ही कार्यक्षेत्र पर, कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है. जिससे आपके करियर में तो उन्नति होगी, परंतु ये नई जिम्मेदारियाँ आपको कुछ मानसिक तनाव दे सकती हैं.
उपाय: रोज़ 44 बार ‘ॐ मंदाय नम:’ का जाप करें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (24 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए साल का अंतिम सप्ताह 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/73636e83-7a0f-49de-a465-f303d299f462/11_kumbh_rashifal_2023_photos.jpg)
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
आपका धन इस बार भी अटक सकता हैं. दूसरों के प्रयासों में से आपका बेमतलब नुक्स निकालना, इस सप्ताह परिवार के कुछ सदस्यों से आपका झगड़ा करा सकता है. इसलिए अपनी इस आदत में बदलाव लेकर आएं और दूसरों के काम की प्रशंसा करें, न की उनके काम में से कमी निकालें.
उपाय: शनिवार के दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ-हवन करें.
![साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (24 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए साल का अंतिम सप्ताह 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/91b7cf2e-de62-4e04-8ae5-297e090e4a13/12_meen_rashifal_2023_photos.jpg)
मीन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको अपने बच्चों की बातों पर, अधिक ध्यान देने की सलाह दी जाती है. क्योंकि आपको इस बात को समझना होगा कि भले ही वो आपसे छोटे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वो हमेशा गलत होंगे.
उपाय: रोज़ 21 बार ‘ॐ गुरुवे नम:’ का जाप करें.