![Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में अंकिता लोखंडे को मारने उठे पति विक्की जैन! बिग बॉस 17 में हुआ जमकर बवाल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/5c4b1e03-ab37-433a-8cce-8d63064a52ea/bigg_boss_17__4_.jpg)
बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड काफी हंगामे वाला रहा. जब से शो शुरू हुआ है तब से ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच लड़ाई देखने को मिल रहा है. दोनों के बीच हमेशा तीखी बहस देखने को मिलती है.
![Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में अंकिता लोखंडे को मारने उठे पति विक्की जैन! बिग बॉस 17 में हुआ जमकर बवाल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/aaa83f91-e369-4c5c-9b7e-207683073a55/bigg_boss_17__3_.jpg)
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में ऐसा कुछ हुआ, जिसे दर्शकों ने सोचा नहीं होगा. बिग बॉस तक के एक वीडियो में दिखाया गया कि अभिषेक और विक्की के बीच किसी बात को लेकर बहस चल रही थी. उनके पास ही बेड पर अरुण उनकी बातों को सुनकर उसपर रिएक्शन दे रहे है. इस वजह से दोनों बात नहीं कर पा रहे थे.
During arguments, Vicky Bhaiya aggressively tried to get out of the blanket and looked like he was trying to hit his wife Ankita Lokhande on national television 😱😱😱pic.twitter.com/9s7roCZy8A
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 22, 2023
![Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में अंकिता लोखंडे को मारने उठे पति विक्की जैन! बिग बॉस 17 में हुआ जमकर बवाल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/34f5e97f-737b-4afd-b7ce-f60455ef18ef/bigg_boss_17__1_.jpg)
विक्की जैन बार-बार अरुण को चुप रहने के लिए कहते हैं. वहीं, इस बीच अंकिता भी बार-बार उनकी बातों के बीच बोलती दिखती है. विक्की उसे चुप रहने के लिए कहते है. एक्ट्रेस कहती है कि वो अरुण से बात कर रही है.
![Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में अंकिता लोखंडे को मारने उठे पति विक्की जैन! बिग बॉस 17 में हुआ जमकर बवाल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/02d88cd7-4c7a-4873-b6f2-e3c33a159068/ankita.jpg)
जिसके बाद विक्की को गुस्सा आ जाता है और वो अंकिता के ऊपर हाथ उठाने की कोशिश करते दिखते हैं. इसपर एक्ट्रेस डर जाती है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
![Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में अंकिता लोखंडे को मारने उठे पति विक्की जैन! बिग बॉस 17 में हुआ जमकर बवाल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b635b5e8-a03e-444b-a2fb-e8a67fbe1d4e/bigg_boss_17__4_.jpg)
विक्की फिर बेड से उठते है और अभिषेक को दूसरी तरफ ले जाकर बात करते है. वहीं, अरुण उसका रिएक्शन देखकर चौंक जाते है और कहते है- ‘ये क्या था बाप रे बाप, भाई ये क्या देखने को मिला…’.
![Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में अंकिता लोखंडे को मारने उठे पति विक्की जैन! बिग बॉस 17 में हुआ जमकर बवाल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/efd2fb9c-2bf3-43ad-ba44-1f6a4708ced5/bigg_boss_17.jpg)
विक्की जैन की इस हरकत पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ये देखो विकी भैया अपनी ही पत्नी के साथ लोगों से भरे कमरे में कितने आक्रामक हैं, वह कुछ हफ्ते पहले ही शो में मिले थे. एक यूजर ने लिखा, बिग बॉस के बाद उनका रिश्ता पक्का खत्म.
अभिषेक और अरुण भी विक्की पर गंभीर आरोप लगाते है कि वो अपनी पत्नी को मारने जा रहा था. जिसके बाद विक्की ने कहा, “मैं गुस्से में अपना कंबल एक तरफ रख रहा था, ऐसे बड़े दावे करना बंद करें, यह कोई मजाक नहीं है.”
![Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में अंकिता लोखंडे को मारने उठे पति विक्की जैन! बिग बॉस 17 में हुआ जमकर बवाल 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/df3996f0-072d-4bd9-9540-f9a22c443737/ankita_lokende__2_.jpg)
अंकिता ने अपनी पत्नी का साइड लेते हुए कहा कि, “पहले खुद को देख भाई, खुद लड़कियों को मारता है और हमपर आरोप लगता है. आप नेशनल टीवी पर इतनी बड़ी बात कैसे कह सकते हैं.
![Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में अंकिता लोखंडे को मारने उठे पति विक्की जैन! बिग बॉस 17 में हुआ जमकर बवाल 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/57da0a74-d366-47b7-88cc-7f27729c17dc/909961f4-ed4e-4c80-a3a2-00e95307e582.jpg)
अंकिता आगे कहती है कि, क्या आपको लगता है कि यह सब मजाक है? यह सब कहने से पहले दो बार सोचें क्योंकि मैं इसे स्वीकार नहीं करने जा रही हूं. आपने खुद ईशा को मारा, मुक्का मारा और न जाने क्या-क्या.”
![Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में अंकिता लोखंडे को मारने उठे पति विक्की जैन! बिग बॉस 17 में हुआ जमकर बवाल 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/bd77282f-9536-4b2e-aa72-61769a6ff9d7/salman_news.jpg)
वहीं, बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी 2024 को कलर्स चैनल पर रात 9 बजे से शुरू होगा. टॉप पांच फाइनलिस्ट बीबी 17 की विजेता ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे.
Also Read: Bigg Boss 17 Finale Date: बिग बॉस 17 का फिनाले कब होगा? जानें कब आएगा आखिरी एपिसोड, ये शो करेगा रिप्लेस!