21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:16 pm
21.1 C
Ranchi
HomeEntertainmentAnupama: लीप के बाद अनुपमा की जिंदगी में आएगा नया शख्स! अनुज...

Anupama: लीप के बाद अनुपमा की जिंदगी में आएगा नया शख्स! अनुज से छूटेगा साथ, टूटेगा रिश्ता

- Advertisment -

Anupama: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में जल्द ही पांच साल का लीप आएगा. इस बात का खुलासा हो गया है. नया प्रोमो देखकर फैंस उत्साहित हो गए है. लीप के बाद शो में नये चेहरे दिखेंगे, जो अलग-अलग किरदार में नजर आएंगे. लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो वनराज शाह ने अनुपमा के लिए शाह परिवार का दरवाजा हमेशा के लिए बंद कर दिया है. वो अनुपमा को घर में आने से रोकता है और उसपर दबाब बनाता है कि वो अपने सारे रिश्ते तोड़ दे. अनुपमा उसकी बातों से काफी दुखी होती है और फैसला करती है कि वो अब वापस मुड़कर कभी नहीं आएगी. वहीं, अनुज भी उसका दिल दुखाता है और उसपर आरोप लगाता है कि वो हर बार शाह परिवार को उसके परिवार से आगे रखती है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि अनुपमा की जिंदगी में नये शख्स की एंट्री होगी.

अनुपमा अब नजर आएगी अमेरिका में

अनुपमा के नये प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा काम के लिए अमेरिका पहुंचती है, लेकिन वह वहां बिल्कुल अकेली होती है. उसका सामान चोरी हो जाता है और उसके पास बहुत कम पैसे बचते है. जिसके बाद अनुपमा को एक रेस्तरां में वेट्रेस का काम मिल जाता है. अनुज भी अमेरिका में है, लेकिन वो अब साथ नहीं हैं. लीप के बाद अनुज और अनुपमा साथ-साथ नहीं रहेंगे. हालांकि दर्शक आगे की कहानी जानने के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं.

अनुपमा की मदद करेगा ये शख्स

लेटेस्ट अपडेट की मानें तो अनुपमा अपनी मां के घर बड़ोदरा में अकेली रहती है. लीप के बाद शो में उनकी मां कांता का निधन बता दिया गया है. वहीं, अनुपमा की बेस्ट फ्रेंड देविका उसका साथ देती है और वो उसे यूएसए में वर्क परमिट और फ्लाइट टिकट भी देगी. इसके बाद अनुपमा काम के लिए अमेरिका चली जाएंगी. अमेरिका जाते समय उसकी मुलाकात एक नए आदमी से होगी जो उसका सहारा बनेगा. वो नये देश में उसकी मदद करेगा. कहा जा रहा है कि वो नये शख्स का किरदार सचिन त्यागी निभाएंगे. वो अनुपमा का साथ देंगे और जिंदगी में आगे बढ़ने में मदद करेगा. हालांकि ये बात साफ नहीं है कि वो उसके साथ आगे बढ़ेगी या अनुज का साथ छोड़ देगी. फिलहाल ये ट्विस्ट जानने के लिए फैंस को इंतजार करना पड़ेगा.

Also Read: Anupama Upcoming Twist: लीप के बाद अनुपमा की कहानी होगी ऐसी! सिर्फ ये शख्स देगा साथ, आएगा 4 बड़े ट्विस्ट

अनुपमा को अनुज ने ठहराया दोषी

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शाह हाउस में वनराज और पूरा परिवार अनुपमा को दोषी मानता है. वनराज अनुपमा पर अपना गुस्सा निकालता है और उसे पनौती कहता है. अनुपमा का बेटा तोशु भी अपनी मां को बुरा-भला कहता है. लीला भी अनुपमा पर आरोप लगाती है. वनराज अनुपमा से कहता है कि वह हमेशा उनकी जिंदगी के पीछे पड़ी रही है. अनुपमा कहती हैं कि उनका दिल कई बार टूटा है और घर में जो कुछ भी होता है उसके लिए हमेशा उन्हें ही दोषी ठहराया जाता है. अनुपमा कहती है कि वो अब सारे रिश्ते इस घर से तोड़ रही है और वो वापस कभी नहीं आएगी. वहीं, कपाड़िया हाउस में छोटी अनु, अनुज से कहती है कि कैसे अनुपमा ने उसे सबसे आखिरी में बचाया. अनुपमा पति अनुज से पूछेगी कि क्या उसे भी लगता है कि उसने छोटी अनु की जान, जान बूझकर खतरे में डाली होगी? इसपर अनुज कहेगा हां.

Also Read: Anupama: रूपाली गांगुली के इस करीबी का हुआ निधन, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- हमारे जीवन में आने…

रूपाली गांगुली के पेट डॉग का निधन

रूपाली गांगुली ने लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि उनके पेट डॉग का निधन हो गया है. रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने पेट डॉग गब्बर के साथ वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो उसके साथ मस्ती करते और उसपर प्यार लुटाते दिख रही है. एक्ट्रेस लिखती है, गब्बर गांगुली… जब तक हम फिर से नहीं मिलते मेरे अनमोल बच्चा… मुझे अपनाने के लिए धन्यवाद. हमारे जीवन में आने के लिए चुनने के लिए धन्यवाद.

Anupama: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में जल्द ही पांच साल का लीप आएगा. इस बात का खुलासा हो गया है. नया प्रोमो देखकर फैंस उत्साहित हो गए है. लीप के बाद शो में नये चेहरे दिखेंगे, जो अलग-अलग किरदार में नजर आएंगे. लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो वनराज शाह ने अनुपमा के लिए शाह परिवार का दरवाजा हमेशा के लिए बंद कर दिया है. वो अनुपमा को घर में आने से रोकता है और उसपर दबाब बनाता है कि वो अपने सारे रिश्ते तोड़ दे. अनुपमा उसकी बातों से काफी दुखी होती है और फैसला करती है कि वो अब वापस मुड़कर कभी नहीं आएगी. वहीं, अनुज भी उसका दिल दुखाता है और उसपर आरोप लगाता है कि वो हर बार शाह परिवार को उसके परिवार से आगे रखती है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि अनुपमा की जिंदगी में नये शख्स की एंट्री होगी.

अनुपमा अब नजर आएगी अमेरिका में

अनुपमा के नये प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा काम के लिए अमेरिका पहुंचती है, लेकिन वह वहां बिल्कुल अकेली होती है. उसका सामान चोरी हो जाता है और उसके पास बहुत कम पैसे बचते है. जिसके बाद अनुपमा को एक रेस्तरां में वेट्रेस का काम मिल जाता है. अनुज भी अमेरिका में है, लेकिन वो अब साथ नहीं हैं. लीप के बाद अनुज और अनुपमा साथ-साथ नहीं रहेंगे. हालांकि दर्शक आगे की कहानी जानने के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं.

अनुपमा की मदद करेगा ये शख्स

लेटेस्ट अपडेट की मानें तो अनुपमा अपनी मां के घर बड़ोदरा में अकेली रहती है. लीप के बाद शो में उनकी मां कांता का निधन बता दिया गया है. वहीं, अनुपमा की बेस्ट फ्रेंड देविका उसका साथ देती है और वो उसे यूएसए में वर्क परमिट और फ्लाइट टिकट भी देगी. इसके बाद अनुपमा काम के लिए अमेरिका चली जाएंगी. अमेरिका जाते समय उसकी मुलाकात एक नए आदमी से होगी जो उसका सहारा बनेगा. वो नये देश में उसकी मदद करेगा. कहा जा रहा है कि वो नये शख्स का किरदार सचिन त्यागी निभाएंगे. वो अनुपमा का साथ देंगे और जिंदगी में आगे बढ़ने में मदद करेगा. हालांकि ये बात साफ नहीं है कि वो उसके साथ आगे बढ़ेगी या अनुज का साथ छोड़ देगी. फिलहाल ये ट्विस्ट जानने के लिए फैंस को इंतजार करना पड़ेगा.

Also Read: Anupama Upcoming Twist: लीप के बाद अनुपमा की कहानी होगी ऐसी! सिर्फ ये शख्स देगा साथ, आएगा 4 बड़े ट्विस्ट

अनुपमा को अनुज ने ठहराया दोषी

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शाह हाउस में वनराज और पूरा परिवार अनुपमा को दोषी मानता है. वनराज अनुपमा पर अपना गुस्सा निकालता है और उसे पनौती कहता है. अनुपमा का बेटा तोशु भी अपनी मां को बुरा-भला कहता है. लीला भी अनुपमा पर आरोप लगाती है. वनराज अनुपमा से कहता है कि वह हमेशा उनकी जिंदगी के पीछे पड़ी रही है. अनुपमा कहती हैं कि उनका दिल कई बार टूटा है और घर में जो कुछ भी होता है उसके लिए हमेशा उन्हें ही दोषी ठहराया जाता है. अनुपमा कहती है कि वो अब सारे रिश्ते इस घर से तोड़ रही है और वो वापस कभी नहीं आएगी. वहीं, कपाड़िया हाउस में छोटी अनु, अनुज से कहती है कि कैसे अनुपमा ने उसे सबसे आखिरी में बचाया. अनुपमा पति अनुज से पूछेगी कि क्या उसे भी लगता है कि उसने छोटी अनु की जान, जान बूझकर खतरे में डाली होगी? इसपर अनुज कहेगा हां.

Also Read: Anupama: रूपाली गांगुली के इस करीबी का हुआ निधन, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- हमारे जीवन में आने…

रूपाली गांगुली के पेट डॉग का निधन

रूपाली गांगुली ने लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि उनके पेट डॉग का निधन हो गया है. रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने पेट डॉग गब्बर के साथ वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो उसके साथ मस्ती करते और उसपर प्यार लुटाते दिख रही है. एक्ट्रेस लिखती है, गब्बर गांगुली… जब तक हम फिर से नहीं मिलते मेरे अनमोल बच्चा… मुझे अपनाने के लिए धन्यवाद. हमारे जीवन में आने के लिए चुनने के लिए धन्यवाद.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें